mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Quiz For IBPS PO/Clerk | 17- 09 - 19

Mahendra Guru
Reasoning Quiz For IBPS PO/Clerk | 17- 09 - 19
Dear Readers,

As IBPS has released the much-awaited vacancies for the post of Probationary Officers & Clerk, we have launched subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of IBPS exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning for IBPS PO/Clerk 2019 exam.

Q-1. In each question below is given a statement followed by two assumptions numbered I and II. An assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider the statement and the following Assumption and decide which of the assumption is implicit in the statement. Give answer- 

Statement: 

The private bus services in the city have virtually collapsed because of the ongoing strike of its employees. 

Assumptions: 

I. Going on strikes has become the right of every employee. 

II. People no more require the services of private bus operators. 

01. If only assumption I is implicit. 

02. If only assumption II is implicit. 

03. If either assumption I or assumption II is Implicit. 

04. If neither assumption I nor assumption II is Implicit. 

05. If both assumptions I and II are Implicit. 

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं I व II दी गई हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए - 

कथन: 

शहर में निजी बस सेवाएं अपने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल की वजह से ध्वस्त हो गई हैं। 

पूर्वधारणाएं: 

I. हड़ताल पर जाना सभी कर्मचारियों का अधिकार हो गया है। 

II. लोगों को अब निजी बस आपरेटरों की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। 

01. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अन्तर्निहित हैं। 

04. यदि न तो पूर्वधारणा I न ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित हैं। 

05. यदि दोनों पूर्वधारणायें I व II अन्तर्निहित हैं। 

Q-2. In each question below is given a statement followed by two assumptions numbered I and II. An assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider the statement and the following assumption and decide which of the assumption is implicit in the statement. Give answer- 

Statement: 

In case of any difficulty about this case, you may contact our company’s lawyer. 

Assumptions: 

I. Each company has a lawyer of its own. 

II. The company’s lawyer is thoroughly briefed about this case. 

01. if only assumption I is implicit. 

02. if only assumption II is implicit. 

03. if either assumption I or assumption II is Implicit. 

04. if neither assumption I nor assumption II is Implicit. 

05. if both assumptions I and II are Implicit. 

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं I व II दी गई हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए - 

कथन: 

इस मामले के बारे में किसी भी कठिनाईके समय में, आप हमारी कंपनी के वकील से संपर्क कर सकते हैं। 

पूर्वधारणाएं: 

I. प्रत्येक कंपनी का अपना एक वकील होता है। 

II. कंपनी के वकील को इस मामले के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है। 

01. यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

02. यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है। 

03. यदि या तो पूर्वधारणा I या पूर्वधारणा II अन्तर्निहित हैं। 

04. यदि न तो पूर्वधारणा I न ही पूर्वधारणा II अन्तर्निहित हैं। 

05. यदि दोनों पूर्वधारणायें I व II अन्तर्निहित हैं। 

Q-3. The position of how many letters in the word DEFECTION remains unchanged, when they are arranged in alphabet order? 

01. One 

02. Two 

03. Three 

04. Four 

05. None of these 

शब्द DEFECTION में, कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे, जब उन्हें वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है? 

01. एक 

02. दो 

03. तीन 

04. चार 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-4. What should come in the place of blank space in the following letter series? 

A B C D W X Y Z E F G _ _ V 

01. H T 

02. I U 

03. T U 

04. T V 

05. None of these 

निम्न अक्षर शृंखला में रिक्त स्थान की जगह क्या आना चाहिए ? 

A B C D W X Y Z E F G _ _ V 

01. H T 

02. I U 

03. T U 

04. T V 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-5. If each of the consonants of the word RESERVATION is substituted by the letter preceding it and each vowel is substituted by the letter following it according to alphabetical order. Which of the following letter will be exactly mid after the rearrangement? 

01. B 

02. G 

03. F 

04. U 

05. V 

यदि वर्णमाला क्रम के अनुसार शब्द RESERVATION में से प्रत्येक व्यंजन को उसके पिछले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाये तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर शब्द के एकदम बीच में होगा ? 

01. B 

02. G 

03. F 

04. U 

05. V 

Study the following information carefully and answer the questions given below: 

A company has following gratuity (G) and Provident Fund (PF) rules: 

(i) An employee must have completed atleast one year service to be eligible for either G or PF. 

(ii) An employee resigning or retiring or retrenched after 10 years of service gets both G and PF. 

(iii) An employee retrenched after 5 years but before 10 years sevice gets both G and PF, but that resigning during this period gets either G or PF. 

(iv) An employee retrenched or retiring before 5 years service gets PF but not G, but that resigning during this period gets neither G nor PF. 

(v) In case, an employee dies after 2 years service, his family gets both G and PF. 

(vi) In case, an employee was on leave without pay, such period is deducted from his total years of sevice and then the above rules are applied. 

(vii) In case of a lady employee, if she has completed 2 years service, two years will be added to her actual service before applying the above rules, as a special consideration. 

Apply the above rules to the cases described each of the following questions and decide whether the employee is eligible for G/and or PF or none. 

Mark your answer: 

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

एक कंपनी के आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) हेतु निम्न नियम हैं - 

(i) आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) के योग्य होने के लिए कर्मचारी ने कम से कम एक वर्ष की नौकरी पूरी की हो। 

(ii) एक कर्मचारी जो दस वर्ष की नौकरी के बाद इस्तीफा दे या सेवानिवृत्त हो या हटा दिया जाये, उसे आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दोनों ही मिलेंगे। 

(iii) एक कर्मचारी जो पांच वर्ष बाद हटा दिया जाये लेकिन 10 वर्ष से पहले, उसे आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दोनों ही मिलेंगे लेकिन जो इस समय के दौरान इस्तीफा देगा उसे या तो आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) ही मिलेगा। 

(iv) पांच वर्ष से पहले सेवानिवृत्त या हटाये जाने पर भविष्य निधि (PF) मिलेगी पर आनुतोषिक (G) नहीं। लेकिन जो इस दौरान इस्तीफा देता है उसे ना तो आनुतोषिक (G) और ना ही भविष्य निधि (PF) मिलेगा। 

(v) यदि एक कर्मचारी की दो वर्ष की नौकरी के बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को दोनों आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) मिलते हैं। 

(vi) यदि, कोई कर्मचारी बिना आय के अवकाश पर है, वह समय उसकी कुल नौकरी के वर्षों से घटा दिया जायेगा और तब उपरोक्त नियम लागू होंगे। 

(vii) महिला कर्मचारी के विषय में, यदि उसने दो वर्ष की नौकरी पूरी कर ली है तो विशेष इनाम के तौर पर उपरोक्त नियम लगाने से पहले उसकी वास्तविक सर्विस में दो वर्ष जोड़ दिया जायें। 

निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गये मामलों में उपरोक्त नियम लगाकर ये निश्चित किया जाये कि कर्मचारी आनुतोषिक (G) या/और भविष्य निधि (PF) या किसी के लिए भी योग्य नहीं है। उत्तर चिन्हित करें: 

Q-6. Mrs. Manju Sharma who served in the company for five years out of which she was on leave for one year, resigned from the service. 

01. If only G can be given; 

02. If only PF can be given; 

03. If either G or PF can be given; 

04. If both G and PF can be given; 

05. If neither G nor PF can be given; 

श्रीमती मंजु शर्मा जिन्होंने पांच वर्ष कंपनी में कार्य किया जिसमें से एक वर्ष वह छुट्टी पर थीं, उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। 

01. यदि केवल आनुतोषिक (G) दिया जाता है; 

02. यदि केवल भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

03. यदि या तो आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

04. यदि दोनों आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

05. यदि ना तो आनुतोषिक (G) ना ही भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

Q-7. Abhijit was retrenched from the company after 10 years. 

01. If only G can be given; 

02. If only PF can be given; 

03. If either G or PF can be given; 

04. If both G and PF can be given; 

05. If neither G nor PF can be given; 

अभिजीत को 10 वर्षों बाद कंपनी से हटा दिया गया। 

01. यदि केवल आनुतोषिक (G) दिया जाता है; 

02. यदि केवल भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

03. यदि या तो आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

04. यदि दोनों आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

05. यदि ना तो आनुतोषिक (G) ना ही भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

Q-8. Mr. Pankaj resigned from the company after four and a half years. 

01. If only G can be given 

02. If only PF can be given 

03. If either G or PF can be given 

04. If both G and PF can be given 

05. If neither G nor PF can be given 

श्री पंकज ने चार वर्ष और छः महीने बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया। 

01. यदि केवल आनुतोषिक (G) दिया जाता है 

02. यदि केवल भविष्य निधि (PF) दिया जाता है 

03. यदि या तो आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) दिया जाता है 

04. यदि दोनों आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दिया जाता है 

05. यदि ना तो आनुतोषिक (G) ना ही भविष्य निधि (PF) दिया जाता है 

Q-9. Shashi, worked in the company for 6 years and then resigned on health grounds. 

01. If only G can be given; 

02. If only PF can be given; 

03. If either G or PF can be given; 

04. If both G and PF can be given; 

05. If neither G nor PF can be given; 

शशि ने 6 वर्ष कार्य करके, स्वास्थ्य के आधार पर इस्तीफा दे दिया। 

01. यदि केवल आनुतोषिक (G) दिया जाता है; 

02. यदि केवल भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

03. यदि या तो आनुतोषिक (G) या भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

04. यदि दोनों आनुतोषिक (G) और भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

05. यदि ना तो आनुतोषिक (G) ना ही भविष्य निधि (PF) दिया जाता है; 

Q-10. Ramu starts his journey from a point X. There are seven cricketers who are standing in straight line in the North from the point X. The gap between each cricketer is 3 km. The last player is M.S Dhoni. The first player is Rahul Dravid who is standing at 3 km. from the point X. Now starting from the point X Ramu travels 10 km towards North and turns left and travels 4 km and then again turns right and covers another 5 km and then turns right and travels another 4 km. If Ramu met M.S. Dhoni, then how much distance does he cover? 

01. 21 km. 

02. 25 km. 

03. 29 km. 

04. 23 km. 

05. None of these 

रामू अपनी यात्रा बिन्दु X से प्रारम्भ करता है। सात क्रिकेट खिलाड़ी बिन्दु X से उत्तर दिशा में सीधी रेखा में खड़े हैं। प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी के मध्य 3 किमी. का अंतर है एंव अंतिम खिलाड़ी एम.एस. धोनी है। प्रथम खिलाड़ी राहुल द्रविड़ है जो बिन्दु X से 3 किमी. की दूरी पर हैं। अब बिन्दु X से प्रारम्भ करते हुए रामू उत्तर की ओर 10 किमी. चलता है एवं बायें मुड़कर 4 किमी. चलता है तथा पुनः दायें मुड़कर 5 किमी. चलता है और फिर दायें मुड़कर पुनः 4 किमी. चलता है। यदि रामू, एम.एस.धोनी से मिलता है तो वह कितनी दूरी तय करता है? 

01. 21 किमी. 

02. 25 किमी. 

03. 29 किमी. 

04. 23 किमी. 

05. इनमें से कोई नहीं 

ANSWER: 

Q-1. (4)

Q-2. (2) 

Q-3. (2) 

Q-4. (3) 

Q-5. (4) 

Q-6. (3) 

Q-7. (4)
 
Q-8. (5)
 
Q-9. (3)
 
Q-10. (3)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.