mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 15- 06 - 19

Mahendra Guru

1. 57 Indian Companies found a place in the Forbes' global list of 2000 companies-2019. Reliance Industries is the only Indian company in top 200 companies of the list. China's Industrial and Commercial Bank of China (ICBC) has topped this list. 

फोर्ब्स की वैश्विक 2000 कंपनियों की सूची -2019 में भारत की 57 कंपनियों को जगह मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सूची में शीर्ष 200 कंपनियों में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। इस सूची में चीन का इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) पहले स्थान पर है। 

2. Palestinian President Mahmoud Abbas has conferred an Indian national with the 'Star of Jerusalem' medal. It is the highest honour given to foreign nationals by the Palestinian Authority. 

फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने भारतीय नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ से सम्मानित किया है। यह फलस्तीन अधिकारियों द्वारा विदेशी नागरिकों को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। 

3. Poet and lyricist Pazhavila Ramesan died. He was 83. 

कवि और गीतकार पझविला रामेसन का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। 

4. Bharat Dynamics Ltd (BDL) announced signing of a contract worth Rs 1,187.82 crores for supply of Heavy Weight Torpedoes to the Indian Navy. 

भारत डायनमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने भारतीय नौसेना को ज्यादा शक्तिशाली वरुणास्त्र टारपीडो की आपूर्ति के लिए 1,187.82 करोड़ रुपये के ठेके पर हस्ताक्षर किए। 

5. Third edition of Thai Film Festival “Namaste Thailand Film Festival" started in New Delhi. 

थाई फिल्म महोत्सव "नमस्ते थाईलैंड फिल्म महोत्सव" का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ। 

6. Government has reduced rate of contribution towards ESI scheme from 6.5% to 4%. 

सरकार ने ईएसआई योजना के लिए योगदान की दर 6.5% से घटाकर 4% कर दी है। 

7. P K Mishra has been re-appointed as Additional Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi. 

पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। 

8. Major General Ruwan Kulatunga will be Sri Lanka's new chief of National Intelligence. He will replace Sisira Mendis. 

श्रीलंका में मेजर जनरल रूवान कुलातुंगा देश की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलीजेंस के नए प्रमुख होंगे। वह सिसिरा मेंडिस का स्थान लेंगे। 

9. Prahlad Singh Patel, Minister of State (I/C) of Culture & Tourism, Government of India inaugurated the exhibition titled "Astitva: The Essence of Prabhakar Barwe”, at National Gallery of Modern Art, New Delhi. 

संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने नई दिल्‍ली की राष्‍ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में एक प्रदर्शनी ‘अस्तित्‍व: प्रभाकर बरवे की महक’ का उद्घाटन किया




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.