mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 03- 12 - 18

Mahendra Guru
Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 03- 12 - 18
Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.


Q.1 Which of the following statements is/are true about the Saving Bank Account? 

(1) The rate of interest on saving accounts is still prescribed by the Reserve Bank of India. 

(2) The minimum reserves to be maintained in the Savings Bank Account is prescribed by the Reserve Bank of India. 

(3) Reserve Bank of India has also permitted the bank to open Saving Bank Accounts in the name of state government departments/bodies/agencies in respect of grants/subsidies released for implementation of various state sponsored programmes/schemes. 

(4) Both 1 and 3 

(5) Both 2 and 3 

Q.1 निम्न में से कौन सा कथन बचत बैंक खाते के बारे में सत्य है/हैं ? 

(1) बचत खाते पर ब्याज दर अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा निर्धारित की जाती है। 

(2) बचत बैंक खाते में निम्नतम बाकी बनाये रखना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है। 

(3) विभिन्न राज्यों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों/योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये सरकार के विभिन्न विभागों/ निकायों/अभिकरणों द्वारा जारी अनुदान/सब्सिडी के लिये भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को बचत खाता खोलने की अनुमति प्रदान की है। 

(4) 1 और 3 

(5) 2 और 3 

Q.2 The Reserve Bank is empowered to increase the rate of statutory cash reserves from ________ of the net liabilities. 

(1) 3% upto 20% 

(2) 3% up to 30% 

(3) 3% up to 40% 

(4) 3% up to 50% 

(5) None of these 

Q.2 रिजर्व बैंक को सावधि नकद भंडारों की दर को --------- बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है। 

(1) 3% से 20% तक 

(2) 3% से 30% तक 

(3) 3% से 40% तक 

(4) 3% से 50% तक 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 Which among the following is/are negotiable instrument? 

(1) Promissory note 

(2) Bill of exchange 

(3) Cheque 

(4) 1, 2 and 3 

(5) None of these 

Q.3 निम्न में से कौन सा परक्राम्य लिखत (पत्र) है/हैं ? 

(1) वचन पत्र 

(2) विनिमय पत्र 

(3) चेक 

(4) 1, 2 और 3 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4 Which among the following is not a Development Bank? 

(1) IDBI 

(2) IFCI 

(3) ICICI Ltd. 

(4) IOB 

(5) None of these 

Q.4 निम्न में से कौन सा विकास बैंक नहीं है ? 

(1) आई.डी.बी.आई. 

(2) आई.एफ.सी.आई. 

(3) आई.सी.आई.सी.आई लि. 

(4) आई.ओ.बी. 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5 Which among the following statements is/are true about special crossing on cheques? 

(1) Drawing of two Parallel lines on the face of the cheque is not essential in case of special crossing. 

(2) The name of banker must be written. 

(3) The special crossing on the cheque is a direction to the paying banker to honour the cheque only when it is presented through the bank mentioned in the crossing and no other bank. 

(4) Both 1 and 3 

(5) All 1, 2 and 3 

Q.5 निम्न में से कौन सा कथन चेक पर विशेष रेखांकन के बारें में सत्य है/हैं ? 

(1) दो समानान्तर रेखाओं का चेक के ऊपर खींचना विशेष रेखांकन में जरूरी नहीं है। 

(2) बैंकर का नाम अवश्य लिखा होना चाहिए। 

(3) चेक पर विशेष रेखांकन अदाकर्ता बैंकर को आदर करने का निर्देश है परन्तु इसे रेखांकन में निर्दिष्ट बैंक को ही प्रस्तुत करना होता है किसी अन्य बैंक को नहीं। 

(4) 1 और 3 

(5) सभी 1, 2 और 3 

Q.6 Which of the following statement is true about the lead bank function? 

(1) Surveying the resources and potential for banking development in its district. 

(2) Surveying the number of industrial and commercial units and other establishments and firms which do not have a banking account. 

(3) Surveying the facilities for the stocking of fertilisers and other agriculture inputs and the repairing and servicing of equipment. 

(4) All of these 

(5) None of these 

Q.6 निम्न में से कौन सा कथन अग्रणी बैंक के बारें में सत्य है/हैं ? 

(1) अपने जिले में बैंकिंग विकास के लिये स्रोत और सम्भावनाओं का सर्वेक्षण करना। 

(2) ऐसे औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों या अन्य प्रतिष्ठानों अथवा फर्मों की संख्या के बारे में सर्वेक्षण करना जिनका बैंक में खाता नहीं है। 

(3) उर्वरक व अन्य कृषि आगामों के भंडारण तथा कृषि उपकरणों की मरम्मत सुविधाओं का सर्वेक्षण करना। 

(4) ये सभी 

(5) इनमे से कोई नहीं 

Q.7 Which among the following is/are true about the exchange rate ? 

(1) The exchange rate is the exchange of commodity. 

(2) An exchange rate between two currencies is the rate at which one currency will exchange for another. 

(3) An exchange rate refer to an exchange that is quoted and traded today. 

(4) Both 2 and 3 

(5) None of these 

Q.7 निम्न में से कौन सा कथन विनिमय दर के संबंध में सत्य है ? 

(1) विनिमय दर वस्तुओं का विनिमय है। 

(2) दो मुद्राओं के बीच विनिमय दर वह दर है जिस पर एक मुद्रा का दूसरे मुद्रा से विनिमय किया जायेगा। 

(3) विनिमय दर का संबंध ऐसे विनिमय से है जिस पर आज के दिन व्यवसाय किया गया है। 

(4) दोनों 2 और 3 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 Which among the following regulates Mutual Funds in India ? 

(1) RBI 

(2) SEBI 

(3) nabard 

(4) Union Finance Ministry 

(5) None of these 

Q.8 भारत में म्युचुअल फण्ड का विनियमन निम्न में से कौन करता है ? 

(1) आर.बी.आई. 

(2) सेबी 

(3) नाबाड 

(4) केंद्रीय वित्त मंत्रालय 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 Which among the following statements is/are true about the changes in small saving deposits schemes in Post Office? 

(1) The Post Office saving accounts has risen to four percent interest from 3.5 percent. 

(2) The National Saving Scheme with 10-years maturity has been introduced. 

(3) The Kisan Vikas Patras has been discontinued. 

(4) All of these 

(5) None of these 

Q.9 निम्न में से कौन सा कथन डाक घर में लघु बचत जमा योजना में परिवर्तन के बारे में सत्य है/हैं ? 

(1) डाक घर बचत खाते में ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दी गई है। 

(2) राष्ट्रीय बचत योजना 10 वर्ष की परिपक्वता के साथ प्रारम्भ की गई है। 

(3) किसान विकास पत्र अब बन्द कर दिया गया है। 

(4) ये सभी 

(5) इनमे से कोई नहीं 

Q.10 In which among the following sectors, it has been decided to maintain a 100 percent Foreign Direct Investment? 

(1) Banking 

(2) Insurance 

(3) Aviation 

(4) Pharmaceuticals 

(5) None of these 

Q.10 निम्न में से किस क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 100 प्रतिशत बनाये रखने का निर्णय लिया गया है ? 

(1) बैकिंग 

(2) बीमा 

(3) विमान पत्तन 

(4) फार्मास्यूटिकल 

(5) इनमें से कोई नही 

Answers- 

Q.1 (4) 

Q.2 (5) 

Q.3 (4) 

Q.4 (4) 

Q.5 (5) 

Q.6 (2) 

Q.7 (2) 

Q.8 (2) 

Q.9 (5) 

Q.10 (4)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.