Dear Aspirants,
As IBPS has released the its official calendar of Online CWE for RRBs and PSBs examinations 2019, so its high time to start preparations for the coming year. Looking at the calendar, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of all the upcoming competitive exams and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Computer for all banking exams.
Q.1 What can we create, rename and move around that allows us to sort out and organize our files?
(1) Resize Box
(2) System Files
(3) Directories or Folders
(4) User file
(5) None of these
Q.1 हम क्या बना सकते हैं, रिनेम कर सकते हैं, और मूव करा सकते हैं जो हमें हमारी फाइलों को आर्गनाइज करने की आज्ञा देता है।
(1) रिसाइज बाक्स
(2) सिस्टम फाइल
(3) डिक्शनरीज या फोल्डर्स
(4) यूजर फाइल
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.2 What do we call it when you "loose" all the work you've done since the last time you saved ?
(1) Crash
(2) Close
(3) Recycle Bin
(4) Delete
(5) None of these
Q.2 हमारा आखिरी बार कम्प्यूटर पर किया गया काम जिसे हम खो देते है, कहलाता है ?
(1) क्रैश
(2) क्लोज
(3) रिसाइकल बिन
(4) डिलीट
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.3 What do we call pressing the mouse button twice in rapid succession ?
(1) Double Click
(2) Right Click
(3) Click
(4) Left Click
(5) None of these
Q.3 माउस को बार-बार दबाना कहलाता है-
(1) डबल क्लिक
(2) राइट क्लिक
(3) क्लिक
(4) लेफ्ट क्लिक
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.4 What do we call those keys that change the meaning of what you type ?
(1) Keyboard
(2) Modifier Keys
(3) Disk Space
(4) Change Keys
(5) None of these
Q.4 वह की क्या कहलाती है जो हमारे द्वारा लिखे गए शब्द का अर्थ परिवर्तित कर देती हैं।
(1) कीबोर्ड
(2) माडीफायर की
(3) डिस्क स्पेस
(4) चेन्ज की
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.5 What do we call the main chip of the computer that makes everything go or the box that holds the guts of the computer ?
(1) CPU
(2) Megabytes
(3) Operating System
(4) Sytstem Software
(5) None of these
Q.5 कम्प्यूटर की वह मेन चिप क्या कहलाती है जिसमें कम्प्यूटर की सारी ताकत निहित होती है-
(1) सी.पी.यू.
(2) मेगाबाइट्स
(3) आपरेटिंग सिस्टम
(4) सिस्टम साफ्टवेयर
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.6 What part of window that allows you to move through documents ?
(1) Mouse
(2) Keyboard
(3) Scroll
(4) Printer
(5) None of these
Q.6 कम्प्यूटर का कौनसा हिस्सा जो डाक्यूमेंट पर मूव होता है ?
(1) माउस
(2) कीबोर्ड
(3) स्क्रोल बार
(4) प्रिंटर
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.7 What is the name of the most widely used operating system for personal computers?
(1) Machintosh
(2) UNIX
(3) Windows
(4) LINUX
(5) None of these
Q.7 पर्सनल कम्प्यूटर में सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाला आपरेटिंग सिस्टम कौन सा है ?
(1) मशीन तोश
(2) यूनिक्स
(3) विंडोज
(4) लीनक्स
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.8 Which way should the "tail" of the mouse point when you use it ?
(1) To the right
(2) Away from your body
(3) Toward the ground
(4) To the left
(5) None of these
Q.8 जब माउस को प्रयोग में लाया जाता है तब उसकी 'TAIL' किस तरफ होती है।
(1) दाहिनी ओर
(2) शरीर से दूर
(3) जमीन की ओर
(4) दाहिनी ओर
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.9 What do we call the part of the screen you can click on which displays a list of commands ?
(1) A Menu
(2) Some Documents
(3) The Computer
(4) Control Panel
(5) None of these
Q.9 स्क्रीन पर वह हिस्सा क्या कहलाता है जिस पर कमाण्ड लिखे होते हैं ?
(1) मीनू
(2) डाक्यूमेंट्स
(3) कम्प्यूटर
(4) कन्ट्रोल पैनल
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.10 What do we call moving an object on screen with the mouse ?
(1) Double Click
(2) Click
(3) Press and Drag
(4) Right Click
(5) None of these
Q.10 माउस के द्वारा किसी आब्जेक्ट को मूव करना कहलाता है ?
(1) डबल क्लिक
(2) क्लिक
(3) प्रेस और ड्रैग
(4) राइट क्लिक
(5) इनमें से कोई नहीं
Answers-
Q.1 (3)
Q.2 (1)
Q.3 (1)
Q.4 (2)
Q.5 (1)
Q.6 (3)
Q.7 (3)
Q.8 (2)
Q.9 (1)
Q.10 (3)