1. According to India Ratings and Research, India's GDP growth is expected to be at 7.3 per cent for 2019-20 fiscal due to below normal monsoon prediction and loss of momentum in industrial output.
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट और मानसून के सामान्य से नीचे रहने के आसार के बीच 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
2. According to preliminary data from the International Data Corporation (IDC), China-based Huawei outsold Apple's iPhones in the first quarter of this year, seizing the California Company’s second place spot in the smartphone market. Korea's Samsung is still on the first place.
इंटरनेशन डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चीन की कंपनी हुआवेई ने स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस साल की पहली तिमाही में एप्पल को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कोरिया की सैमसंग अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है।
3. Indian shooting ace Apurvi Chandela attained the world number position in the women's 10m air rifle event while compatriot Anjum Moudgil rose to number two after consistent performances in recent years.
भारतीय शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि हमवतन अंजुम मोदगिल हाल के वर्षों में लगातार प्रदर्शन के बूते दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं।
4. Bombay Stock Exchange has appointed M Jayshree Vyas as first independent woman Director.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एम जयश्री व्यास को पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
5. China and Nepal have signed a protocol to operationalise their 2016 Transit and Transport Agreement (TTA) which will enable the landlocked Himalayan country to access Chinese sea and land ports for its foreign trade ending Nepal's dependence on India for goods and trade.
चीन और नेपाल ने 2016 में किये गये पारगमन और परिवहन समझौते (टीटीए) को अमल में लाने के लिये संधि पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते से हिमालयी देश को अपने विदेशी व्यापार के लिये चीनी समुद्री तथा भूमि बंदरगाहों का रास्ता लेने की सुविधा होगी।
6. Benjamin Netanyahu sworn-in as Prime Minister of Israel.
बेंजामिन नेतन्याहू ने इज़राइल के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली।
7. Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria will take over as the Vice Chief of Indian Air Force.
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया भारतीय वायु सेना के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
8. Raheem Sterling has been named the 2019 footballer of the year by the Football Writers' Association (FWA).
रहीम स्टर्लिंग को फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन (एफ़डब्लूए) द्वारा 2019 के फुटबॉलर ऑफ द ईयर के रूप मे नामित किया गया है।
9. Engineering firm KPTL arm Kalpataru Power Transmission Sweden AB has completed acquisition of 85 per cent stake in Linjemontage i Grastorp AB for USD 24 million (around Rs 167 crore).
इंजीनियरिंग कंपनी केपीटीएल की इकाई कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन स्वीडन एबी ने लिंजेमोन्टाज आई ग्रासटोर्प में 2.4 करोड़ डालर (करीब 167 करोड़ रुपये) में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
10. Maharashtra NCP MLA Hanumant Dolas died. He was 57.
महाराष्ट्र के राकांपा विधायक हनुमंत डोलास का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।