1. A month-long 'Festival of India' began in Nepal. The objective of this festival is to familiarize the new generation of Nepal about the similarities between the Himalayan nation and India.
नेपाल में एक महीने तक चलने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य नेपाल की नई पीढ़ी को भारत और हिमालयी देश के बीच समानताओं के बारे में जानकारी देना है।
2. Indian actor and life skills teacher Swaroop Rawal has been named among the top 10 finalists of the USD one million Varkey Foundation Global Teacher Prize for her use of unique teaching methods to reach out to children across different segments of society in India.
भारतीय अभिनेत्री और जीवन कौशल शिक्षिका स्वरूप रावल भारत में समाज के विभिन्न वर्गों के बच्चों तक पहुंचने के लिए शिक्षण के अनूठे तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए दस लाख डॉलर के वर्की फाउंडेशन ग्लोबल टीचर पुरस्कार के शीर्ष 10 विजेताओं में शामिल हैं।
3. India and Saudi Arabia signed five Memorandum of Understandings (MOUs) for bilateral investment in various fields, including tourism and broadcasting.
भारत और सऊदी अरब ने पर्यटन और प्रसारण समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश के लिए पांच सहमति ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ।
4. India's boxing chief Ajay Singh has been elected as president of the 'Foundation Board for Better Boxing' of the world governing body of the sport, AIBA.
भारत के मुक्केबाजी प्रमुख अजय सिंह को इस खेल की वैश्विक संचालन संस्था एआईबीए के ‘फाउंडेशन बोर्ड फोर बेटर बाक्सिंग’ का अध्यक्ष चुना गया है।
5. Raj Kumar Barjatya, the producer of films like "Hum Aapke Hain Koun", "Hum Saath-Saath Hain" and "Vivaah", passed away. He was 75.
‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसी सफल पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
6. The Supreme Court appointed its former judge, Justice D K Jain as the first ombudsman for the Board of Control for Cricket in India (BCCI).
उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश डी के जैन को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया।
7. Defence Minister Nirmala Sitharaman has launched 12th edition of 'Aero India-2019' at Yelahanka Air Force station in Bangalore.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन में ‘ऐरो इंडिया -2019' का 12 वां संस्करण लॉन्च किया है।
8. Thiruvananthapuram will host the world’s largest religious festival of women, Attukal Pongala.
तिरुवनंतपुरम, महिलाओं की सबसे बड़ी धार्मिक त्योहार, अटुकल पोंगाला की मेजबानी करेगा।
9. Petroleum Minister Dharmendra Pradhan laid the foundation stone of HPCL's LPG bottling plant at Rayagada in Odisha.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के रायगडा में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।
10. ICC has banned UAE-based coach Irfan Ansari for 10 years after he was found guilty of making a “corrupt approach” to Pakistan captain Sarfraz Ahmed in 2017.
2017 में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को ‘भ्रष्ट संपर्क’ बनाने के दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने यूएई स्थित कोच इरफान अंसारी पर 10 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here