Dear Readers,
Current Affairs have been an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. Looking at the importance of current affairs in the examinations, we have come up with a new series that will provide you latest updates of each and every day on real-time basis. All these updates will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with us to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.
1. Mukesh Ambani is 13th richest in world: Forbes
India's richest person Mukesh Ambani jumped six positions to rank 13th on Forbes World's Billionaire list. This list has been topped by Amazon's Jeff Bezos.
मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति: फोर्ब्स सूची
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अमेज़न जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर हैं।
2. Justice S A Bobde nominated as Executive Chairman of NALSA
Supreme Court judge Justice S A Bobde has been nominated as Executive Chairman of the National Legal Service Authority (NALSA).
न्यायमूर्ति एस ए बोवडे नालसा के कार्यकारी निदेशक नामित
उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस ए बोवडे को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए)के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया।
3. 5 more banks face RBI fine for non-compliance with Swift directions
Five banks, including ICICI, Yes Bank and Canara Bank faced a total penalty of Rs 10 crore from the Reserve Bank for non-compliance with various directions.
Bank of Baroda, ICICI Bank, Yes Bank and Canara Bank have been penalised by the central bank for not complying with directions on global transaction messaging software Swift, according to regulatory filings by the lenders.
Allahabad Bank was fined for non-compliance of directions with regard to Nostro accounts.
रिजर्व बैंक ने पांच बैंकों पर ठोका 10 करोड़ रुपये का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्विफ्ट’ से जुड़े नियमों तथा अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक समेत पांच बैंकों पर कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें इलाहाबाद बैंक पर नास्त्रो खातों से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के चलते जुर्माना लगाया गया।
बैंकों ने इस संबंध में शेयर बाजारों को जानकारी दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और केनरा बैंक पर स्विफ्ट विनियमों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा पर चार करोड़ रुपये, केनरा बैंक पर दो करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक एवं यस बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
4. World Bank to provide $250 million to boost rural income
The World Bank signed a $250 million loan agreement with the government of India for the National Rural Economic Transformation Project (NRETP) to help women in rural households develop viable enterprises for farm and non-farm products.
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए विश्वबैंक के साथ 25 करोड़ डॉलर का समझौता
ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के वित्तपोषण के लिये भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 25 करोड़ डालर का समझौता किया है।
5. Govt appoints REC CMD P V Ramesh as DG of National Archives of India
The government has appointed REC's (formerly Rural Electrification Corporation Limited) Chairman P V Ramesh as the director-general of the National Archives of India.
आरईसी के प्रमुख पी वी रमेश राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक नियुक्त
सरकार ने आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी वी रमेश को राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया है।