1. According to a report on global military expenditure by Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI), India increased its defence spending by 3.1 per cent to USD 66.5 billion in 2018 while Pakistan hiked it by a hefty 11 per cent to touch USD 11.4 billion.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) द्वारा वैश्विक सैन्य खर्च पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रक्षा बजट 2018 में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 66.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इस दौरान पाकिस्तान का रक्षा बजट 11 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 11.4 अरब डॉलर हो गया।
2. China and Pakistan have signed an agreement on space exploration.
चीन और पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
3. Finland's Mercedes driver Valtteri Bottas has won the 2019 Azerbaijan Grand Prix title.
फ़िनलेंड के मर्सिडीज ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने 2019 का अज़रबैजान ग्रां प्री खिताब जीता।
4. India’s G Sathiyan scaled new heights in his rapidly rising career by becoming the first Indian to break into the top-25 of world rankings. Sathiyan rose four spots to be 24th in the latest ITTF rankings.
भारत के जी साथियान टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने। नवीनतम आईटीटीएफ रैंकिंग में साथियान चार स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
5. Senior tennis player Rameez Samad, won both the 'Singles and Jumbled doubles title' at the inaugural Investec Elite Legends Championship.
सीनियर टेनिस खिलाड़ी रमीज समद ने पहली इनवेस्टेक एलीट लीजेंड्स चैंपियनशिप में एकल और जंबल्ड युगल खिताब जीते।
6. Lebanon’s capital Beirut has set a Guinness World Record for the number of national flags raised in a city for 24 hours.
लेबनान की राजधानी बेरूत ने 24 घंटे के अंदर पूरे शहर में सबसे ज्यादा राष्ट्र ध्वज फहरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
7. Government has increased the import duty on wheat to 40% from 30%.
सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क 30% से बढ़ाकर 40% कर दिया है।
8. Ministry of Defence has given a contract to Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited (GRSE) to build eight Anti-Submarine Warfare Shallow Water Crafts for Indian Navy.
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए आठ एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट्स के निर्माण के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) को कांट्रैक्ट दिया है।
9. State-run hydro power giant NHPC has entered into a pact with the Indian Army to construct underground bunkers and caverns across India.
सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने देशभर में बंकर एवं सुरंग बनाने के लिए भारतीय थलसेना के साथ करार किया है।
10. Asian Games 2018 gold medal-winning Indian boxer Amit Panghal has been nominated for Arjuna awards by the Boxing Federation of India.
एशियाई खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया।