1. President of Argentina Mauricio Macri has arrived on a three-day official visit to India.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए हैं।
2. The 55th edition of the Munich Security Conference (MSC) took place from February 15 to 17, 2019.
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) का 55 वां संस्करण 15 फरवरी से 17 फरवरी, 2019 तक आयोजित हुआ।
3. India has raised the basic customs duty to 200 per cent on all goods imported from Pakistan.
भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर मूल सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है।
4. Jitendra Singh Rathore of Rajasthan won the 50 km event in the 6th Open National Race Walking Championship.
राजस्थान के जितेंद्र सिंह राठौड़ ने छठी ओपन राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में 50 किमी स्पर्धा का खिताब जीता।
5. New Delhi will host the National Ranking Archery tournament.
नई दिल्ली राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
6. International Pacific Asia Travel Association (PATA) conference was held in Rishikesh, Uttarakhand.
अंतर्राष्ट्रीय प्रशांत एशिया यात्रा संघ (पाटा) सम्मेलन ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित किया गया था।
7. India emerged as winners in the team event at the first Mallakhamb World Championship that concluded in Mumbai.
भारत ने मुंबई में समाप्त हुई पहली मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा का खिताब जीता।
8. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of four hospitals of five hundred beds along with the inauguration of three medical colleges, and the newly constructed buildings of Ramgarh Women Engineering College, built at a cost of more than Rs 3306 crore in Jharkhand.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में 3306 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीन मेडिकल कालेजों, एवं रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कालेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करने के साथ ही पांच सौ बिस्तरों वाले चार अस्पतालों की आधारशिला रखी।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here