1- Margaret Atwood and Bernardine Evaristo have been named the joint winners of the 2019 Booker Prize after the judges broke their rules by declaring a tie.
कनाडा की लेखिका मार्गरेट एटवुड और ब्रिटेन की अश्वेत लेखिका बर्नार्डिन को यह सम्मान देने का ऐलान किया गया है।
2-Indian shuttler Priyanshu Rajawat overcame top-seed Jason Anthony Ho-Shue from Canada in the final to claim the men’s singles title at the Bahrain International Series.In women’s singles, Ira Sharma finished second best after losing to Sri Fatmawati of Indonesia in the finals.
भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने फाइनल में कनाडा के शीर्ष वरीय जेसन एंथनी हो-शु को हरा कर बहरीन इंटरनेशनल सीरीज़ में पुरुषों के एकल खिताब पर कब्ज़ा किया। महिला एकल में, इरा शर्मा फाइनल में इंडोनेशिया की श्री फातमावती से हारने के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।
3- The World Bank has reduced the estimate of India's GDP growth in the current financial year, according to the World Bank, India's GDP can grow at the rate of 6 per cent in the current financial year. India's GDP growth was 6.9 per cent in the previous year 2018-19.
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में 6 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. पिछले साल 2018-19 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.9 फीसदी रही थी.
4- India has been ranked 102 out of 117 countries on the Global Hunger Index 2019. India is the second lowest ranked country among South Asian countries, with Pakistan, Bangladesh and Nepal ranking 94, 88 and 73 in the index. According to the report, in India, only 9.6% of all children between 6 and 23 months are given a minimum acceptable diet.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 पर भारत को 117 देशों में से 102 वां स्थान मिला है। भारत दक्षिण एशियाई देशों में दूसरा सबसे कम रैंक वाला देश है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल सूचकांक में 94, 88 और 73 वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में, 6 से 23 महीने के सभी बच्चों में से केवल 9.6% को न्यूनतम स्वीकार्य आहार दिया जाता है।
5- Shah Rukh Khan was honoured "for his contribution to the world's film industry" at an event organised by Saudi Arabia's film industry, Joy Forum 2019, in Riyadh.
सऊदी अरब के फिल्म उद्योग, जॉय फोरम 2019, रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शाहरुख खान को "दुनिया के फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए" सम्मानित किया गया।
6- Shri J.P.S. Chawla assumed charge as the new Controller General of Accounts, Ministry of Finance, Department of Expenditure. Government of India has appointed Shri J. P. S. Chawla, 1985-batch Indian Civil Accounts Service (ICAS) Officer as the new Controller General of Accounts (CGA), Ministry of Finance, Department of Expenditure.
श्री जे.पी.एस. चावला ने लेखा, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। भारत सरकार ने श्री जे. पी. एस. चावला, 1985-बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS) अधिकारी को वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के नए नियंत्रक महालेखाकार (CGA) के रूप में नियुक्त किया है।
7- Indian Railways launches 09 ‘Sewa Service’ Trains.
भारतीय रेलवे ने 09 'सेवा ट्रेनों' का शुभारंभ किया।
8- Kais Saied is elected as the new President of Tunisia after a landslide victory in recently concluded Presidential runoff. He won Tunisia’s presidential election with 73% of votes.
हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति उपचुनाव में शानदार जीत के बाद काईस सैयद को ट्यूनीशिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने 73% मतों के साथ ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता।