1. Cab-service provider Uber Technologies Inc will buy Dubai-based rival Careem Networks FZ for over $3 billion.
कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर पश्चिमी एशिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी करीम का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 3.1 अरब डॉलर में होगा।
2. A social entrepreneur from India, Neha Upadhyaya is among 16 persons selected by Yale University as the 2019 World Fellows, the signature global leadership development initiative at the prestigious institution.
भारत की एक सामाजिक उद्यमी, नेहा उपाध्याय येल विश्वविद्यालय की 2019 वर्ल्ड फेलो के रूप में चयनित 16 लोगों में शामिल है। वर्ल्ड फेलो इस प्रतिष्ठित संस्थान की वैश्विक नेतृत्व विकास पहल है।
3. Engineering firm KPTL arm Kalpataru Power Transmission Sweden AB has signed an agreement to acquire 85 per cent equity stake in Linjemontage i Grastorp AB for USD 24 million.
इंजीनियरिंग कंपनी केपीटीएल की इकाई कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन स्वीडन एबी ने स्वीडन की कंपनी लिंजेमोंटेज आई ग्रैसटार्प एबी में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2.4 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
4. Senior bureaucrat Janak Kumar Garg has been appointed as the Commissioner of Metro Railway Safety (CMRS).
वरिष्ठ नौकरशाह जनक कुमार गर्ग को मेट्रो रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) नियुक्त किया गया।
5. The Indian Navy's Nuclear, Biological and Chemical Training Facility (NBCTF) was inaugurated at INS Shivaji in Lonavala by chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने भारतीय नौसेना के परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (एनबीसीटीएफ) केंद्र का लोनावला के आईएनएस शिवाजी में शुभारंभ किया।
6. West Indies batsman Chris Gayle became the first batsman to score the fastest 4000 runs in the Indian Premier League (IPL).
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
7. The Indian Air Force inducted the first unit of four US-made 'Chinook' heavy-lift helicopters.
भारी वजन उठाने में सक्षम जिस ‘चिनूक’ हेलीकॉप्टरों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया।
8. NITI Aayog organised the FinTech Conclave 2019 in New Delhi.
नीति आयोग ने नई दिल्ली में फिनटेक कॉनक्लेव 2019 का आयोजन किया।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here