1. Reserve Bank of India (RBI) had approved the re-appointment of Aditya Puri as managing director of the bank for another two years.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने और दो साल के लिए उसके प्रबंध निदेशक के रूप में आदित्य पुरी की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी है।
2. National Securities Depository Ltd (NSDL) Payments Bank has commenced operations as a payments bank.
नेशनल सेक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) पेमेंट बैंक ने भुगतान बैंक के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।
3. India and Japan signed a USD 75 billion bilateral currency swap agreement.
भारत और जापान ने आपस में 75 अरब डालर के बराबर विदेशी मुद्रा की अदला-बदली की व्यवस्था का करार किया है।
4. Railway Board Chairman, Ashwani Lohani inaugurated the India's first engine-less semi-high speed train - "Train 18" made by the Integral Coach Factory (ICF) at the cost of 100 crore.
इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा सौ करोड़ रूपये की लागत से तैयार देश की पहली इंजन-रहित ट्रेन ‘ट्रेन 18’ का रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने अनावरण किया।
5. Justice Ajjikuttira Somaiah Bopanna was sworn in as Chief Justice of Gauhati High Court.
न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना को राजभवन में गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलायी गई।
6. Harsimrat Kaur Badal has inaugurated Gujarat’s first Mega Food Park in Surat.
हरसिमरत कौर बादल ने सूरत में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है।
7. India and Pakistan were declared as the joint winners of the Asian Champions Trophy at Muscat in Oman.
भारत और पाकिस्तान को ओमान के मस्कट में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता के रूप में घोषित किया गया।
8. Vigilance Awareness Week is being observed from 29th October to 3rd November to achieve corruption free society.
भ्रष्टाचार मुक्त समाज करने के लिए 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
9. Michael D Higgins has been re-elected President of Ireland.
माइकल डी हिगिंस को पुनः आयरलैंड का राष्ट्रपति चुना गया है।
10. Arunachal Pradesh Government and British Council have signed an MOU to build educational cooperation.
अरुणाचल प्रदेश सरकार और ब्रिटिश काउंसिल ने शैक्षिक सहयोग के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।