mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Mains | 18-11-19

Mahendra Guru
Reasoning Ability Quiz For IBPS  PO Mains | 18-11-19
Dear Readers,

First of all Congratulations to all the IBPS PO Prelims qualified candidates. Mahendras has started special quizzes for IBPS PO Mains examination so that you can practice more and more to secure your spot in the list of mains examination qualified candidates. This IBPS PO Mains special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination.



Q (1-5) Read the following information carefully and give the answer of the given questions:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H and they live in each of the eight floor building on a separate floor but not necessarily in the same order.The ground floor is numbered 1, the first floor is numbered 2 and so on until the topmost floor is numbered eight. They like different toffee like Mentos, mango bite, pulse, kaccha aam, polo, coffee,maha lotto, center fresh but not in same order and they work in different organization HCL, Mahindra, Infosys, Wipro, IBM, Oracle, Google and Apple but not necessary in same order. There are three person between F and who like mango, who work in IBM. The number of person living above the floor of the member who works in IBM is one more than of the number of the person living below the floor of IBM. The one who is working in HCL not live on ground floor, only one person live between the one who work in HCL and the one who works in Infosys. E like Mentos who works in Infosys. The one who works in HCL is living on even number floor but above the floor number 5. H likes pulse toffee, live on third floor and work in oracle. There are three person live between H and C, who likes center fresh. A like coffee and live odd number floor. There is no one lives between the one who like polo and the one who like center fresh. The person who works in Wipro lives at floor number 5 and he does not like coffee. There are four person live between who work Mahindra and who likes kaccha aam. G works with google. There is one person live between D and the one who like Mentos toffee. 

Q (1-5) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

आठ व्यक्ति A,B,C,D,E,F,Gऔर H और वे एक अलग मंजिल पर आठ मंजिल की इमारत में से प्रत्येक में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में हों। वे अलग-अलग टॉफ़ी पसंद करते हैं जैसे कि मेन्टोस, मैंगो बाइट, पल्स, कच्चा आम, पोलो, कॉफ़ी, माहा लोट्टो, सेंटर फ्रेश लेकिन एक ही क्रम में नहीं और वे अलग-अलग संगठन एचसीएल, महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, आईबीएम, ओरेकल, गूगल और एप्पल में काम करते हैं। लेकिन एक ही क्रम में आवश्यक नहीं है। F के बीच तीन व्यक्ति हैं और जो आम पसंद करता हैं, जो आईबीएम में काम करता हैं। उनके बीच तीन व्यक्ति हैंI आईबीएम में काम करने वाले सदस्य की मंजिल के ऊपर रहने वाले व्यक्ति की संख्या आईबीएम की मंजिल से नीचे रहने वाले व्यक्ति की संख्या से एक अधिक है। जो एचसीएल में काम कर रहा है, वह भूतल पर नहीं रहता है, केवल एक व्यक्ति एचसीएल में काम करने वाले और इन्फोसिस में काम करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। E को मिन्टोस पसंद है जो इंफोसिस में काम करता है। जो एचसीएल में काम करता है वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन मंजिल संख्या 5 से ऊपर है।H को पल्स टॉफी पसंद है, तीसरी मंजिल पर रहता हैं और ओरेकल में काम करता हैं। H और C के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं, जो सेंटर फ्रेश टॉफ़ी पसंद करता हैंI A कॉफी पसंद करता है और विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। पोलो पसंद करने वाले और सेंटर फ्रेश पसंद करने वाले के बीच कोई नहीं रहता है। विप्रो में काम करने वाला व्यक्ति फ्लोर नंबर 5 पर रहता है और उसे कॉफी पसंद नहीं है। महिंद्रा का काम करने वाले और कच्चा आम पसंद करने वालों के बीच चार व्यक्ति रहते हैं। G गूगल में काम करता है। D और वह व्यक्ति जो मेंटोस टॉफी पसंद करता है उनके बीच में एक व्यक्ति रहता हैंI 

Q 1- Which of the following is true with respect to B as per the given information’?

1) He works in HCL.

2) Three person live between B and the one who works in apple.

3) Two person live between B and H.

4) B likes polo.

5) None of these.

Q 1- दी गई जानकारी के अनुसार, B के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है '?

1) वह एचसीएल में काम करता है।

2) तीन व्यक्ति B और एप्पल में काम करने वाले व्यक्ति के बीच में तीन व्यक्ति रहते हैं।

3) दो व्यक्ति B और H के बीच रहते हैं।

4) B को पोलो पसंद है।

5) इनमें से कोई नहीं।

Q 2- Who among the following lives on floor no.2?

1) D

2) A

3) G

4) H

5) C

Q 2- निम्नलिखित में से कौन मंजिल नंबर 2 पर रहता है?

1) D

2) A

3) G

4) H

5) C

Q 3- Who lives on the floor immediately above the one who works in oracle?

1) D 

2) G

3) H

4) B

5) E

Q 3- जो ओरल में काम करता है उसके ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?

1) D 

2) G

3) H

4) B

5) E

Q 4- How many people live between the floors on which E lives and the one who likes kaccha aam?

1) 4

2) 6

3) 3

4) 2

5) 1

Q 4- E और कच्चा आम को पसंद करने वाले लोगों के बीच कितने लोग रहते हैं?

1) 4

2) 6

3) 3

4) 2

5) 1

Q 5- who works in Mahindra?

1) C

2) F

3) A

4) D

5) G

Q 5- महिंद्रा में कौन काम करता है?

1) C

2) F

3) A

4) D

5) G


Q (6-10)- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient for answering the question? Give answer-

A) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient. 

B) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient. 

C) If each statement alone (either I or II) is sufficient. 

D) If statement I and II together are not sufficient. 

E) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient. 

Q (6-10)- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-

A) यदि कथन I केवल पर्याप्त है, लेकिन कथन II केवल पर्याप्त नहीं है।

B) यदि कथन II अकेले पर्याप्त है, लेकिन कथन I केवल पर्याप्त नहीं है।

C) यदि प्रत्येक कथन अकेले (या तो I या II) पर्याप्त है।

D) यदि कथन I और II एक साथ पर्याप्त नहीं हैं।

E) यदि दोनों कथन एक साथ पर्याप्त हैं, लेकिन न तो केवल कथन ही पर्याप्त है।

Q 6- How many son’s does D have?

I. M and K are brothers of T.

II. T’s mother is wife of D.

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q 6- D की कितने पुत्र हैं?

I. M और K, T के भाई हैं।

II. T की माँ D की पत्नी है।

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q 7- How is ‘back’ written in a code language?

I. ‘come and go’ is written as ‘je ta ma’ in that code language.

II. ‘go back and’ is written as ‘ta sa je’ in that code language.

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q 7- कोड भाषा में ‘back’ को किस प्रकार लिखा जाएगा? 

I. ‘come and go’ को कोड भाषा में ‘je ta ma’ लिखा जाता है। 

II. ‘go back and’ को कोड भाषा में ‘ta sa je’ लिखा जाता है।

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q 8- Among A, B, C, D and E, each secure different marks in an examination, whose position is last but one among them (All of them are arrange in descending order)? 

I. D has secured less marks than only C and E.

II. B has secured more marks than only A.

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q 8- A, B, C, D और E में से प्रत्येक को परीक्षा मे अलग-अलग अंक प्राप्त हुए है उनमें से अंतिम से पहले वाला कौन है( सभी को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया है)? 

I. D ने केवल C और E से कम अंक प्राप्त किए हैं। 

II. B ने केवल A से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

1) E

2) D

3) B

4) A

5) C

Q (9-10) - Each question below is followed by a statement and two arguments I and II. You have to decide which of the following arguments a strong argument is. In making decisions about important questions, it is desirable to be able to distinguish between strong arguments and weak arguments so for as they relate to the question. Strong arguments are those which are both important and directly related to the question. Weak arguments are those which are of minor importance and also may not be directly related to the question.

Q (9-10) नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन व उसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कौन सा तर्क सशक्त है। निर्णय लेते समय यह आवश्यक है कि सशक्त व कमजोर तर्कों के बीच अन्तर किया जा सके जहाँ तक कि वे प्रश्नों से सम्बन्धित हैं। सशक्त तर्क वे तर्क होते हैं जो महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ प्रश्न से सीधे सम्बन्धित होते हैं। कमजोर तर्क वे होते हैं जो कम महत्वपूर्ण होते हैं तथा प्रश्न से सीधे सम्बन्धित भी नहीं होते।

Q 9- Statement: 

Should gambling and betting be legalised?

Arguments: 

I) Yes, India can learn from western countries experience of legalized gambling and use it as per its own requirement. 

II) No, Loss incurred because of gambling addiction to people can force them to path of unlawful activities degrading moral values of society.

1) If only Argument I is strong. 

2) If only Argument II is strong. 

3) If either Argument I or II is strong. 

4) If neither Argument I nor II is strong. 

5) If both Arguments I and II are strong. 

Q 9- कथन: 

क्या, जुआ और सट्टेबाजी को कानूनी जामा पहनाया जाना चाहिए?

तर्क :

I) हाँ, भारत वैध जुआ के पश्चिमी देशों के अनुभव से सीख सकता है और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, उसका उपयोग कर सकता है।

II) नहीं, क्योंकि जुए की लत से जो नुकसान होगा, वह लोगों को गैर कानूनी गतिविधियों, जो कि समाज के नैतिक मूल्यों के लिए अपमानजनक है, उनके पथ के लिए मजबूर कर सकता है।

1) यदि केवल तर्क I सशक्त है। 

2) यदि केवल तर्क II सशक्त है। 

3) यदि या तो तर्क I या II सशक्त है। 

4) यदि न तो तर्क I और न ही II सशक्त है। 

5) यदि दोनों तर्क I व II सशक्त हैं। 

Q 10- Statement:

Can dumping a bucket full of iced water on heads raise awareness about the ALS (Amyotrophic Lateral Sclerosis)?

Arguments: 

I) Yes, The disease Amyotrophic Lateral Sclerosis was hardly recognized and understood by any. But today a lot of people have got into the research of this disease. 

II) No, The activity is more of a fun and a show off, rather than the generous cause of charity for the foundation of ALS patients.

1) If only Argument I is strong. 

2) If only Argument II is strong. 

3) If either Argument I or II is strong. 

4) If neither Argument I nor II is strong. 

5) If both Arguments I and II are strong. 

Q 10- कथन: 

क्या बर्फ के ठंडे पानी की बाल्टी सिर पर पड़ने से ए.एल.एस. (कठिन्य पेशीशोषी पार्श्व) रोग की जागरूकता बढ़ायी जा सकती है?

तर्क : 

I) हाँ, कठिन्य पेशीशोषी पार्श्व रोग को कोई मुश्किल से ही पहचानता और समझता था। परन्तु आज बहुत से लोग इस रोग के अनुसांधन में लग गये हैं।

II) नहीं, यह गतिविधि ए.एल.एस. रोगियो के लिए बने संस्थान हेतु दान के बजाए आनंद और दिखावट के लिए अधिक है। 

1) यदि केवल तर्क I सशक्त है। 

2) यदि केवल तर्क II सशक्त है। 

3) यदि या तो तर्क I या II सशक्त है। 

4) यदि न तो तर्क I और न ही II सशक्त है। 

5) यदि दोनों तर्क I व II सशक्त हैं। 



Answers:

Q.1)2
Reasoning Ability Quiz For IBPS  PO Mains | 18-11-19

Q.2)3
Q.3)1
Q.4)3
Q.5)1
Q.6)2
Q.7)1
Q.8)3
Q.9)2
Q.10)1








Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.