1. United Nations Security Council (UNSC) has unanimously agreed to lift sanctions against Eritrea after nine years.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने सर्वसम्मति से नौ वर्ष बाद इरीट्रिया के खिलाफ प्रतिबंध हटाने पर सहमति दी है।
2. A renowned Hindi writer and journalist Himanshu Joshi died. He was 83.
हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार और पत्रकार हिमांशु जोशी का निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
3. Vijay Kumar Dev has been appointed as the new Chief Secretary of Delhi.
विजय कुमार देव को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ।
4. Jaipur based Dr. Anupama Soni has won the Mrs Asia International (All Nations title) title.
जयपुर की डा. अनुपमा सोनी ने मिसेज एशिया इंटरनेशनल (आल नेशंस टाइटिल) खिताब जीता।
5. Former India hockey player Sandeep Michael has passed away. He was 33.
भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप माइकल का निधन हो गया। वह 33 वर्ष के थे।
6. 19th edition of the prestigious Laureus World Sports Awards will be held in Monaco.
प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार का 19 वां संस्करण मोनाको में आयोजित किया जाएगा।
7. Government has decided to set up a Domestic Gold Council in India.
सरकार ने भारत में डोमेस्टिक गोल्ड काउंसिल की स्थापना का फैसला किया है।
8. Second edition of the India-UAE Strategic Conclave will be held in Abu Dhabi.
भारत-यूएई रणनीतिक कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण अबु धाबी में आयोजित किया जाएगा।
9. Former trap world champion Manavjit Singh Sandhu and Rajeshwari Kumari, representing Punjab, won the Mixed Team Trap competition at the 62nd National Shooting Championship.
पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह संधू और राजेश्वरी कुमारी की जोड़ी ने 62वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
10. Drug maker Lupin has launched a computer programme i.e. a chatbot named 'ANYA’, specially designed to provide medically verified information for health-related queries.
दवा कंपनी ल्यूपिन ने स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों का जवाब देने के लिये एक कंप्यूटर प्रोग्राम यानी चैट बोट 'अन्य' पेश किया। यह प्रोग्राम लोगों को चिकित्सकीय रूप से सत्यापित जानकारी देगा।