1. Producer Ashok Amritraj was honoured with the French Knight of the National Order of Merit.
प्रोड्यूसर अशोक अमृतराज को फ्रेंच नाइट ऑफ दि नेशनल ऑर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया।
2. Sanitary ware firm HSIL's Chairman and Managing Director (CMD) Sandip Somany has been elected as the new President of FICCI.
बाथरूम में उपयोग होने वाले विविध उत्पाद बनाने वाली कंपनी एचएसआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संदीप सोमानी को फिक्की का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
3. Union Cabinet has given its approval for signing of MOU between India and Afghanistan on cooperation in the field of Human Resource Development.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए मंजूरी दी।
4. Cabinet approves establishment of two new AIIMS at Tamil Nadu & Telangana under Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana.
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत तमिलनाडु और तेलंगाना में दो नये एम्स की स्थापना की स्वीकृति दी है।
5. The Union Cabinet approved a memorandum of understanding between India and France in the field of new and renewable energy.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में हुए करार (एमओयू) को मंजूरी दे दी।
6. 37th Senior National Rowing Championship started in Pune.
37 वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप पुणे में शुरू हुई।
7. Renowned classical singer Pandit Arun Bhaduri has passed away recently. He was 75.
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुरी का हाल ही में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
8. Financial technology company Obopay has launched a new generation pre-payment instrument in partnership with Federal Bank and Mastercard.
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ओबॉपे ने फेडरल बैंक और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में एक नई पीढ़ी का प्री-पेमेंट इंस्ट्रूमेंट लॉन्च किया है।
9. Jharkhand has been selected for "Krishi Karman" award in the rice category from the Union Ministry of Agriculture.
झारखंड कृषि मंत्रालय द्वारा राइस कैटेगरी में "कृषि कर्मण" पुरस्कार के लिए चुना गया है।