1. The Bank for International Settlements (BIS) has appointed Siddharth Tiwari as the Chief Representative for Asia and the Pacific.
बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेंटलमेंट (बीआईएस) ने सिद्धार्थ तिवारी को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
2. Six eminent professors have been awarded the Infosys Prize 2018 across different categories of science and research. Navakanta Bhat, Kavita Singh, Roop Mallik, Nalini Anantharaman, S.K. Satheesh and Sendhil Mullainathan are the six winners.
विज्ञान एवं अनुसंधान के विभिन्न वर्गों में छह प्रख्यात प्रोफेसर ‘इन्फोसिस पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किए गए। नवकांत भट, कविता सिंह, रूप मलिक, नलिनी अनंतरमण, एस.के. सतीश और सेंधिल मुल्लैनाथन छह विजेता हैं।
3. Union minister Narendra Singh Tomar has been given the additional charge of the ministry of parliamentary affairs and DV Sadananda Gowda that of the ministry of chemicals and fertilisers.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को संसदीय कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं डी वी सदानंद गौड़ा अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे।
4. INS Rana has arrived at the port of Surabaya to participate in the Indian Navy – Indonesian Navy Bilateral Exercise ‘Samudra Shakti’.
आईएनएस राणा भारतीय नौसेना-इंडोनेशियाई नौसेना के द्विपक्षीय अभ्यास 'समुद्र शक्ति' में भाग लेने के लिए सुराबाया बंदरगाह पर पहुंचा हैं।
5. The Indian unit of China's largest bank, the Industrial and Commercial Bank of China has set up $200 million fund for investing in the promising Indian micro, small and medium enterprises and ventures.
चीन के सबसे बड़े बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक आफ चाइना (आईसीबीसी) की भारतीय इकाई ने 20 करोड़ डॉलर का कोष बनाया है। बैंक इस कोष के जरिये भारत के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) में निवेश करेगा।
6. Eminent Odia singer Chitta Jena passed away. He was 76.
प्रख्यात ओड़िया गायक चित्त जेना का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
7. 17th ASEAN Economic Community (AEC) Council Meeting was held in Singapore.
17 वीं आसियान इकोनॉमिक कम्युनिटी (एईसी) काउंसिल की बैठक सिंगापुर में आयोजित हुई ।
8. 33rd edition of the ASEAN Summit has been started in Singapore.
33वां आसियान शिखर सम्मेलन सिंगापुर में शुरू हुआ है।
9. Annual meeting of World Economic Forum’s (WEF) Global Future Councils was held in Dubai.
विश्व आर्थिक मंच (डब्लूडीएफ) की ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल की वार्षिक बैठक दुबई में आयोजित हुई।
10. American comic book writer and former chief of Marvel Comics Stan Lee has passed away recently. He was 95.
अमेरिकी कॉमिक बुक राइटर और मार्वल कॉमिक्स के पूर्व चीफ स्टेन ली का हाल ही में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे ।
11. Global Cooling Innovation Summit was held in New Delhi.
‘ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन’ शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ है।
12. Abu Dhabi National Oil Company (ADNOC) has signed a MoU with the Indian Strategic Petroleum Reserves Ltd. (ISPRL) to explore the possibility of storing ADNOC crude oil at ISPRL’s underground oil storage facility at Padur in Karnataka.
अबू धाबी राष्ट्रीय तेल कंपनी (एडीएनओसी) ने कर्नाटक के पादुर में आईएसपीआरएल के भूमिगत तेल भंडारण सुविधा में एडीएनओसी कच्चे तेल के भंडारण की संभावना का पता लगाने के लिए भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडार लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।