1. Justice (retired) Madan B Lokur has been appointed to the Supreme Court of Fiji as a judge of its non-resident panel.
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर को फिजी के उच्चतम न्यायालय की अप्रवासी समिति के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है।
2. A Memorandum of Understanding (MoU) was signed between National Mission for Clean Ganga, HCL Foundation and INTACH for taking up a project of ‘Plantation of Rudraksh Trees in Uttarakhand’ as a part of CSR initiative under the ‘Namami Gange’ Programme.
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के रूप में उत्तराखंड में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इन्टेक के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है।
3. The Maharashtra government has appointed senior IPS officer Deven Bharti as the chief of the Anti-Terrorism Squad (ATS) of the state.
महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी देवन भारती को राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) का प्रमुख नियुक्त किया।
4. Admiral Sunil Lanba, the Chief of Naval Staff inaugurated Indian Navy’s first full-fledged Service Selection Board (SSB) at Diamond Harbour, near Kolkata.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कोलकाता के निकट डायमंड हार्बर में भारतीय नौसेना के प्रथम पूर्ण सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का उद्घाटन किया।
5. Ride-hailing platform, Ola has launched Ola Money Credit Card in partnership with SBI Card. Ola is targeting 10 million Ola Money-SBI Credit Cards to be issued by 2022.
एप के जरिए टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाले मंच ओला ने नया क्रेडिट कार्ड लाने के लिए एसबीआई कार्ड्स के साथ साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य 2020 तक ऐसे एक करोड़ कार्ड जारी करने का है।
6. Hi-Tech Pipes Limited incorporated in 1985 has received "Top Performer Award" for being one among the largest customer for Hot Rolled Coils on PAN India basis in financial year 2018-19.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान हॉट रोल्ड क्वॉयल्स के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक रही कंपनी हाईटेक पाइप्स लिमिटेड को ‘टॉप परफॉर्मर’ अवार्ड से सम्मानित किया है।
7. HDFC has partnered with India Mortgage Guarantee Corporation (IMGC) for a mortgage guarantee-backed home loan.
एचडीएफसी ने रेहन गारंटी समर्थित आवास ऋण के लिए भारत बंधक गारंटी निगम (आईएमजीसी) के साथ साझेदारी की।
8. Nepal's Kami Rita Sherpa has scaled Mount Everest for the 23rd time, breaking his own record in reaching atop the world's highest peak.
नेपाल के कामी रिता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर 23वीं बार चढ़ाई पूरी की और विश्व के सबसे उंची चोटी पर चढ़ने का अपना ही विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया।