1. According to Asian Development Outlook 2019 of Asian Development Bank (ADB), India's growth is set to pick up and is expected to grow at 7.2 per cent in the current fiscal on strengthening consumption.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के एशियाई विकास परिदृश्य 2019 के अनुसार, मजबूत उपभोग के दम पर भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी आने का अनुमान है और चालू वित्त वर्ष में घरेलू अर्थव्यवस्था 7.20 प्रतिशत की तेजी से वृद्धि कर सकती है।
2. According to the Food and Agriculture Organization (FAO), World Food Programme (WFP) and EU Global Report on Food Crisis 2019', More than 113 million people across 53 countries experienced acute hunger last year, with conflict, climate-related disasters and economic turbulence mainly driving the food insecurity crisis.
खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और यूरोपीय संघ की ‘ ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2019’ रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध, जलवायु से जुड़ी आपदाओं और आर्थिक अशांति जैसे कारणों से पैदा हुए खाद्य संकट की वजह से दुनिया के 53 देशों के करीब ग्यारह करोड़ 13 लाख लोगों को पिछले वर्ष घोर भुखमरी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।
3. Travel website Trip Advisor has awarded Vistara airlines, the joint venture of Tata-Singapore Airlines, with the Best Indian Aviation Services Company and Best Regional Aeronautical Services Company of Asia title on the basis of a survey among passengers.
ट्रेवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने विमान यात्रियों के बीच एक सर्वे के आधार पर टाटा-सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विमानन सेवा कंपनी और एशिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानन सेवा कंपनी के खिताब से नवाजा है।
4. The US has approved the sale of 24 multi-role MH-60 'Romeo' Seahawk helicopters to India at an estimated cost of USD 2.4 billion.
अमेरिका ने 2.6 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर भारत को 24 बहुउपयोगी एमएच 60 ‘रोमियो’ सी हॉक हेलीकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
5. Third edition of bilateral maritime exercise "AUSINDEX” between Australian and Indian Navies has been started at Visakhapatnam.
ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “AUSINDEX” का तीसरा संस्करण विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है।
6. Fourth Meeting of India-Ukraine Working Group on Trade and Economic Cooperation (IU-WGTEC) was held in New Delhi.
भारत-यूक्रेन वर्किंग ग्रुप ऑन ट्रेड एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (आईयू-डब्लूजीटीईसी) की चौथी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
7. Vikram Patel has won the prestigious John Dirks Canada Gairdner Global Health Award.
विक्रम पटेल ने प्रतिष्ठित जॉन डर्क्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड जीता है।
8. WhatsApp has launched a new feature 'Checkpoint Tipline' to tackle fake news.
व्हाट्सएप ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए एक नई सुविधा ‘चेकपॉइंट टिपलाइन’ लॉन्च की है।
9. Reserve Bank of India will inject long-term liquidity worth 5 billion US Dollars into the banking system through a dollar-rupee buy-sell swap for a tenure of three years.
भारतीय रिज़र्व बैंक तीन वर्ष की अवधि के लिए डॉलर-रुपये खरीद-बिक्री स्वैप के माध्यम से 5 बिलियन अमरीकी डॉलर की दीर्ध अवधि की तरलता को बैंकिंग प्रणाली में इंजेक्ट करेगा।
10. Vijay Chandok has been appointed as the MD and CEO of ICICI Securities.
विजय चंडोक को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।