1. The Union Cabinet approved setting up of a new AIIMS at Manethi in Rewari District, Haryana at a cost of Rs 1,299 crore.
केन्द्रीय कैबिनेट ने हरियाणा में रेवाड़ी जिले के मनेठी में 1299 करोड़ रुपये की लागत से नये एम्स की स्थापना को मंजूरी दे दी।
2. Muktesh Kumar Pardeshi has been appointed as the next High Commissioner of India to New Zealand.
मुक्तेश कुमार परदेशी को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. Steel major Tata Steel has been recognised as one of the World's Most Ethical Companies for the year 2019 by the Ethisphere Institute.
इस्पात कंपनी टाटा स्टील को ‘एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट’ द्वारा 2019 में दुनिया की सर्वाधिक ‘नैतिक मूल्यों’ वाली कंपनी के तौर पर चुना गया है।
4. Software firm Adobe has partnered with Niti Aayog's Atal Innovation Mission (AIM) to collaborate on enhancing digital literacy and creativity skills across all Atal Tinkering Labs in the country.
नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) तथा साफ्टवेयर कंपनी एडोब ने देश में सभी अटल टिंकरिंग लैब में डिजिटल साक्षरता के प्रसार तथा रचनात्मक कौशल विकसित के लिये भागीदारी को लेकर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये।
5. Veteran Marathi poet and writer Vasant Abaji Dahake has been honoured with the prestigious 'Janasthan' award. The award has been instituted by Kusumagraj Pratishthan.
वरिष्ठ मराठी कवि और लेखक वसंत अबाजी डहाके को प्रतिष्ठित ‘जनस्थान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना कुसुमाग्रज प्रतिष्ठान ने की है।
6. AYUSH Minister Shripad Yesso Naik has laid the foundation stone of National Institute of Unani Medicine (NIUM) at Ghaziabad.
आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम) की आधारशिला रखी।
7. The Union cabinet approved an agreement between India and the United States to access tipline reports on missing and exploited children.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और अमेरिका के बीच लापता और शोषित बच्चों पर टिपलाइन रिपोर्ट का उपयोग करने के लिए एक समझौते को मंजूरी दी।
8. The RBI and Bank of Japan have completed signing of the bilateral currency swap agreement for $75 billion that will help in bringing greater stability in foreign exchange and capital markets in the country.
भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक आफ जापान ने 75 अरब डालर के द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते पर हस्ताक्षर का काम पूरा कर लिया है। इससे देश में विदेशी मुद्रा विनिमय तथा पूंजी बाजार में बड़ी स्थिरता आएगी।
9. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has launched its own payment aggregator system, ‘IRCTC iPay.’
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपना पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम, ‘आईआरसीटीसी आईपे’ लॉन्च किया है।
10. Deepak Singh has won the gold medal in Makran Cup in Chabahar, Iran.
दीपक सिंह ने ईरान के चाबहार में मकरान कप में स्वर्ण पदक जीता है।
11. Union cabinet has given its approval for an MoU between India and Argentina on cooperation in the field of Medical Products Regulation.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेडिकल उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और अर्जेंटीना के बीच एक समझौता ज्ञापन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
12. Union Cabinet has given its approval for the establishment of new All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) at Manethi in District Rewari, Haryana.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के जिला रेवाड़ी में मनेठी में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here