राजस्थान सरकार ने इस वर्ष बेरोजगार युवाओं के लिए 75 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है। इस दृष्टि से प्रदेश में इस वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 75 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इन भर्तियों की हुई घोषणा
शिक्षा विभाग में 21600, एनर्जी में नौ हजार, पीएचईडी में 1400, ग्रामीण विकास में 5106, कृषि में 4000, आई में 800, मेडिकल में 15 हजार, हायर एजुकेशन में एक हजार, स्किल एंड एंप्लॉयमेंट में 1500, वन में 1474, गृह में 4000, पीडब्ल्यूडी में 1341, डब्ल्यूआरडी में 2000, परिवहन में 104, सामाजिक न्याय और अधिकारिता में 250, महिला सशक्तीकरण में 300, राजस्व में 4646, सहकारिता में 750 और चिकित्सा शिक्षा में 269 पदों में नई भर्तियां किए जाने की घोषणा की गई।