1. Philippines' Catriona Gray has been crowned Miss Universe 2018. She became the fourth woman from the country to win the title.
फिलीपीन्स की कैट्रियोना ग्रे मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब जीता। वह यह खिताब हासिल करने वालीं वह चौथी फिलीपीनी महिला हैं।
2. Senior Congress leader Kamal Nath took oath as the 18th chief minister of Madhya Pradesh.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
3. Senior Congress leader Ashok Gehlot took oath as the Chief Minister of Rajasthan.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
4. Chhattisgarh State Congress president Bhupesh Baghel took oath as the new chief minister of the state.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
5. Prime Minister Narendra Modi announced USD 1.4 billion financial assistance to Maldives.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को एक अरब 40 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है ।
6. P. V. Sindhu has won the gold medal by defeating Japan's Nozomi Okuhara at 2018 BWF World Tour Finals in Guangzhou, China.
पी. वी. सिंधु ने चीन के गुआंगज़ौ में 2018 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में जापान के नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
7. Belgium has won the Men's Hockey World Cup 2018 title by defeating Netherlands in Bhubaneswar, Odisha.
बेल्जियम ने ओडिशा के भुवनेश्वर में नीदरलैंड को हराकर पुरुषों के हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब जीता है।
8. Virat Kohli has become the second player to score the fastest 25 Test centuries.
विराट कोहली सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
9. Railway Minister Piyush Goyal has dedicated first Railway University to the nation in Vadodara.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वड़ोदरा में पहला रेल विशविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है।
10. Zoramthanga has been sworn in as the Chief Minister of Mizoram.
जोरमथांगा मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
11. President Ram Nath Kovind has laid the foundation stone of the Kevadia Railway Station in district Narmada.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है।
12. The world's leading female yoga teacher, Geeta S. Iyengar has passed away recently. He was 74.
विश्व की अग्रणी महिला योग शिक्षक, गीता एस अंयगर का हाल ही में निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थी।
13. Prime Minister Narendra Modi inaugurated a new Airport Complex, and an Integrated Command and Control Centre for the Kumbh Mela, at Prayagraj.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में एक नए एयरपोर्ट कांप्लेक्स और कुंभ मेले के लिए समेकित कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन किया।
14. Ranil Wickremesinghe took oath as the Prime Minister of Srilanka again.
रानिल विक्रमसिंघे ने फिर से श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।