1. According India Ratings and Research (Ind-Ra), Indian economy is likely to grow a tad higher at 7.5 per cent in 2019-20 on account of steady improvement in major sectors -- industry and services.
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुमान के अनुसार, उद्योग तथा सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सतत सुधार के दम पर देश की अर्थव्यवस्था 2019-20 में 7.50 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकती है।
2. Senior IPS officer Prabhat Singh has been appointed as Director General (Investigation) in the National Human Rights Commission.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है।
3. Women wrestler Vinesh Phogat became the first Indian to be nominated for the prestigious Laureus World Sports Award.
महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बनीं।
4. Prime Minister Narendra Modi inaugurated a global trade show in Gandhinagar, organised as part of the ninth edition of the Vibrant Gujarat Global Summit 2019.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है।
5. Indian mountaineer Satyarup Siddhanta became the world’s youngest mountaineer to climb the seven highest peaks and volcanic summits across all continents. He achieved the unique feat at the age of 35 years and 262 days, setting a new world record by beating Australia's Daniel Bull who did it at the age of 36 years and 157 days.
भारत के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों की सात पर्वत चोटियों और सात ज्वालामुखी शिखरों को फतह करने वाले दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं। उन्होंने ये मिशन 35 साल 262 दिन की उम्र में पूरा किया। अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही डेनियल बुल के नाम था, जिन्होंने 36 साल 157 दिन में मिशन पूरा किया था।
6. The Department of Biotechnology (DBT) and the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to increase emphasis on multi-disciplinary research and development activities and nurturing innovations in agricultural biotechnology research and education.
जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में विविध विषयों पर अनुसंधान एवं विकास संबंधी गतिविधियों पर बल देने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
7. To enhance the operational capability of Andaman and Nicobar Command (ANC), Naval Air Station (NAS) Shibpur will be commissioned as INS Kohassa.
अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) की संचालनात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए नौसेना हवाईअड्डा शिबपुर का संचालन शुरू होगा। इसका नाम आईएनएस कुहासा रखा गया है।
8. Justice Asif Saeed Khosa took oath as the 26th Chief Justice of Pakistan.
न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने पाकिस्तान के 26वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here