As Canara Bank has released the notification for the Recruitment Of Probationary Officers In Junior Management Grade Scale-I On successful completion of specially designed Post Graduate Diploma In Banking and Finance (PGDBF) Course and the exam is tentatively scheduled to be held December 2018. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the Canara Bank PO exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for Canara Bank PO 2018 exam.
Q1-5. Each of the questions below consists of a question and two statements numbered I and II given below it. You have to decide whether the data provide in the statements are sufficient to answer the question. Read both the statements and-
1. If the data in statement I alone are sufficient to answer the question, while the data in statement II alone are not sufficient to answer the question.
2. If the data in statement II alone are sufficient to answer the question, while the data in statement I alone are not sufficient to answer the question.
3. If the data either in statement I alone or in statement II alone are sufficient answer the question.
4. If the data given in both statements I and II together are not sufficient to answer the question.
5. If the data in both statements I and II together are necessary to answer the question.
नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे । और ।। कथन दिये गये हैं। आपको तय करना है कि कथनों में दिया हुआ डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं । दोनों कथनों को पढिये औरः
1. दीजिए यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है।
2. दीजिए यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
3. दीजिए यदि या तो केवल कथन I या केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
4. दीजिए यदि कथन I और कथन II में दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
5. दीजिए यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q-1. What is the code for 'guava' in a code language?
I. In a code language 'Te Le Pa Ns' means 'I eat many guava' and 'Le Na Da' means 'you sell guava'.
II. In a code language 'Ge Na Se La Le' means 'they eat orange and guava' and 'Ne De Le La' means 'who other eat orange'
कूट भाषा में guava का कोड क्या है?
I. एक कोड भाषा में 'Te Le Pa Ns' का अर्थ 'I eat many guava' और 'Le Na Da' का अर्थ श्ल्वन 'You sell guava' है।
II. एक कोड भाषा में 'Ge Na Se La Le' का अर्थ 'they eat orange and guava' और Ne De Le La का अर्थ 'who other eat orange' है।
Q-2. How is Meena related to Neelam ?
I. Pankaj has only two kids Meena and Shyam.
II. Meena is the sister of Shyam, who is the husband of Neelam.
मीना, नीलम से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
I. पंकज के केवल दो बच्चे मीना और श्याम हैं।
II. मीना, श्याम की बहन है। श्याम, नीलम का पति है।
Q-3. In each question below is given a statement followed by two assumptions numbers I and II. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement.
Statement: If it did not rain this month, most farmers would be in trouble this year.
Assumptions: (I) Timely rain is essential for farming.
(II) Most of the farmers generally depend on rains.
1. If only I assumption is implicit.
2. If only II assumption is implicit.
3. If either I assumption or II is implicit.
4. If neither I assumption nor II is implicit.
5. If both assumptions I and II are implicit.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। -
कथन: अगर इस महीने बारिश नहीं होती है तो इस वर्ष ज्यादातर किसानों को मुसीबत होगी।
पूर्वधारणा: (I) समय पर वर्षा होना खेती के लिए आवश्यक है।
(II) ज्यादातर किसान प्रायः वर्षा पर निर्भर करते है।
1. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।
2. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।
3. यदि या पूर्वधारणा I या II अन्तर्निहित हैं।
4. यदि न पूर्वधारणा I और न ही II अन्तर्निहित हैं।
5. यदि दोनों पूर्वधारणा I व II अन्तर्निहित हैं।
Q-4. In each of the following questions a statement is given followed by three courses of action. Read the statement carefully and give answer -
Statement: There have been incessant rains in the north-eastern parts of our country. Chances of heavy floods are not being ruled out.
Courses of Action:
I. The Army should be given a notice to be on the alert.
II. Precautionary measures should be taken.
III. North-Eastern parts of our country should be disconnected from the rest of India.
1. If I and II course of action follow
2. If II and III course of action follow
3. Either course of action I or II follow
4. Either course of action II or III follow
5. All course of action I,II and III not follow
नीचे दिए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन व तीन कार्यवाहियां हैं। कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और उत्तर दें-
कथन: हमारे देश के उत्तर-पूर्वी भागो में लगातार बारिश हो रही है। अतः भारी बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
कार्यवाहियां:
I. सेना को सतर्क रहने के लिए एक चेतावनी दी जानी चाहिए।
II. एहतियाती उपाय लिये जाने चाहिए।
III. हमारे देश के उत्तर-पूर्वी भागों को बाकी भारत से अलग कर दिया जाना चाहिए।
1. यदि कार्यवाही I और II अनुसरण करती है।
2. यदि कार्यवाही II और III अनुसरण करती है।
3. यदि कार्यवाही I या II अनुसरण करती है।
4. यदि कार्यवाही II या III अनुसरण करती है।
5. यदि सभी कार्यवाही I, II और III अनुसरण नहीं करती है।
Q-5. In each of the following questions a statement is given followed by three courses of action. Read the statement carefully and give answer -
Statement: India has been facing the problem of child labour despite several legislations.
Courses of Action:
I. India should treat child labour as a trivial issue.
II. Child labour should be declared a civil offence.
III. Children indulging in such activities should be punished.
1. If I and II course of action follow
2. If II and III course of action follow
3. Either course of action I or II follow
4. Either course of action II or III follow
5. All course of action I, II and III not follow
नीचे दिए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन व तीन कार्यवाहियां हैं। कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और उत्तर दें-
कथन: कई कानून होने के बावजूद भी भारत को बाल श्रम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यवाहियां:
I. भारत को बाल श्रम के मुद्दे को एक मामूली मुद्दे के रूप में देखना चाहिए।
II. बाल श्रम को एक सिविल पराध के रूप में घोषित किया जाना चाहिए।
III. इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त बच्चों को दण्डित किया जाना चाहिए।
1. यदि कार्यवाही I और II अनुसरण करती है।
2. यदि कार्यवाही II और III अनुसरण करती है।
3. यदि कार्यवाही I या II अनुसरण करती है।
4. यदि कार्यवाही II या III अनुसरण करती है।
5. यदि सभी कार्यवाही I, II और III अनुसरण नहीं करती है।
Q6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight Person A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a line facing south. Each of them was born in different year- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 and 28, but not necessarily in the same order.
D is sitting second to the right of B. C is third to the right of A. C and A are born before 24. Only the one who born in 26 is sitting exactly between A and B. E, who is the eldest is not an immediate neighbour of A and D. H is older than only D. H is sitting second to the left of G. G is not an immediate neighbour of E. A is younger than C. B was born before F who is not neighbour of E.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ लोग A, B, C , D, E, F, G और H एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है। प्रत्येक व्यक्ति का जन्म अलग-अलग वर्ष जैसे की 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 28 में हुआ था, लेकिन जरुरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
D, B के दायें दूसरा है। C, A के दायें तीसरा है। C और A का जन्म 24 से पहले हुआ है। A और B के बीच जो व्यक्ति बैठा है उसका जन्म 26 में हुआ है। E जो सबसे बड़ा है वह A और D का तुरंत पडोसी नहीं है। H केवल D से बड़ा है। H, G के बाएं दूसरा है। G, E का तुरंत पडोसी नहीं है। A, C से छोटा है। B का जन्म F से पहले हुआ था जो E का तुरंत पडोसी नहीं है।
Q-6. Who is third to the left of G ?
1. H
2. D
3. F
4. E
5. None of these
1. H G के बाएं तीसरा कौन बैठा है?
2. D
3. F
4. E
5. इनमे से कोई नहीं
Q-7. In which year D was born?
1. 26
2. 28
3. 27
4. 22
5. None of these
किस वर्ष D का जन्म हुआ था ?
1. 26
2. 28
3. 27
4. 22
5. इनमे से कोई नहीं
Q-8. Which pair of persons sits extreme ends of the line?
1. DH
2. AF
3. EF
4. EB
5. None of these
कौन सा जोड़ा पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है ?
1. DH
2. AF
3. EF
4. EB
5. इनमे से कोई नहीं
Q-9. Who is an immediate right of C?
1. 24
2. G
3. A
4. 28
5. None of these
C के तुरंत दायें कौन बैठा है?
1. 24
2. G
3. A
4. 28
5. इनमे से कोई नहीं
Q-10. Who is second to the right of A?
1. E
2. H
3. F
4. D
5. None of these
A के दायें दूसरा कौन बैठा है?
1. E
2. H
3. F
4. D
5. इनमे से कोई नहीं
Answers-
Q.1 (1)
Q.2 (2)
Q.3 (5)
Q.4 (1)
Q.5 (5)
Q.6 (4)
Q.7 (2)
Q.8 (3)
Q.9 (4)
Q.10 (5)