mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Ability For IBPS RRB Clerk/PO | 06- 08 - 18

Mahendra Guru
Dear Readers,

As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBs VII) for recruitment of Group “A”-Officers (Scale-I, II And III) and Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) and the exam is going to be held in the month of August 2018 and September 2018 for both the posts. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS RRB exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily. 

Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for IBPS RRB 2018 exam.

Q.1-5. Study the information given below to answer these questions. 

(i) There is a family of 5 persons P, Q, R, S and T. 

(ii) They are working as a Nurse, Clerk, Trader, Engineer and Assistant. 

(iii) Q, an unmarried clerk, is the daughter of P. 

(iv) T, an engineer, is the brother of R. 

(v) R is husband of the only married couple in the family. 

(vi) P, an assistant is a father of two sons and an unmarried daughter. 

(vii) Daughter in law of P is a Nurse. 

दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें। 

(I) 5 लोगों का एक परिवार है - P , Q, R , S और T 

(II) वे सभी अलग-अलग स्थानों पर कार्यरत हैं जैसे - नर्स , क्लर्क , ट्रेडर , इंजीनियर और असिसटेंट। 

(III) Q एक अविवाहित क्लर्क है और P की बेटी है। 

(IV) T , एक इंजीनियर है और R का भाई है। 

(V) पति है इकलौते शादी शुदा जोड़े का , परिवार में। 

(VI) P एक असिसटेंट है , वह दो बेटे और एक अविवाहित बेटी का पिता है। 

(VII) P की बहू नर्स है। 

Q.1. Which of the following is a group of female members in the family? 

(1) Q and S

(2) S and T

(3) P, R and T 

(4) Q and R

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन सा महिला सदस्यों का समूह है। 

(1) Q और S

(2) S और T

(3) P, R और T 

(4) Q और R

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2. Which of the following is the married couple? 

(1) P and Q

(2) R and S

(3) P and S 

(4) Q and S

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन विवाहित जेाड़ा है। 

(1) P और Q

(2) R और S

(3) P और S 

(4) Q और S

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3. Which of the following is a group of male members? 

(1) P, Q and R

(2) Q and S

(3) P, R and T 

(4) P, R and S

(5) None of these 

निम्नलिखित में से कौन सा पुरूष सदस्यों का समूह है। 

(1) P, Q और R

(2) Q और S

(3) P, R और T 

(4) P, R और S

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4. Who is the nurse in the family? 

(1) P

(2) Q

(3) R 

(4) S

(5) None of these 

परिवार में नर्स कौन है। 

(1) P

(2) Q

(3) R 

(4) S

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5. Who is the trader in the family? 

(1) P

(2) Q

(3) R 

(4) S

(5) None of these 

परिवार में ट्रेडर कौन है?

(1) P

(2) Q

(3) R 

(4) S

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6-10. Read the following information carefully and answer the questions given below. 

Six executives of a distinguished paint enterprise - Mr. Ahuja, Mr. Bhatia, Mr. Chawla, Mr. Dhawan, Mr. Endy and Mr. Ferrara are travelling in four cars to attend a seminar in Delhi. One person is driving each car and there are not more than two persons in any one of the cars. These cars are running one after the other from first to fourth. Mr. Chawla and Ferrara are travelling in different cars. The first and the fourth has only one driver in the car. Mr. Ahuja is driving the car and Mr. Dhawan is the traveler on that car. Mr.Endy is the only person in one of the cars. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये| 

एक प्रतिष्ठित पेंट उद्यम के छह प्रतिनिधि - मि.अहूजा , मि.भाटिया , मि.चावला , मि.धवन , मि.एंडी और मि.फेर्रारा एक सेमिनार में शामिल होने के लिये , चार कारों में , दिल्ली जा रहे हैं। प्रत्येक कार को एक व्यक्ति चला रहा है और किसी भी कार में दो से अधिक व्यक्ति नहीं हैं। ये कारें पहली से लेकर चैथी तक एक के बाद एक चल रही हैं। मि.चावला और मि.फेर्रारा अलग-अलग कारों में चल रहे हैं। पहली और चैथी कार में केवल एक ड्राइवर है। जो कार मि.अहूजा चला रहे हैं , मि.धवन उसमें यात्री हैं। एक कार में मि.एंडी एकमात्र व्यक्ति हैं। 

Q.6. Which of the following people could be travelled in the same car as Mr.Chawla? 

(1) Mr.Ahuja

(2) Mr.Bhatia

(3) Mr.Dhawan 

(4) Mr.Endy

(5) None of these 

निम्नलिखित लोगों में से कौन उसी कार में सफर कर सकता है जिसमें मि.चावला हैं? 

(1) मि.अहूजा

(2) मि.भाटिया

(3) मि.धवन 

(4) मि.एंडी

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7. If the third car contains Mr.Ahuja and Mr.Dhawan, which of the following must be true? 

(1) Mr.Endy is in the first car 

(2) Mr.Chawla is in the fourth car 

(3) Mr.Ferrara is in the second car 

(4) Mr.Bhatia is in the second car 

(5) None of these 

यदि तीसरी कार में मि.अहूजा और मि.धवन हैं , तो निम्न में से कौन सा सत्य होना चाहिए|

(1) मि.एंडी पहली कार में है 

(2) मि.चावला चैथी कार में हैं 

(3) मि.फेर्रारा दूसरी कार में है 

(4) मि.भाटिया दूसरी कार में हैं 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8. If Mr.Chawla and Mr.Bhatia are not in the same car, which of the following people could be in the first car? 

(1) Mr.Ahuja

(2) Mr.Bhatia

(3) Mr.Ferrara 

(4) Mr.Dhawan

(5) None of these 

यदि मि.चावला और मि.भाटिया एक ही कार में नहीं हैं , तो निम्न लोगों में से कौन पहली कार में हो सकता है। 

(1) मि.अहूजा

(2) मि.भाटिया

(3) मि.फेर्रारा 

(4) मि.धवन

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9. If Mr.Ferrara and Mr.Bhatia are not in the same car, which of the following people could be in the first car? 

(1) Mr.Ahuja

(2) Mr.Bhatia

(3) Mr.Chawla 

(4) Mr.Ferrara

(5) None of these 

यदि मि.फेर्रारा और मि.भाटिया एक ही कार में नहीं है तो निम्न लोगों में से कौन पहली कार में हो सकता है। 

(1) मि.अहूजा

(2) मि.भाटिया

(3) मि.चावला 

(4) मि.फेर्रारा

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10. If the third car contains Mr.Bhatia and Mr.Chawla, which of the following is definitely true? 

(1) Mr.Ahuja in car 4 

(2) Mr.Bhatia in car 4 or car 2 

(3) Mr.Chawla in car 2 or car 4 

(4) Mr.Ferrara in car 1 or car 4. 

(5) None of these 

यदि तीसरी कार में मि.भाटिया और मि.चावला हैं , तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है- 

(1) मि.अहूजा कार 4 में 

(2) मि.भाटिया कार 4 या कार 2 में 

(3) मि.चावला कार 2 या कार 4 में 

(4) मि.फेर्रारा कार 1 या कार 4 में 

(5) इनमें से कोई नहीं 

ANSWERS

Q.1-5. 



Q.1.(1) 

Q.2.(2) 

Q.3.(3) 

Q.4.(4) 

Q.5.(3) 

Q.6-10. Executives are:/ प्रतिनिधि इस प्रकार हैंः 

A(Ahuja), B(Bhatia), (Chawla), D(Dhawan), E(Endy), F(Ferrara), there are four cars (C1, C2, C3, C4). 

aA (आहूजा) , B (भाटिया) , C (चावला) , D (धवन) , E (एंडी) , F (फेरारा) और चार कारें (C1, C2, C3, C4) हैं। 

Cars                     Executives/ कार प्रतिनिधि 

C1                        E or/ या C or/ या F 

C2                        A and/और D/B and/और C or/ या F 

C3                        A and D /B and/और C or/ या F 

C4                        E or/ या C or/ या F 

Q.6.(2) 

Q.7.(4) 

Q.8.(5) 

Q.9.(4) 

Q.10.(4) 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.