Dear Aspirants,
As IBPS has released the its official calendar of Online CWE for RRBs and PSBs examinations 2019, so its high time to start preparations for the coming year. Looking at the calendar, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of all the upcoming competitive exams and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for all banking exams.
Q.1. In certain code language IMPRUDENT is written as 9-4-7-9-3-4-5-5-2 and GARRULITY is written as 7-1-9-9-3-3-9-2-7 then how will MISTLETOE be written in that code language?
प्र.1.एक निश्चित कोड भाषा में IMPRUDENT को 9-4-7-9-3-4-5-5-2 लिखा जाता है और GARRULITY को 7-1-9-9-3-3-9-2-7 लिखा जाता है तो उस कोड भाषा में MISTLETOE को कैसे लिखा जायेगा?
(1) 13-9-19-20-12-5-20-15-5
(2) 4-1-1-2-3-5-2-5-5
(3) 4-9-1-2-3-5-2-6-5
(4) 4-0-1-2-3-5-2-5-5
(5) 4-9-1-2-3-5-2-5-4
Q.2. Deepak walks 5 km. towards south then he turns to the left and walks 5 km. Again he turns to the right and walks 3 km. Now in which direction is he walking?
(1) North-east
(2) South-west
(3) West
(4) South (5) East
प्र.2. दीपक, दक्षिण की ओर 5 किलोमीटर चलता है फिर वह बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। वह पुनः दाएं मुड़ता है और 3 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) दक्षिण-पश्चिम
(3) पश्चिम
(4) दक्षिण
(5) पूर्व
Q.3-5. In the following questions, relationship between different elements is shown in the statement. These statements are followed by two conclusions I and II. Find which of the two conclusions I and II given below them is/are definitely true. Give answer–
(1) If only conclusion I is true.
(2) If only conclusion II is true.
(3) If either conclusion I or II is true.
(4) If neither conclusion I nor II is true.
(5) If both conclusions I and II are true.
प्र.3-5. निम्नलिखित प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है।इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दे दिये गये हैं। ज्ञात कीजिये कि दिये गये दो निष्कर्षों I और II में से कौन सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं। उत्तर दीजिए-
(1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(3) यदि या तो निष्कर्ष I या तो II सत्य है।
(4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(5) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
Q.3-5. Statements- A = D < B, G < K = X > J, R < G = D
Q.3. Conclusions- I. B > D
II. D = X
Q.4. Conclusions- I. G > A
II. J < K
Q.5. Conclusions- I. R < X
II. A < X
प्र.3-5. कथऩः A = D < B, G < K = X > J, R < G = D
प्र.3. निष्कर्षः I. B > D
II. D = X
प्र.4. निष्कर्षः I. G > A
II. J < K
प्र.5. निष्कर्षः I. R < X
II. A < X
Q.6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below.
Seven mothers Q, E, R, T, Y, U and F are sitting in a row and facing towards South direction but not necessarily in the same order. Q and Y are not at any end of the row but Q is third to the left of Y who is immediate
to the left of R. T who is exactly in between of Q and F. Y is not the neighbor of F and E.
प्र.6-10. निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक पंक्ति में सात माताएं Q, E, R, T, Y, U और F बैठी हैं और दक्षिण दिशा की ओर देख रही हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। Q और Y पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं हैं, लेकिन Q, Y के बायें तीसरा है, जो R के तुरन्त बायीं ओर है। T जो Q और F के बीच में है। Y, F और E का पड़ोसी नहीं हैं।
Q.6. Who is on the left end?
प्र.6. बायें छोर पर कौन है?
(1) F
(2) U
(3) E
(4) R
(5) T
Q.7. What is the position of E with respect to U?
(1) Immediate to the left.
(2) Second to the right
(3) Immediate to the right.
(4) Third to the right.
(5) Second to the left.
प्र.7. U के संदर्भ में E की स्थिति क्या है?
(1) तत्काल बायें
(2) दायें दूसरा
(3) तत्काल दायें
(4) दायें तीसरा
(5) बायें दूसरा
Q.8. Who is third to the right of Q?
प्र.8. Q के दायें तीसरा कौन हैं?
(1) F
(2) U
(3) E
(4) R
(5) Y
Q.9. If Y interchange their position with F then who is immediate to the right of F?
प्र.9. यदि Y, F के साथ अपनी स्थिति बदल लेता हैं तो F के तुरन्त दायें कौन है?
(1) F
(2) U
(3) E
(4) R
(5) Y
Q.10. Which of the following pairs is sitting on both ends?
प्र.10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म दोनों छोरों पर बैठा है?
(1) T, Q
(2) U, F
(3) R, F
(4) E, Q
(5) Y, F
ANSWERS:
Q/प्र.1. (3)
Q/प्र.2. (4)
Q/प्र.3-5.
Statement/कथऩ-
Q.3. (4) Conclusions-
I. B > D (False)
II. D = X (False)
प्र.3.(4) निष्कर्ष-
I. B > D (असत्य)
II. D = X (असत्य)
Q.4. (2) Conclusions-
I. G > A (False)
II. J < K (True)
प्र.4.(2) निष्कर्ष-
I. G > A (असत्य)
II. J < K (सत्य)
Q.5. (5) Conclusions-
I. R < X (True)
II. A < X (True)
प्र.5.(5) निष्कर्ष-
I. R < X (सत्य)
II. A < X (सत्य)
Q/प्र.6-10.
Q/प्र.6. (1)
Q/प्र.7. (1)
Q/प्र.8. (5)
Q/प्र.9. (4)
Q/प्र.10. (3)