mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 01- 12 - 18

Mahendra Guru
Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 01- 12 - 18
Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.


Q.1 Which of the following statement is true? 

(1) The major difference between the loans and advances granted by banks is, loans may be given for a period more than a year but advances are given for les that a year (for a short time period). 

(2) Loans are given interest free but advances are given in which interest is charged only on the amount withdrawn. 

(3) Loans and advances are one and the same thing. 

(4) Loans are given in lump sun and advances are given in instalments only for more than a year. 

(5) Loans are generally given by specialized as well as by commercial banks but advances are given only by RBI. 

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? 

(1) बैंको द्वारा प्रदत्त ऋण व अग्रिम में प्रमुख अन्तर यह है ऋण 1 वर्ष से अधिक समय के लिए दिया जा सकता है परन्तु अग्रिम 1 वर्ष से कम समय के लिए (लघु अवधि) के लिए दिया जाता है। 

(2) ऋण ब्याज मुक्त दिये जा सकते है, परन्तु अग्रिम पर केवल निकाली गयी राशि पर ब्याज लगाया जाता है। 
(3) ऋण या अग्रिम दोनों एक ही बाते है। 

(4) ऋण एक मुश्त दिये जाते हैं तथा अग्रिम केवल किश्तों में एक वर्ष से अधिक के लिए दिये जाते हैं। 

(5) ऋण सामान्यतः विशिष्ट तथा वाणिज्यिक बैंको द्वारा दिये जाते हैं परन्तु अग्रिम केवल आर.बी.आई. द्वारा दिये जाते हैं। 

Q.2 Which of the following are considered a method of Tax Avoidance? 

(1) Tax Havens 

(2) Transfer Pricing 

(3) Money Laundering 

(4) Both 1 & 3 

(5) All of these 

Q.2 निम्नलिखित में से कौन एक कर बचाव की उपाय माना जाता है ? 

(1) टैक्स हैवेन 

(2) मूल्य हस्तानान्तरण 

(3) धनशोधन 

(4) दोनों 1 और 3 

(5) सभी A,B & C 

Q.3 Which of the following is the correct statement? 

(1) RBI was establish on April 1, 1935 in accordance with the provisions of RBI Act, 1934. 

(2) Cooperative Banks work in accordance with the provisions of Consumer Protection Act. 1986 and Cooperative Societies Act. 

(3) State Bank of India is regulated by Banking Regulation Act 1929. 

(4) RBI and all other commercial banks in India are governed by Banking Regulation Act 1939. 

(5) None of these 

Q.3 निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ? 

(1) आर.बी.आई की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को आर.बी.आई अधिनियम 1935 के प्रावधानों के अनुरूप की गई थी। 

(2) सहकारी बैंक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 तथा सहकारी समिति अधिनियम के अनुसार कार्य करते हैं। 

(3) भारतीय स्टेट बैंक का विनियमन भारतीय बैंकिंग अधिनियम 1929 के द्वारा किया जाता है। 

(4) आर.बी.आई तथा अन्य भारतीय बैंकों का विनियमन भारतीय बैंकिंग अधिनियम 1929 के द्वारा किया जाता है। 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.4 A Saving Bank Deposit Account is one? 

(1) Where checkable deposits and other accounts that can be directly used as cash with withdrawal limits or restrictions. 

(2) Which are not meant for the purpose of earning interests and are used for providing quick and frequent access to feeds through variety of channels. 

(3) Amount are deposited & are withdrawn as per requirement of the customers. 

(4) The deposits in these account can be made only once in a year. 

(5) All of the above 

Q.4 बचत बैंक जमा खाता है ? 

(1) आहरण सीमा या प्रतिबन्धों के साथ चेक योग्य जमाएं तथा अन्य खाते जिन्हें प्रत्यक्ष तौर पर नकदी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। 

(2) जो ब्याज प्राप्त करने के लिए नहीं होते तथा जो तेज एवं त्वरित निधियों को विभिन्न चैनलों के माध्यम से प्रदान करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं। 

(3) ग्राहकों की सुविधा के अनुसार धन जमा तथा निकाला जाता है। 

(4) ऐसे खाते में वर्ष में केवल एक बार जमा होती है। 

(5) उपरोक्त सभी 

Q.5 Which of the following is not a form of electronic Banking (E-Banking) ? 

(1) Phone Banking 

(2) Debit Card 

(3) Cheques and Drafts 

(4) Net Banking 

(5) Automated Teller Machine 

Q.5 निम्न में से कौन इन्टरनेट बैंकिंग का प्रकार नहीं है ? 

(1) फोन बैंकिंग 

(2) डेबिट कार्ड 

(3) चेक तथा जमा 

(4) नेट बैंकिंग 

(5) आटोमेटेड टेलर मशीन 

Q.6 Banks provide overdraft facilities to specific customers holding what type of account in the bank in India only ? 

(1) Saving Account 

(2) Transactional Account 

(3) Tax-exempt Savings Account 

(4) Current Account 

(5) Fixed Deposits 

Q.6 भारत में बैंक विशिष्ट ग्राहकों को अधिविकर्ष की सुविधा केवल किस प्रकार के खातों के लिये प्रदान करता है ? 

(1) बचत खाता 

(2) लेन-देन खाता 

(3) कर मुक्त बचत खाता 

(4) चालू खाता 

(5) सावधि खाता 

Q.7 A scheduled bank must have a paid up capital and reserves of an aggregate value of not less than Rs.- 

(1) 5 Lakh 

(2) 10 Lakh 

(3) 1 crore 

(4) 5 crore 

(5) 10 crore 

Q.7 एक अनुसूचित बैंक के पास संसाधनों का न्यूनतम मूल्य तथा चुकता पूंजी होनी चाहिए--------. 

(1) 5 लाख रू. 

(2) 10 लाख रू. 

(3) 1 करोड़ रू. 

(4) 5 करोड़ रू. 

(5) 10 करोड़ रू. 

Q.8 What can be termed as a positive feature of Credit Cards in India ? 

(1) Insurance on goods purchased 

(2) Waiver of payment in case of accidental death 

(3) Host baggage insurance 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.8 भारत में क्रेडिट कार्ड की सकारात्मक विशेषता किसे कहा जा सकता है ? 

(1) माल खरीद पर बीमा 

(2) दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में भुगतान में छूट 

(3) पोषक सामान बीमा 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 Which of the following do not form a component of India’s new Economic Diplomacy? 

(1) Trade Promotion 

(2) Investment 

(3) Development Partnership 

(4) Multilateral Economic Diplomacy 

(5) Euro Zone Dept Crisis 

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा भारत की नई आर्थिक कूट नीति का घटक नहीं है ? 

(1) व्यापार संवर्धन 

(2) निवेश 

(3) विकास भागीदारी 

(4) बहुपक्षीय आर्थिक कूटनीति 

(5) यूरोजोन ऋण संकट 

Q.10 Which of the following sectors is looking in for schemes and is licenses planning to avail banking services/ in the near future? 

(1) Telecom Services 

(2) Share Market 

(3) Indian Post Services 

(4) Cooperative Societies 

(5) None of these 

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र निकट भविष्य में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिये संबंधित योजनाओं तथा ऐसी योजनाओं की ओर उन्मुख है तथा लाईसेंस प्राप्त करने की योजना बना रहा है ? 

(1) दूरसंचार सेवाएं 

(2) शेयर मार्केट 

(3) भारतीय डाक सेवा 

(4) सहकारी समितियां 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Answers- 

Q.1 (1) 

Q.2 (4) 

Q.3 (1) 

Q.4 (3) 

Q.5 (3) 

Q.6 (4) 

Q.7 (1) 

Q.8 (4) 

Q.9 (5) 

Q.10 (3) 


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.