mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 07- 03 - 19

Mahendra Guru
1. India's richest person Mukesh Ambani jumped six positions to rank 13th on Forbes World's Billionaire list. This list has been topped by Amazon's Jeff Bezos. 

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अमेज़न जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर हैं। 

2. The Reserve Bank of India has imposed a total penalty of Rs 10 crore on Bank of Baroda, Allahabad Bank, ICICI Bank, Yes Bank and Canara Bank for non-compliance with directions and rules related to 'Swift'. 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्विफ्ट’ से जुड़े नियमों तथा अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और केनरा बैंक पर कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। 

3. Supreme Court judge Justice S A Bobde has been nominated as Executive Chairman of the National Legal Service Authority (NALSA). 

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस ए बोवडे को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया। 

4. The World Bank signed a $250 million loan agreement with the government of India for the National Rural Economic Transformation Project (NRETP) to help women in rural households develop viable enterprises for farm and non-farm products. 

ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिये शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के वित्तपोषण के लिये भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 25 करोड़ डालर का समझौता किया है। 

5. The government has appointed REC's (formerly Rural Electrification Corporation Limited) Chairman P V Ramesh as the director-general of the National Archives of India. 

सरकार ने आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी वी रमेश को राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया है। 

6. A joint military exercise between India and Oman "Al Nagah III" will be held from 12 to 25 March 2019 at Jabel Al Akhdar Mountains in Oman. 

भारत और ओमान के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास "अल नागाह III" 12 से 25 मार्च 2019 तक ओमान की जबल अल अखदर पहाडि़यों में आयोजित किया जाएगा। 

7. Government of India, State Government of Chhattisgarh and World Bank signed a $25.2 Million Loan Agreement to support the State’s Reforms in Expenditure Management. 

भारत सरकार, छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सरकार और विश्‍व बैंक ने राज्‍य के व्‍यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान करने के लिए 25.2 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। 

8. Indore has been adjudged India’s cleanest city for the third straight year in the central government’s cleanliness survey. 

केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किये। 

9. Puneet Roy Kundal has been appointed as the next Ambassador of India to Tunisia. 

पुनीत रॉय कुंडल को ट्यूनीशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। 

10. Prime Minister Narendra Modi has launched the Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana at Vastral in Gujarat. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वस्त्रल से प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का शुभारंभ किया। 

11. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Shikshan Bhavan and Vidhyarthi Bhavan at Annapurna Dham Trust in Adalaj, Gujarat. 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के अडालज में अन्‍नपूर्णा धाम न्‍यास में शिक्षण भवन एवं विद्यार्थी भवन की आधारशिला रखी। 

12. Former Union Minister Venur Dhananjay Kumar has passed away recently. He was 67. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीनर धनंजय कुमार का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। 

13. Home Minister Rajnath Singh Inaugurated the project BOLD-QIT (Border Electronically Dominated QRT Interception Technique) on India-Bangladesh border in Dhubri District of Assam. 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर परियोजना बीओएलडी-क्‍यूयआईटी (बॉर्डर इलेक्‍ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्‍यूआरटी इंटरसेप्‍शन तकनीक) का उद्घाटन किया। 

14. International sports Expo, 'SportX Kerala-2019', will be held at the Jimmy George Indoor Stadium in Thiruvananthapuram. 

अंतर्राष्ट्रीय खेल एक्सपो, 'स्पोर्टएक्स केरल-2019', तिरुवनंतपुरम के जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.