mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Quiz For Canara Bank PO | 14- 12 - 18

Mahendra Guru
Computer Quiz For Canara Bank PO | 14- 12 - 18
Dear Aspirants,

As Canara Bank has released the notification for the Recruitment Of Probationary Officers In Junior Management Grade Scale-I On successful completion of specially designed Post Graduate Diploma In Banking and Finance (PGDBF) Course and the exam is tentatively scheduled to be held December 2018. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the Canara Bank PO exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.

Here, we are providing you important questions of Computer for Canara Bank PO 2018 exam.

Q.1 The access method used for cassette tape is __. 

(1) Direct 

(2) Random 

(3) Sequential 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.1 कैसेट टेप के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक्सेस मेथड ------ होता है। 

(1) डायरेक्ट 

(2) रैन्डम 

(3) सिक्वेंशियल 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 A memory in which the information is stored last is on top, and is retrieved first is known as - 

(1) Buffer 

(2) PROM 

(3) Stack 

(4) Ram 

(5) None of these 

Q.2 एक मेमोरी जिसमें इन्फॉर्मेशन अन्त में ऊपर स्टोर होते है और पहले रीट्रीव किये जाते है उसे ----- कहा जाता है। 

(1) बफर 

(2) पीरोम 

(3) स्टैक 

(4) रैम 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 Find out the Input devices from given option? 

(1) Digital camera, speaker 

(2) microphone, printer 

(3) keyboard, mouse 

(4) scanner, monitor 

(5) microphone, monitor 

Q.3 निम्न में से कौन इनपुट डिवाइस है? 

(1) डिजिटल कैमरा, स्पीकर 

(2) माइक्रोफोन, प्रिंटर 

(3) कीबोर्ड, माउस 

(4) स्कैनर, मॉनीटर 

(5) माइक्रोफोन, मॉनीटर 

Q.4 A graphic representation of the sequence of steps needed to solve a problem is called an ___. 

(1) Program Flow Chart 

(2) Step Chart 

(3) Rule Diagram 

(4) Program Graph 

(5) None of these 

Q.4 किसी समस्या को हल करने के लिए आवश्यक स्टेप की ग्राफिक शृंखला का प्रदर्शन _______________ कहा जाता है। 

(1) प्रोग्राम फ्लो चार्ट 

(2) स्टेप चार्ट 

(3) रूल डायग्राम 

(4) प्रोग्राम ग्राफ 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.5 What is the main folder on a storage device called ---------- .

(1) Interface 

(2) Platform 

(3) Root Directory 

(4) Device Driver 

(5) None of these 

Q.5 किसी स्टोरेज डिवाइस में मेन फोल्डर को कहा जाता है.......... 

(1) इंटरफेस 

(2) प्लेटफार्म 

(3) रूट डायरेक्टरी 

(4) डिवाइस ड्राइवर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 Specialist programs that assist users in locating information on the web are called _____. 

(1) Information engines 

(2) Search Engines 

(3) Web Browsers 

(4) Resource Locators 

(5) None of these 

Q.6 विशेष प्रोग्राम जो यूजर को वेब पर इन्फार्मेशन लोकेट करने में मदद करते हैं वे ___________ कहलाते हैं। 

(1) इन्फार्मेशन इंजन 

(2) सर्च इंजन 

(3) वेब ब्राउजर 

(4) रिसोर्स लोकेटर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7 The dialog box specifies or modifies the worksheet cell range containing data to be charted is____. 

(1) Chart Location 

(2) Chart Style 

(3) Chart Options 

(4) Chart Source data 

(5) None of these 

Q.7 डायलॉग बॉक्स जो, वर्कशीट सेल रेंज को वर्णित या मॉडीफाई करता है और चार्ट के लिये डाटा रखता है। वह ---------- होता है। 

(1) चार्ट लोकेशन 

(2) चार्ट स्टाइल 

(3) चार्ट ऑप्शन 

(4) चार्ट सोर्स डाटा 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 The secret data that restricts entry to some programs is ---------- .

(1) Password 

(2) Passport 

(3) Entry code 

(4) Access code 

(5) None of these 

Q.8 सीक्रेट डाटा जो किसी प्रोग्राम में प्रविष्टि से रोकता है, वह -------- होता है। 

(1) पासवर्ड 

(2) पासपोर्ट 

(3) इंट्री कोड 

(4) एक्सेस कोड 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 DOS floppy disk does not have ________ .

(1) A Boot Record 

(2) A File Allocation Table 

(3) A Root Directory 

(4) Virtual Memory 

(5) BIOS 

Q.9 ‘डॉस’ फ्लॉपी डिस्क में ___________ नहीं होता है। 

(1) बूट रिकार्ड 

(2) फाइल एलोकेशन टेबल 

(3) एक रूट डायरेक्टरी 

(4) वर्चुअल मेमोरी 

(5) BIOS 

Q.10 Which key should be pressed to start a new paragraph in MS-Word? 

(1) Down Cursor key 

(2) Shift + Enter key 

(3) Enter key 

(4) Control + Enter key 

(5) None of these 

Q.10 एम.एस. वर्ड में नया पैराग्राफ शुरू करने के लिए कौन सी ‘की’ प्रेस करते हैं? 

(1) डाउन कर्सर की 

(2) शिफ्ट + इंटर की 

(3) इंटर की 

(4) कंट्रोल + इंटर की 

(5) इनमें से कोई नहीं 

ANSWERS 

Q.1 (3) 

Explanation: The access method used for cassette tape is sequential. 

कैसेट टेप के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक्सेस मेथड सिक्वेंशियल होता है। 

Q.2 (3) 

Explanation: Stack class represents a last - in- first- out stack of object. 

स्टैक क्लास आब्जेक्ट के लास्ट-इन-फर्स्ट-आउट को प्रदर्शित करता है। 

Q.3 (3) 

Explanation: Key board and mouse are input device. 

की बोर्ड और माउस इनपुट डिवाइस हैं। 

Q.4 (1) 

Explanation: A graphic representation of the sequence of steps needed to solve a problem is called an program flow chart. 

स्टेप का ग्राफिकल रिप्रजेन्टेशन जिसका प्रयोग समस्या हल करने में किया जाता है उसे प्रोग्राम फ्लो चार्ट कहते हैं। 

Q.5 (3) 

Explanation: Main folder on storage device is called root directory. 

स्टोरेज डिवाइस पर मुख्य फोल्डर को रूट डायरेक्टरी कहते हैं। 

Q.6 (2) 

Explanation: Specialist program that assist user in locating information on the web are called search engine. 

स्पेशल प्रोग्राम जो वेब पर इंफार्मेशन लोकेट करने में मदद करता है उसे सर्च इंजन कहा जाता है। 

Q.7 (1) 

Explanation: Chart location specifies or modifies the worksheet cell range containing data to be charted. 

चार्ट लोकेशन जो वर्कशीट सेल रेंज को स्पेसिफाई करता है जिसमें रखे हुए डाटा चार्ट किये जाते हैं। 

Q.8 (1) 

Explanation: Panword is secret data that restricts entry to some programs. 

पासवर्ड, गुप्त कोड है जो कुछ प्रोग्राम की प्रविष्टि को रोकता है। 

Q.9 (4) 

Explanation: DOS floppy disk does not have virtual memory. 

DOS फ्लापी डिस्क के पास वर्चुअल मेमोरी नहीं होती है। 

Q.10 (3) 

Explanation: Enter key is pressed to start a new paragraph in MS-word. 

एम.एस-वर्ड में एक नया पैराग्राफ शुरू करने के लिए एन्टर की दबाते हैं।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.