1. Padma Bhushan awardee and noted agricultural economist Prof. Vijay Shankar Vyas passed away. He was 87.
पद्मभूषण से सम्मानित, जाने माने आर्थिक विशेषज्ञ प्रो. विजय शंकर व्यास का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे ।
2. ‘Apsara-U’, a higher capacity version of Asia’s first research reactor– ‘Apsara’ has become operational.
एशिया के पहले अनुसंधान रिएक्टर ‘अप्सरा’ का उच्चतर क्षमता वाला संस्करण ‘अप्सरा-यू’ चालू कर दिया गया है।
3. Former India striker Sukalyan Ghosh Dastidar has passed away recently. He was 72.
भारत के पूर्व स्ट्राइकर सुकल्याण घोष दस्तीदार का हाल ही में निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे।
4. India Post Payments Bank (IPPB) has tied up with Financial Software and Systems (FSS) to offer affordable banking services.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने किफायती बैंकिंग सेवाओं की पेशकश के लिए वित्तीय सॉफ्टवेयर और सिस्टम (एफएसएस) के साथ करार किया है।
5. Veteran freedom fighter Goura Chandra Mohapatra passed away. He was 104.
वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी गौड़ चंद्र महापात्र का निधन हो गया। वह 104 वर्ष के थे।
6. Hero MotoCorp has appointed Indian cricket team captain Virat Kohli as its brand ambassador.
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
7. Indian-American scientist, Arul Chinnaiyan has been awarded with the 'Outstanding Investigator Award' for identifying cancer biomarkers.
भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक, अरुल चिन्नैयन को कैंसर बायोमार्कर्स की पहचान के लिये ‘आउटस्टैंडिंग इन्वेस्टीगेटर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
8. A two-day India-UAE Partnership Summit (IUPS) will be held in Dubai from October 30.
दो दिवसीय भारत-यूएई भागीदारी शिखर सम्मेलन (आईयूपीएस) का आयोजन 30 अक्तूबर से दुबई में होगा।