1. India's oldest villupaattu artist Poongani has passed away recently. She was 84.
भारत की सबसे पुरानी विल्लुपाट्ट कलाकार पून्गानी का हाल ही में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थी।
2. Reserve Bank has initiated setting up a digital Public Credit Registry.
रिजर्व बैंक ने एक डिजिटल 'पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री' बनाने की शुरूआत कर दी है।
3. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has announced that a vigilance academy will be set up in Bhubaneswar.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि भुवनेश्वर में एक सतर्कता अकादमी की स्थापना की जाएगी।
4. India defeated Nepal by 1-0 in the third-place playoff to win the bronze medal in the 2018 SAFF U-15 Championship.
भारत ने तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में नेपाल को 1 . 0 से हराकर सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया ।
5. Two day National Seminar on Entrepreneurship and Business Development in Ayurveda was inaugurated at New Delhi.
आयुर्वेद में उद्यमिता और व्यापार विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया।
6. P. S. Rajeshwar took charge as the 12th Chief of Integrated Defence Staff.
पी. एस. राजेश्वर ने इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख के 12 वें रूप में कार्यभार संभाला हैं।
7. Delhi chief minister Arvind Kejriwal formally launched the volunteer's mobile medical service by flagging off a mobile medical van at his residence.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वालंटीयर्स मोबाइल मेडिकल सेवा की औपचारिक तौर पर शुरूआत करते हुए अपने आवास से एक मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखायी।
8. India will participate in China's first international import expo in Shanghai.
भारत, शंघाई में होने वाली चीन की पहली अंतरराष्ट्रीय आयात प्रदर्शनी में भाग लेगा।