As SBI has released the much-awaited vacancies for the post of Probationary Officers, we have launched subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of SBI PO exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for SBI PO 2019 exam.
Q. 1-2. Study the following information carefully and answer the questions given below.
A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table at equal distance from each other, but not necessarily in the same order. Some of them are facing the centre while some facing outside (i.e., in a direction opposite to the centre). Each of them studies in different standard 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 and 8, but not necessarily in the same order. A sits second to left of C. Only one person sits between A and H who studies in std.8. G sits second to left of F. F is not an immediate neighbour of A. G is not immediate neighbour of std. 8. E is third to the right of B and both of them studies in std. 3 and std. 4 respectively.
D is not an immediate neighbour of A and studies in std. 7. B is facing outside. A and D faces same direction. The one who studies in std. 5 is third to the left of std. 6 and both of them facing opposite direction with respect to each-other. G does not study in std. 1 and sits immediate left of the one who studies in std. 6. Immediate neighbours of A, D as well as C face opposite directions (i.e. if one neighbour faces the centre then the other faces outside and vice-versa).
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर हैं जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। उनमें से प्रत्येक के अलग-अलग कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8 में पढ़ते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। A, C के बाएं दूसरा बैठा है। A और H के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है, H जो कक्षा 8 में पढ़ता हैं। G, F के बाएं दूसरा बैठा है। F, A का तुरंत पड़ोसी नहीं है। G, कक्षा 8 का तुरंत पड़ोसी नहीं है। E, B के दायें तीसरा बैठा है और दोनों क्रमशः कक्षा 3 और कक्षा 4 में पढ़ते है। D, A का तुरंत पड़ोसी नहीं है और कक्षा 7 में पढ़ता है। B केंद्र से बाहर की ओर देख रहा है। A और D का मुख एक ही दिशा में है। जो व्यक्ति कक्षा 5 में पढ़ता हैं, कक्षा 6 के बाएं तीसरा बैठा है और उनमें से दोनों एक-दूसरे के संबंध में विपरीत दिशाओं में देख रहे हैं। G, कक्षा 1 में नहीं पढ़ता है और उस व्यक्ति के तुरंत बाएं बैठा हैं जो कक्षा 6 में पढ़ता हैं। A, D साथ ही साथ C के तुरंत पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में हैं (जैसे यदि एक पडोसी केंद्र की ओर मुख करके बैठा है तब दूसरा केंद्र के विपरीत और इसीप्रकार से)।
Q-1. Who sits exactly between E and D when counted from the right hand side of E?
01. D
02. G
03. C
04. F
05. B
जब E के दायें ओर से गिना जाये तब E और D के ठीक मध्य कौन बैठा है?
01. D
02. G
03. C
04. F
05. B
Q-2. Who is sitting to immediate left of the one who studies in std. 4?
01. B
02. A
03. C
04. E
05. F
जो व्यक्ति कक्षा 4 में पढ़ता है के तुरंत बाएं कौन बैठा है?
01. B
02. A
03. C
04. E
05. F
Q. 3-5. In a certain code language some words are written in coded forms which are given below:
‘Pink ice brown colour’ is written as ‘ja na pa ko’
‘colour ice tight red’ is written as ‘ge ja si na’
‘tight brown and hawlk’ is written as ‘di pa fu ge’
‘hawlk ipod ice tight’ is written as ‘ja ly di ge’
एक निश्चित कूट भाषा में कुछ शब्द कोड रूप से लिखे जाते है जो कि नीचे दिये जाते हैं:
‘Pink ice brown colour’ को ‘ja na pa ko’ लिखा जाता है।
‘colour ice tight red’ को ‘ge ja si na’ लिखा जाता है।
‘tight brown and hawlk’ को ‘di pa fu ge’ लिखा जाता है।
‘hawlk ipod ice tight’ को ‘ja ly di ge’ लिखा जाता है।
Q-3. How will ‘tight’ be written in that code language?
01. ja
02. ge
03. ly
04. di
05. None of these
उसी कोड भाषा में ‘tight’ को क्या लिखा जायेगा?
01. ja
02. ge
03. ly
04. di
05. इनमें से कोई नहीं
Q-4. What will be the code for ‘hawlk' in that code language?
01. ja
02. fu
03. ly
04. di
05. None of these
उसी कोड भाषा में ‘hawlk' के लिये क्या कोड होगा?
01. ja
02. fu
03. ly
04. di
05. इनमें से कोई नहीं
Q-5. What will be the code for ‘colour’ in that code language?
01. ja
02. ge
03. na
04. si
05. None of these
उसी कोड भाषा में ‘colour’ के लिये क्या कोड होगा?
01. ja
02. ge
03. na
04. si
05. इनमें से कोई नहीं
Q. 6-10.Study the following information carefully and answer the questions given below:
Twelve people are sitting in two parallel rows containing six people each, in such a way that there is an equal distance between adjacent persons. In row-1 K, J, I, H, G and V are seated and all of them are facing South. In row-2 Z, Y, X, W, E and U are seated and all of them are facing North. Therefore, in the given seating arrangement each member seated in a row faces another member of the other row.
K sits third to the right of G. Z sits second to the right of E. Neither Z nor E faces G or K. Z does not sits at any of the extreme end. I does not faces Z or E and I does not sits at any of the extreme end. Only one person sits between U and X. Neither U nor X faces G. X does not sits at any of the extreme end. Only one person sit between V and J. U is not an immediate neighbour of Y. Z does not faces V. W sit extreme left end of the row.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में, प्रत्येक पंक्ति में छः व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि अगल-बगल बैठे व्यक्तियों में समान दूरी है। पंक्ति-1 में K, J, I, H, G और V बैठे हैं और सभी का मुंह दक्षिण की ओर है। पंक्ति-2 में Z, Y, X, W, E और U बैठे हैं और सभी का मुंह उत्तर की ओर है। इस प्रकार, बैठने की दी गई व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुंह दूसरी पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के सामने है।
K, G के दायें तीसरा बैठा है। Z, E के दाएं दूसरा बैठा हैं। न तो Z न ही E का मुख G या K के सामने हैं। Z पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। I का मुख Z या E के सामने नहीं है और I पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। U और X के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो U न ही X का मुख G के सामने है। X पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। V और J के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। U, Y का तुरंत पड़ोस नहीं है। Z का मुख V के सामने नहीं है। W पंक्ति के अंतिम बाएं छोर पर बैठा है।
Q-6. How many persons are seated between Y and W?
(1) One
(2) Two
(3) Three
(4) Four
(5) None Y और W के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
(5) कोई नहीं
Q-7. U is related to V in the same way as J is related to X. In the same pattern which of the following is related to K?
(1) U
(2) Z
(3) W
(4) E
(5) None of these
Y का V से वहीं संबंध है जो J का X से है। इसी पैटर्न के अनुसार K का संबंध निम्न में से किसके साथ है?
(1) U
(2) Z
(3) W
(4) E
(5) इनमें से कोई नही
Q-8. Which of the following is true regarding V?
(1) V faces Z
(2) G is an immediate neighbour of V
(3) X faces the one who is second to left of V
(4) V sits at one of the extreme ends of the line
(5) I sits third to the left of V
V के संबंध में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(1) V, Z के सामने है।
(2) G, V का निकटतम पड़ोसी है।
(3) X, उसके सामने है जो V के बाएं को दूसरा है।
(4) V पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।
(5) I, V के बाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q-9. Who amongst the following sit at extreme ends of the rows?
(1) W, U
(2) V, H
(3) J, H
(4) Y, W
(5) None of these
निम्न में से कौन पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठे हैं?
(1) W, U
(2) V, H
(3) J, H
(4) Y, W
(5) इनमें से कोई नही
Q-10. Who amongst the following faces Y?
(1) V
(2) H
(3) J
(4) I
(5) G
निम्न में से Y के सामने कौन है?
(1) V
(2) H
(3) J
(4) I
(5) G
ANSWER:
Q-1. CA: 3
Q-2. (5)
Q-3. (2)
Q-4. (4)
Q-5. (3)
Q-6. (4)
Q-7. (2)
Q-8. (5)
Q-9. (4)
Q-10. (5)