1. The Reserve Bank of India has set up an eight-member expert committee under the leadership of former chairman of Sebi UK Sinha to review the current framework for the MSME sector.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एमएसएमई क्षेत्र के मौजूदा ढांचे के अध्ययन के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन किया।\
2. India has extended a grant of $15 million to Niger to help it organize the African Union (AU) summit. The summit will take place from July 7-8 in its capital Niamey.
भारत ने अफ्रीकी यूनियन का शिखर सम्मेलन आयोजित कराने के लिए नाइजर को 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया। यह सम्मेलन 7 से 8 जुलाई तक नियामी में होगा।
3. The Reserve Bank of India (RBI) has fined HDFC Bank Rs 1 crore for non-compliance with the central bank’s norms on know your customer (KYC)/anti-money laundering (AML) and reporting of frauds.
रिजर्व बैंक ने देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। यह जुर्माना धोखाधड़ी के बारे में सूचना नहीं देने और अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।
4. Veteran athletics coach N Lingappa, a Dronacharya awardee, died. He was 95.
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता एथलेटिक्स कोच एन लिंगप्पा का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
5. Director of Rajasthan Patrika Group and Senior Journalist Milap Kothari passed away. He was 68.
राजस्थान पत्रिका समूह के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद कोठारी का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
6. Japan's Naomi Osaka and Novak Djokovic of Serbia have been ranked Number one in the latest Women's Tennis Association (WTA) and Association of Tennis Professionals (ATP) rankings.
जापान की नाओमी ओसाका और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को नवीनतम महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) और पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में नंबर एक का स्थान दिया गया है।
7. BJP MP and NDA nominee Om Birla has been unanimously elected as speaker of the Lok Sabha.
भाजपा सांसद और राजग उम्मीदवार ओम बिरला को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।
8. Indian Coast Guard (ICG) will be co-hosting 12th Capacity Building workshop with Regional Cooperation Agreement on Combating Piracy and Armed Robbery against Ships in Asia (ReCAAP) Information Sharing Centre (ISC) in New Delhi on June 19-20, 2019.
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) 19-20 जून को दिल्ली में 12वीं आरईसीएएपी आईएससी क्षमता निर्माण कार्यशाला की सह-मेजबानी करेगा। यह कार्यशाला एशिया में जहाजों की समुद्री डकैती और सशस्त्र डकैतियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग अनुबंध के बारे में आयोजित की जा रही है।