Dear Readers,
Current Affairs have been an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. Looking at the importance of current affairs in the examinations, we have come up with a new series that will provide you latest updates of each and every day on real-time basis. All these updates will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with us to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.
1. Former PepsiCo India head D Shivakumar elected as ASCI Chairman
Advertising watchdog ASCI said D Shivakumar, former PepsiCo India head, has been appointed as its chairman.
Shivakumar, who is presently Group Executive President, Corporate Strategy at Aditya Birla Group, was unanimously elected as the Chairman of the Board of ASCI for a period of three years.
पेप्सिको इंडिया के पूर्व प्रमुख डी शिवकुमार एएससीआई के अध्यक्ष बने
विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा कि पेप्सिको इंडिया के पूर्व प्रमुख डी शिवकुमार को उसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
शिवकुमार अभी आदित्य बिरला समूह में समूह कार्यकारी अध्यक्ष (कॉरपोरेट रणनीति) पद पर कार्यरत हैं। उन्हें सर्वसम्मति से तीन साल के लिए एएससीआई बोर्ड का चेयरमैन चुना गया।
2. Former India hockey captain Sardar Singh announces international retirement
Former India hockey captain Sardar Singh announced retirement from International Cricket.
Sardar, 32, made his senior debut for India against Pakistan in 2006 and since then he has been a vital cog in the Indian team's midfield.
He made over 350 international appearances for India and captained the national team for eight years, from 2008 to 2016, before handing the responsibility to PR Sreejesh.
करिश्माई कप्तान सरदार ने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास लिया
पूर्व भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की।
सरदार ने भारत के लिये सीनियर टीम में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में किया था और इसके बाद से वह टीम की मध्यपंक्ति में अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।
बत्तीस वर्ष के इस खिलाड़ी ने देश के लिये 350 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 2008 से लेकर 2016 तक आठ वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी संभाली। इसके बाद टीम की कमान पी आर श्रीजेश को सौंप दी गयी।
3. Afghanistan's DABS ties up with Tata Power
The Afghanistan government has brought on board India's utility major Tata Power for distribution, transmission and generation of power in the war-ravaged South-Asian country.
The Afghanistan government-run power distribution firm, Da Afghanistan Bresha Sherkat (DABS), Wednesday signed a memorandum of understanding (MoU) during the second India-Afghanistan International Trade and Investment show.
अफगानिस्तान के डीएबीएस ने टाटा पावर के साथ किया करार
अफगानिस्तान सरकार ने अपने यहां बिजली उत्पादन, वितरण और संचरण के लिए भारत की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर से हाथ मिलाया है।
अफगानिस्तान की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘दा अफगानिस्तान ब्रेशा शेरकट (डीएबीएस)’ ने दूसरे भारत-अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश शो के दौरान बुधवार को इससे संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
4. Advani renominated as chairman of Lok Sabha ethics panel
Veteran BJP leader L K Advani has been renominated as the chairman of the Lok Sabha Ethics Committee by Speaker Sumitra Mahajan.
The Committee examines complaints relating to unethical conduct by members of Parliament.
आडवाणी आचार समिति के फिर अध्यक्ष मनोनीत
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
आचार समिति संसद सदस्यों के आचार व्यवहार संबंधी शिकायतों पर विचार करती है।
5. IIT KGP signs MoU with Carleton University, Canada
The IIT Kharagpur has signed an MoU with Carleton University of Canada to support research collaboration, capacity building and other forms of academic partnerships.
आईआईटी खड़गपुर ने कार्लटन विश्वविद्यालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
आईआईटी खड़गपुर ने शोध, क्षमता निर्माण और अन्य अकादमिक साझेदारी में सहयोग के लिए कनाडा के कार्लटन विश्वविद्यालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
6. Cabinet Approves Signing Of Accord Between India, Malta To Boost Tourism
The Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi has approved signing of a memorandum of understanding (MoU) between India and Malta to strengthen cooperation in tourism sector, an official release said.
पर्यटन बढ़ाने के लिए भारत, माल्टा के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंत्रिमंडल की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और माल्टा के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।