mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 19- 09 - 18

Mahendra Guru


1. Three state-owned banks -- Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank will be merged together. With this merger, country's third largest bank will come into existence. 

सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों -- बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय किया जायेगा। इनके विलय से देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आयेगा। 

2. India and Malta signed the three MoUs for collaboration between the foreign services institutes and cooperation in maritime and tourism. 

भारत और माल्टा ने विदेश सेवा संस्थानों के बीच तालमेल तथा समुद्र और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किया। 

3. Former foreign secretary S Jaishankar has joined the board of a top American advocacy group- US India Strategic and Partnership Forum (USISPF). Jaishankar is currently president of Global Corporate Affairs for the Tata Group. 

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के एक शीर्ष एडवोकेसी ग्रुप-यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक ऐंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के बोर्ड में शामिल हुए हैं। जयशंकर वर्तमान में टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष हैं। 

4. Bollywood stars Varun Dhawan and Anushka Sharma have been signed as the ambassadors of Skill India Mission, chaired by Prime Minister Narendra Modi. 

बॉलीवुड कलाकार वरूण धवन और अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कौशल भारत अभियान के दूत बने। 

5. Telecom operator Vodafone Idea Limited will merge Aditya Birla Telecom Ltd (ABTL). Aditya Birla Telecom Ltd holds 11.15 percent stake in telecom infrastructure firm Indus Towers, with it. 

दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन इंडिया लिमिटेड आदित्य बिड़ला टेलीकॉम लिमिटेड का अपने में विलय करेगी। आदित्य बिड़ला टेलिकॉम लिमिटेड की दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी इंड्स टावर्स में 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

6. India's young paddlers Payas Jain and Vishwa Deenadayalan paired up to clinch the bronze medal in the Cadet Boys' team category in the Croatia Junior and Cadet Open. 

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी पयास जैन और विश्वा दीनदयाल की टीम ने जूनियर एवं कैडेट ओपन चैम्पियनशिप में बालकों की टीम स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। 

7. Sakshi Malik has won the Silver medal at the Medved International Wrestling tournament at Minsk, Belarus. 

साक्षी मलिक ने बेलारूस के मिन्स्क में मेदवेद इंटरनेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। 

8. Prashant Kumar has taken charge as the Chief Financial Officer (CFO) of State Bank of India (SBI). 

प्रशांत कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्यभार संभाला है। 

9. Leading online payment service provider PayU has received RBI’s approval to operate as NBFC. 

अग्रणी ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेयू को एनबीएफसी के रूप में काम करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली है। 

10. Piyush Goyal has inaugurated the ‘first ever’ India Tourism Mart (ITM 2018) in New Delhi. 

पीयूष गोयल ने पहले भारत पर्यटन मार्ट (आईटीएम 2018) का नई दिल्ली में उद्घाटन किया है। 

11. Jitendra Singh inaugurated the All India Pension Adalat in New Delhi. 

जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में ऑल इंडिया पेंशन अदालत का उद्घाटन किया। 

12. German insurance giant Allianz became the latest Olympic Games sponsorship partner, signing a 10-year deal with the International Olympic Committee (IOC). 

जर्मनी की बड़ी बीमा कंपनी एलियांज ने ओलंपिक खेलों के प्रायोजक के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ 10 साल का करार किया।

Download PDF

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.