1. Prime Minister Narendra Modi will pay a two-day visit to Singapore beginning November 14 to attend the East Asia Summit.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर से सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और वह इस दौरान पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे।
2. The Union cabinet approved setting up of Central Tribal University in Andhra Pradesh.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आन्ध्र प्रदेश में एक केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी।
3. The Government approved signing of a pact with Italy for facilitating customised training programmes on labour and employment.
सरकार ने श्रम और रोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये भारत और इटली के बीच समझौते को मंजूरी दी।
4. According to a report by research firm Canalys, India has overtaken the US to become the second largest smartphone market in the July-September 2018 quarter.
शोध कंपनी कैनालिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है।
5. Researchers at the Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee, have developed fluorescent carbon nanodots for simultaneous detection and destruction of cancer cells.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रूड़की के शोधार्थियों ने कैंसर कोशिकाओं की पहचान करने और उन्हें उसी क्षण नष्ट करने के लिए ‘‘फ्लूरोसेंट कार्बन नैनोडॉट्स’’ विकसित किया है।
6. India's teenage shooting sensation Saurabh Chaudhary continued his incredible run by claiming his fourth individual gold medal in as many months with a top finish in the 10m air pistol junior men's event of the Asian Airgun Championship.
भारत के युवा निशानेबाज सौरव चौधरी ने अपनी शानदार फार्म बरकरार रखते हुए एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया।
7. According to Moody’s Investors services, the Indian economic growth rate will be 7.4 percent in 2018, while it is likely to be 7.3 percent in 2019.
मुडीज इंवेस्टर्स सर्विसेस के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018 में 7.4 प्रतिशत रहेगी जबकि 2019 में इसके 7.3 प्रतिशत रहने की संभावना है।
8. Arunima Sinha, the Indian mountaineer who became the world's first woman amputee to climb Mount Everest in 2013, has been awarded an honorary doctorate by a prestigious UK university for her inspirational achievements.
वर्ष 2013 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय दिव्यांग अरुणिमा सिन्हा को उनकी प्रेरक उपलब्धियों के लिए ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है।
9. US Attorney General Jeff Sessions has resigned from his post.
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
10. India has been elected as a member of the International Telecommunications Union Council (ITU) for another 4-year term - from 2019 to 2022.
भारत को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ परिषद (आईटीयू) का सदस्य चुन लिया गया है। यह सदस्यता 2019 से 2022 तक के लिये होगी।