1. President Ram Nath kovind has appointed Justice Ranjan Gogoi as the 46th Chief Justice of India.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को भारत के 46 वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
2. Veteran film writer Brij Katyal died. He was 86.
दिग्गज फिल्म लेखक बृज कात्याल का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
3. Award winning children's writer Ramendra Kumar was honoured at the 36th International Board on Books for Young People (IBBY) Congress in Athens.
कई पुरस्कार से सम्मानित बाल साहित्य के अग्रणी लेखक रामेन्द्र कुमार को एथेंस में 36वें इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपुल (आईबीबीवाई) के महासम्मेलन में सम्मानित किया गया।
4. Mukhtar Abbas Naqvi has launched the country's first "National Scholarship Portal Mobile App" (NSP Mobile App).
मुख्तार अब्बास नकवी ने देश का पहला नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप (एनएसपी मोबाइल ऐप) लांच किया।
5. Mumbai-based artist, Mehlli Gobhai has passed away recently. He was 87.
मुंबई स्थित कलाकार मेहल्ली गोभाई का हाल ही में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
6. Former England Captain Paul Collingwood has announced his retirement from international cricket.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
7. Former CPI (M) MP Dinesh Chandra Joarder passed away. He was 91.
माकपा के पूर्व सांसद दिनेश चंद्र जोआरदार का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।
8. US President Donald Trump has nominated Indian-American Bimal Patel as an Assistant Secretary of the Treasury for Financial Institutions.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी बिमल पटेल को वित्त मंत्रालय में वित्तीय संस्थाओं के सहायक मंत्री पद के लिए नामित किया है।
9. India’s 102 year-old athlete Man Kaur has won a gold medal at the World Masters Athletics Championships in Malaga, Spain.
भारत की 102 वर्षीय महिला एथलीट मन कौर ने स्पेन के मालागा में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
10. The Union Cabinet approved a new umbrella scheme ‘Pradhan Mantri Annadata Aay SanraksHan Abhiyan’ (PM-AASHA).
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई समग्र योजना ‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ (पीएम-आशा) को मंजूरी प्रदान की।
11. Sixteen year old Udhayveer Singh has won an individual Gold Medal in the Junior Men's 25 metre pistol event in the World Shooting Championships in Changwon, South Korea.
सोलह वर्षीय उदयवीर सिंह ने दक्षिण कोरिया में विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरूषों की 25 मीटर जूनियर व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।