mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Quiz For SBI Clerk | 02- 05 - 19

Mahendra Guru
Reasoning Quiz For SBI Clerk | 02- 05 - 19
Dear Readers, 

As SBI has released the much-awaited vacancies for the post of Junior Assistants (Clerk), we have launched subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of SBI Clerk exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.

Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for SBI Clerk 2019 exam.

Q1-5. Study the following information carefully and answer the questions given below:

Eight students P, O, N, M, L, K, J and I are sitting around a circular table facing the centre but not necessarily in the same order. Each one of them likes different Subjects viz. Maths, Physics, Science, Chemistry, Economics, History, Hindi and English, but not necessarily in the same order. 

P sits third to right of the one who likes English. 

Only one person sit between the one who likes English and I. 

The one who likes Ecomonics and the one who likes Physics are immediate neighbours of each-other. 

The one who likes Ecomonics is third to the right of I. 

The one who likes Maths sits second to left of L. 

L is not an immediate neighbour of I and P. 

The one who likes Hindi sits third to right of O and is immediate left of L. 

N sits to the immediate right of the one who likes Science. 

K is not an immediate neighbour of L or N. 

The one who likes Chemistry sits second to the right of J. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ सहयोर्गी P, O, N, M, L, K, J और I केन्द्र की ओर देखते हुए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग विषय - गणित, भौतिक, विज्ञान, रसायन, इकोनॉमिक, इतिहास, हिंदी और अंग्रेज़ी पसंद करते है, लेकिन जरुरी नहीं की इसी क्रम में हो। 

P, अंग्रेज़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें तीसरा है। 

वह व्यक्ति जो अंग्रेज़ी पसंद करता है और I के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। 

जो व्यक्ति इकोनॉमिक पसंद करता है और जो व्यक्ति भौतिक पसंद करता है एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। 

जो व्यक्ति इकोनॉमिक पसंद करता है, I के दायें तीसरा है। 

जो व्यक्ति गणित पसंद करता है, L के बायें दूसरा है। 

L, I और P का तुरन्त पड़ोसी नहीं है। 

जो व्यक्ति हिंदी पसंद करता है, O के दायें तीसरा और L के तुरन्त बायें बैठा है। 

N, विज्ञान पसंद करने वाले व्यक्ति के तुरन्त दायें बैठा है। 

K, L या N का तुरन्त पड़ोसी नही है। 

जो व्यक्ति रसायन पसंद करता है, J के दायें दूसरा है। 

Q-1. Who is third to the right of the person who likes History? 

(1) I 

(2) L 

(3) M 

(4) O 

(5) K 

जो व्यक्ति इतिहास पसंद करता है के दायें तीसरा कौन बैठा है? 

(1) I 

(2) L 

(3) M 

(4) O 

(5) K 

Q-2. How many persons are sitting between M and I? 

(1) None 

(2) One 

(3) Two 

(4) Three 

(5) Four 

M और I के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है? 

(1) कोई नहीं 

(2) एक 

(3) दो 

(4) तीन 

(5) चार 

Q-3. What is position of N with respect to the person who likes Hindi? 

(1) Second to the left 

(2) Third to the left 

(3) Third to the right 

(4) Second to the right 

(5) Fourth to the right 

जो व्यक्ति हिंदी पसंद करता है के सन्दर्भ में N का स्थान क्या होगा?

(1) बाएं से दूसरा 

(2) बाएं से तीसरा 

(3) दाएं से तीसरा 

(4) दाएं से दूसरा 

(5) दायें से चौथा 

Q-4. Which of the following person likes Science? 

(1) I 

(2) M 

(3) J 

(4) K 

(5) O 

निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति विज्ञान पसंद करता है? 

(1) I 

(2) M 

(3) J 

(4) K 

(5) O 

Q-5. Four of the following five are alike in a certain way and so from a group. Which one does not belongs to that group? 

(1) M – English 

(2) L – Physics 

(3) K – Hindi 

(4) J – Ecomonics 

(5) O – Maths 

दी गए व्यवस्था के आधार पर निन्मलिखित पाच में से चार किसी प्रकार से सामान है इसलिए उनका एक समूह बनता है वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है? 

(1) M – अंग्रेजी 

(2) L – भौतिक 

(3) K – हिंदी 

(4) J – इकोनॉमिक 

(5) O – गणित 

Q6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below:

Six persons-A, B, C, D, E, F and G are working in an organization. They go to their office daily from Monday to Sunday. In these seven days they use bike for six days and car for only one day for the purpose. No two persons use their car on the same day. They use cars of different colour i.e. Red, Blue, Pink, Yellow, Green, White and Black, but not necessarily in the same order. 

The colour of A’s car is neither Yellow nor Red. 

A and G does not go to office by car on Tuesday, Wednesday and Thursday. 

The one who goes by car on Wednesday uses Black car where as the one who goes by car on Saturday uses Yellow car. 

B uses either Red or Blue car but D uses Green car. 

C goes by car on Friday and he uses the car having Pink colour. 

F uses White car. The one who have Red colour car go to office on Sunday. 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

छः व्यक्ति- A, B, C, D, E, F और G एक संगठन में काम कर रहे हैं। वे अपने ऑफिस प्रायः सोमवार से रविवार तक जाते है। इन सात दिनों में वें इस कार्य के लिए छः दिन बाइक और केवल एक दिन कार का प्रयोग करते हैं। कोई दो व्यक्ति एक ही दिन पर अपनी कार का प्रयोग नहीं करते हैं। वे विभिन्न रंगों की कार प्रयोग करते है जैसे- लाल, नीला, गुलाबी, पीला, हरा, सफ़ेद और काला, परन्तु जरूरी नहीं इसी क्रम में। 

A की कार का रंग न तो पीला न ही लाल है । 

A और G मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को कार से ऑफिस नहीं जाते हैं । 

वह व्यक्ति जो बुधवार को कार से जाता है काले रंग की कार प्रयोग करता है और जो व्यक्ति शनिवार को कार से जाता है वह पीले रंग की कार प्रयोग करता हैं । 

B या तो लाल या नीले रंग की कार प्रयोग करता है लेकिन D हरे रंग की कार प्रयोग करता है । 

C शुक्रवार को कार से जाता है और वह गुलाबी रंग की कार प्रयोग करता हैं । 

F सफ़ेद कार का प्रयोग करता है। जिसके पास लाल रंग वाली कार है रविवार को ऑफिस जाता है । 

Q-6. One who uses blue car, use it on which day? 

(1) Tuesday 

(2) Thursday 

(3) Either Tuesday or Thursday 

(4) Can't be determined 

(5) Monday 

जिसके पास नीले रंग की कार है वह उसे किस दिन प्रयोग करता है? 

(1) मंगलवार 

(2) बृहस्पतिवार 

(3) या तो मंगलवार या बृहस्पतिवार 

(4) निर्धारित नहीं कर सकते 

(5) सोमवार 

Q-7. Who among the following goes to his office by car on Tuesday? 

(1) E 

(2) C 

(3) G 

(4) D 

(5) D or F 

निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को ऑफिस कार से जाता है? 

(1) E 

(2) C 

(3) G 

(4) D 

(5) या तो D या F 

Q-8. Who among the following uses his car on Sunday? 

(1) A 

(2) B 

(3) C 

(4) D 

(5) E 

निम्नलिखित में से कौन रविवार को अपनी कार प्रयोग करता हैं? 

(1) A 

(2) B 

(3) C 

(4) D 

(5) E 

Q-9. Which of the following combinations is not true? 

(1) A-Monday-Blue 

(2) B-Sunday-Red 

(3) C-Friday-Pink 

(4) E-Wednesday-Black 

(5) G-Saturday-Green 

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सत्य नहीं हैं? 

(1) A-सोमवार-नीला 

(2) B-रविवार-लाल 

(3) C-शुक्रवार-गुलाबी 

(4) E-बुधवार-काला 

(5) G-शनिवार-हरा 

Q-10. One who uses White colour car, use it on which day? 

(1) Monday 

(2) Tuesday 

(3) Thursday 

(4) Either Tuesday or Thursday 

(5) Either Saturday or Friday 

जिसके पास लाल रंग की कार है वह उसे किस दिन प्रयोग करता है? 

(1) सोमवार 

(2) मंगलवार 

(3) गुरुवार 

(4) या तो मंगलवार या गुरुवार 

(5) या तो शनिवार या शुक्रवार 

ANSWERS: 

Q-1. (2) 

Q-2. (1) 

Q-3. (1) 

Q-4. (5) 

Q-5. (4) 

Q-6. (5) 

Q-7. (5) 

Q-8. (2) 

Q-9. (5) 

Q-10. (4) 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.