1. Reserve Bank of India (RBI) extended the "ombudsman scheme" for non-banking financial companies (NBFCs) to non-deposit-taking NBFCs with asset size of at least Rs 100 crore.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए "लोकपाल योजना" का विस्तार किया, जिसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गैर-जमा एनबीएफसी थे।
2. Former Indian footballer Pungam Kannan has passed away. He was 80.
पूर्व भारतीय फुटबॉलर पुंगम कन्नन का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
3. According to a report by Fitch Solutions Macro Research, India is likely to install 54.7 GW of wind capacity by 2022 against the 60-GW target set by the government.
फिच सॉल्यूशन्स मैक्रो रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 तक 54.7 गीगावॉट की पवन ऊर्जा क्षमता हासिल कर पाएगा, जबकि सरकार ने इसके लिए 60 गीगावॉट का लक्ष्य रखा है।
4. India’s Bajrang Punia is first Indian wrestler to be invited by American wrestling body for a special fight at iconic Madison Square Garden in New York, US.
भारत के बजरंग पूनिया अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में फाइट नाइट में खेलने के लिए अमेरिकी कुश्ती संस्था द्वारा बुलाए जाने वाले पहले भारतीय पहलवान बने।
5. Akane Yamaguchi has become the first Japanese to win the women single' title of Asian Badminton championships in Wuhan.
अकाने यामागुची, वुहान में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला एकल खिताब जीतने वाली पहली जापानी बन गई हैं।
6. Japan's Kento Momota has won the men single' title of Asian Badminton championships in Wuhan.
जापान के केंतो मोमोता ने वुहान में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप मे पुरुष एकल का खिताब जीता है।
7. China and Pakistan firmed up their cooperation under the USD 60 billion China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) by signing various agreements, including upgradation of a Karachi-Peshawar railway line, launching of second phase of the Free Trade Agreement and establishment of a dry port.
चीन और पाकिस्तान ने 60 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे (सीपीईसी) के तहत विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन परियोजनाओं में कराची-पेशावर रेलवे लाइन को उन्नत बनाना, मुक्त व्यापार समझौते के दूसरे चरण की शुरुआत और समुद्र तट से इतर स्थित बंदरगाह (ड्राई पोर्ट) बनाना शामिल हैं।
8. Actor Jessie Lawrence Ferguson, best known for his performance in "Boyz n the Hood" has died. He was 76.
फिल्म ‘बॉयज़ एन द हुड’ के अभिनेता जेसी लॉरेंस फर्ग्यूसन का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे।
You can also watch our current affair videos- Click here