mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 19- 11 - 18

Mahendra Guru
1. NITI Aayog has constituted the ‘Himalayan State Regional Council' to ensure sustainable development of the Himalayan region. It will be headed by V K Saraswat. 

नीति आयोग ने हिमालयी क्षेत्र के सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए 'हिमालयन स्टेट रीजनल काउंसिल' का गठन किया है। वी के सारस्वत इस परिषद् का अध्यक्ष होंगे। 

2. Jitendra Singh has inaugurated fourth International Congress on Gerontology and Geriatric Medicine in New Delhi. 

जितेन्‍द्र सिंह ने नई दिल्ली में जराविज्ञान और बुजर्गों की औषधि पर चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय कांग्रेस का उद्घाटन किया। 

3. Asian Development Bank (ADB) and the Centre have signed a $100 Million loan agreement to support lending by India Infrastructure Finance Company Ltd (IIFCL). 

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और केंद्र ने भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) द्वारा ऋण देने में सहायता के लिए $100 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

4. 9th Session of the India-Kyrgyzstan Inter-Governmental Commission on Trade, Economic, Scientific and Technological Cooperation (IK-IGC) was held in New Delhi. 

व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय सहयोग (आईके-आईजीसी) पर भारत-किर्गिस्तान अंतर-सरकारी आयोग का 9 वां अधिवेशन नई दिल्ली में आयोजित हुआ। 

5. 26th Conference of Central and State Organizations (COCSSO) held at Dharamshala, Himachal Pradesh. 

केन्द्रीय एवं राज्य स्‍तरीय सांख्यिकीय संगठनों के सम्मेलन (सीओसीएसएसओ) का 26वां संस्करण हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित हुआ। 

6. Government of India and Asian Development Bank (ADB) have Signed $ 169 Million Loan agreement to Provide Water and Sanitation Services in Tamil Nadu. 

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने तमिलनाडु में जल एवं स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने के लिए 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

7. Government of India and Asian Development Bank (ADB) have Signed $105 Million Loan agreement to Support Hydropower Transmission in Himachal Pradesh. 

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हिमाचल प्रदेश में पनबिजली पारेषण के समर्थन के लिए $105 मिलियन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

8. Karnataka Bank has opened its first-ever digital branch in the country in Bengaluru. 

कर्नाटक बैंक ने देश में अपनी पहली डिजिटल शाखा बेंगलुरू में खोली है। 

9. India-Taiwan SME Development Forum was held at Taipei. 

भारत-ताइवान एसएमई विकास फोरम ताइपे में आयोजित किया गया। 

10. Australia's John Hastings has announced his retirement from all forms of cricket. 

ऑस्ट्रेलिया के जॉन हैस्टिंग्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने सन्यांस की घोषणा की। 

11. “Qaumi Ekta Week” will be observed all over the country, from 19th to 25th November, 2018. 

पूरे देश में 19-25 नवम्बर 2018तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.