1. ISRO's (Indian Space Research Organisation) PSLV C45 lifted off from the Satish Dhawan Space Centre, carrying India's EMISAT satellite along with 28 nano satellites of global customers.
भारत के एमीसैट उपग्रह के साथ विदेशी ग्राहकों के 28 नैनो उपग्रह लेकर जा रहे इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के पीएसएलवी सी45 का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया गया।
2. Pakistan's High Commissioner to India and seasoned diplomat Sohail Mahmood will be Pakistan's new foreign secretary.
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त और अनुभवी राजनयिक सोहैल महमूद पाकिस्तान के नये विदेश सचिव होंगे।
3. Satish Magar took over as the new national president of the Confederation of Real Estate Developers' Associations of India (CREDAI), the apex body of private real estate developers in India.
सतीश मागर ने रीयल एस्टेट कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन क्रेडाई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला ।
4. Zuzana Caputova has become the first female President of Slovakia.
जुजाना कैप्यूटोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं।
5. South Korea has won the Sultan Azlan Shah Hockey tournament title at Ipoh in Malaysia by defeating India.
दक्षिण कोरिया ने भारत को हराकर मलेशिया के इपोह में सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
6. Australia's Ashleigh Barty defeated Czech Republic's Karolina Pliskova to win her maiden Miami Open title. With this, she became the first Australian woman since 2013 to reach the top 10 in the WTA rankings.
ऑस्ट्रेलियाई की एश्ले बार्टी ने चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को हराकर अपना पहला मियामी ओपन का ख़िताब जीता। इसके साथ ही वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 2013 के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गयी हैं।
7. Viktor Axelsen of Denmark has won the men's singles title of Yonex-Sunrise India Open badminton tournament in New Delhi by defeating Kidambi Srikanth.
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने किदांबी श्रीकांत को हराकर नई दिल्ली में योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीता है।
8. Roger Federer has won the men's singles title of Miami Open by defeating John Isner.
रोजर फेडरर ने जॉन इस्नर को हराकर मियामी ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता है।
9. Bank of Baroda (BoB) became the second largest state-owned lender after merging Dena Bank and Vijaya Bank.
बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है। इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ है। एशिया के सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खोल दिया गया जिसके साथ ही घाटी में नये पर्यटन सत्र की शुरूआत हो गयी।