1. Agricultural scientist M.S. Swaminathan will be awarded the first World Agriculture Prize instituted by the Indian Council of Food and Agriculture (ICFA).
कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए) द्वारा संस्थापित प्रथम विश्व कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
2. Haryana's Nishtha Dudeja has won Miss Deaf Asia 2018 title.
हरियाणा की निष्ठा डुडेजा ने मिस डेफ एशिया 2018 खिताब जीता है।
3. Malayalam author Benyamin has bagged the inaugural JCB Prize for literature for his book 'Jasmine Days', which explores the lives of South Asians in the Middle East.
साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला पहला जेसीबी पुरस्कार मलयाली लेखक बेन्यामिन को उनकी किताब ‘जैस्मिन डेज़’ के लिए मिला है जो पश्चिम एशिया में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों की जिंदगी पर आधारित है।
4. The Australian Academy of Technology and Engineering has elected Kiran Mazumdar-Shaw as its first female Foreign Fellow.
ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ने किरण मजूमदार-शॉ को अपनी पहली महिला विदेशी फेलो चुना है।
5. Bihar Chief Minister Nitish Kumar inaugurated the 49th anniversary celebrations of the Vishwa Shanti Stupa built on Ratnagiri hills at Rajgir of Nalanda district.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला स्थित रत्नागिरी पर्वत पर विश्व शांति स्तूप के 49वें वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया।
6. Manipuri dance doyen Rajkumar Singhajit Singh, Bangladeshi cultural organisation Chhayanaut and sculptor Ram Vanji Sutar have been selected for the prestigious Tagore Award for the year 2014, 2015 and 2016, respectively.
सांस्कृतिक सौहार्द के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2014, 2015 और 2016 का टैगोर पुरस्कार क्रमश: मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य गुरू राजकुमार सिंघजीत सिंह, बांग्लादेश के सांस्कृतिक संगठन छायानौत और प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वन्जी सुतार को दिया जाएगा।
7. First trilateral meeting between India, Afghanistan and Iran of the Coordination Council of the Chabahar Agreement took place in Tehran.
भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच चाबहार समझौते की समन्वय परिषद की पहली त्रिपक्षीय बैठक तेहरान में हुई है।
8. NATO's military exercise 'Trident Juncture 18' has been started in Norway.
नाटो का सैन्य अभ्यास ‘ट्रिडेंट जंक्चर 18' नॉर्वे में शुरू हुआ है।
9. West Indies all-rounder Dwayne Bravo has announced his retirement from international cricket.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा की है।
10. According to International Air Transport Association (IATA), India will become the world's third largest aviation market around 2024.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार, भारत 2024 के आसपास विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा।
11. “To Kill a Mockingbird” is voted America’s best-loved novel by readers nationwide.
“टू किल अ मोकिंगबर्ड” "को देश भर में पाठकों द्वारा अमेरिका के बेस्ट-लव्ड उपन्यास के रूप में वोट दिया गया है।
12. Punjab government has banned the sale of glyphosate (herbicide) which is extensively used in the State to control a wide variety of weeds in almost all the crops.
पंजाब सरकार ने ग्लाइफोसेट (शाकनाशक) की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका प्रयोग राज्य में लगभग सभी फसलों में विभिन्न प्रकार के खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
13. Supreme Court banned the sale and registration of motor vehicles conforming to the emission standard Bharat Stage-IV in the entire country from April 1, 2020.
सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल, 2020 से पूरे देश में उत्सर्जन मानक भारत चरण-4 के अनुरूप मोटर वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया।