mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 26-12-19

Priyanka Mahendras



1- P R Ravi Mohan has been appointed as the new chairman of Kerala-based ESAF Small Finance Bank
 पी आर रवि मोहन को केरल के ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

2- The Cabinet approved restructuring of the Railway Board by downsizing its strength from eight to five including the chairperson, and merging its different cadres into a single Railway Management System. 
 मंत्रिमंडल ने रेलवे के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी जिसमें अब आठ की जगह अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे, इसके साथ ही रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में करने को भी स्वीकृति दे दी गई

3- The Cabinet Committee on Security approved the report of a high-level committee, headed by National Security Advisor Ajit Doval, which finalised responsibilities and the enabling framework for the CDS. 
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का दायित्व निर्धारण करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी ।

4-The Union Cabinet approved funds to the tune of over Rs 8,500 crore for updating the National Population Register. 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने के लिये 8500 करोड़ रूपये के कोष को मंजूरी दे दी ।

5-Cash-strapped Infrastructure Leasing and Financial Service (IL&FS) on Tuesday said the government has extended the tenure of its deputy managing director (DMD) Bijay Kumar for one year, effective December 21, 2019. 
सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस (आईएलएंडएफएस) के उप प्रबंध निदेशक विजय कुमार का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कुमार का कार्यकाल 21 दिसंबर, 2019 से एक साल के लिए बढ़ाया गया है।

6- India skipper Virat Kohli and his limited-overs deputy Rohit Sharma will end 2019 as number one and two in the ICC ODI rankings for batsmen. 
 भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के फॉर्मेट के उप कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए 2019 का अंत करेंगे।

7-In ICC women's Cricket rankings, India's left-arm spinner Radha Yadav was static at the second spot but compatriots Deepti Sharma and Poonam Yadav slipped a place each to the fifth and sixth positions. क्रिकेट आईसीसी महिला गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्‍पीनर राधा यादव को दूसरे स्थान पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा पांचवें और पूनम यादव छठे स्थान पर आ गयीं।

8-The Australian Open says prize money for the first Grand Slam tennis tournament of next year will be increased by 13.6 percent to 71 million Australian dollars ($49.1 million).  आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम की पुरस्कार राशि में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और अब इसकी कुल इनामी राशि 7 करोड़ 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर (4 करोड़ 91 लाख अमेरिकी डालर) कर दी गयी है।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.