As SSC CGL notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of the quizzes is based on the latest pattern of the SSC CGL examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
90 किमी./घण्टे की चाल से जा रही ट्रेन A उसी दिशा में जा रही ट्रेन B को 15 सेकेण्ड में पार करती है। यदि ट्रेन B की चाल दोगुनी कर दी जाये तो अब ट्रेन A, ट्रेन B को 45 सेकेण्ड में पार करती है। ट्रेन B की लम्बाई बताइये यदि इसकी लम्बाई ट्रेन A की लम्बाई की 50 प्रतिशत है।
- 100 m
- 80 m
- 90 m
- 60 m
- None of these / इनमें से कोई नहीं
रमेश को एक काम सौंपा गया था और आवंटित समय 60 दिन था। लेकिन 20 दिनों तक काम करने के बाद उसे पता चलता है कि उसने केवल 20% काम किया है। इसलिए वह सुरेश की मदद लेता है और अब वह कार्य समय पर पूरा हो जाता है। सुरेश और मोहन द्वारा एक साथ काम पूरा करने के लिए समय ज्ञात कीजिये, यदि सुरेश अकेले पूरे काम को 150 दिनों में पूरा कर सकता है।
- 30
- 75
- 60
- 66.67
- None of these / इनमें से कोई नहीं
सुरेश ने अपने एक्सिस बैंक खाते में 9216 रुपये 2 वर्ष और 8 माह के लिए जमा किये जो कि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज देती है तथा ब्याज वार्षिक नियोजित होता है। वह कुल कितना ब्याज प्राप्त करेगा ज्ञात कीजिये।
- 1736.5
- 1722.25
- 1590.75
- 1621.5
- None of these / इनमें से कोई नहीं
चयन समीति द्वारा 11 खिलाडियों की एक क्रिकेट टीम का चयन करना है जिसमे 5 गेंदबाज, 1 विकेटकीपर तथा शेष बल्लेबाज़ हो,16 खिलाडियों में से जिसमे 6 गेंदबाज,3 विकेटकीपर तथा शेष बल्लेबाज़ है। चयन समिति द्वारा 11 खिलाडियों की क्रिकेट टीम कितनी तरीके से चुन सकती है?
- 354
- 377
- 289
- 378
- None of these / इनमें से कोई नहीं
(5) Sarita started a business investing Rs 50,000.After six months Abhishek joined her with Rs 75,000. After another six months Nisha also joined them with Rs 1.25 lakh. Find the profit earned at the end of 2 years from when Sarika started the business if Nisha got Rs.12300 As her profit share?
सरिता 50,000 रू.का निवेश करके एक व्यवसाय आरम्भ करती है। 6 माह बाद अभिषेक 75,000 रू. निवेश करके व्यवसाय में सम्मिलित हो जाता है। अन्य 6 महीनें बाद निशा भी 1.25 लाख रू. निवेश करके व्यवसाय में सम्मिलित हो जाती है। सरिता द्वारा व्यवसाय आरम्भ किए गए समय से 2 वर्ष के अंत अर्जित लाभ ज्ञात कीजिये,यदि निशा को उसके लाभांश के रूप में 12300 रुपये प्राप्त हुए?
- 34610
- 31210
- 33210
- 36810
- None of these / इनमें से कोई नहीं
यदि p = 5 है तो का मान ज्ञात कीजिए?
(A) 2900
(B) 2975
(C) 2925
(D) 2995
Q.7:- The questions given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient for answering the question?
What is the area of square whose side is half of the area of rectangle?
(I) the radius of the circle is equal to length of a rectangle.
(II) The breadth of the rectangle is equal to 22 cm.
- If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient. / यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं
- If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient./ यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II नहीं
- If each statement alone (either I or II) is sufficient. यदि या केवल I या केवल II पर्याप्त हैं।
- If statement I and II together are not sufficient./ यदि I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
- If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient/यदि केवल कथन II ही लेकिन केवल कथन I नहीं
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
1698 848 422 208 ? 45
- 100
- 104
- 120
- 106
- 102
निम्नलिखित संख्या - श्रंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
20 21 24 29 36 ?
- 43
- 44
- 45
- 46
- 41
निम्नलिखित संख्या - श्रंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
3 19 115 691 ? 24883
- 5948
- 4147
- 5942
- 4146
- None of these/इनमे से कोई नहीं
Answer:-
1.Sol:-
Let speed of train A=A
And speed of train B=B
Here A=90 so B=36
1.हल:-
माना ट्रेन A की लम्बाई=A
ट्रेन B की लम्बाई=B
यहाँ A=90 अतः B=36
2.Sol:-
Ramesh-20%-20
Ramesh-100%-100
(Ramesh+Suresh)-80%-40
(Ramesh+Suresh)-100%-50
Suresh-
Suresh+Mohan=days
2.हल :-
रमेश-20%-20
रमेश-100%-100
(रमेश+सुरेश)-80%-40
(रमेश+सुरेश)-100%-50
सुरेश-
सुरेश+मोहन = दिन
3.Sol:-
CI of first year=
CI of second year=
CI of 8 months=
Total CI576+612+433.5=1621.5
3 हल:-
प्रथम वर्ष का CI =
द्वितीय वर्ष का CI =
8 माह का CI =
कुल CI=576+612+433.5=1621.5
4.Sol:-
5. Sol:-
Sarita : Abhishek : Nisha
= 50000 × 24 :75,000 × 18 : 1,25,000 ×12
= 2 × 24 : 3 × 18 : 5 × 12
= 2 × 4 : 3 × 3 : 5 × 2 = 8 : 9 : 10
Here 10=12300
So 27=12300×27=33210
5.हल:-
सरिता : अभिषेक : निशा
= 50000 × 24 :75,000 × 18 : 1,25,000 ×12
= 2 × 24 : 3 × 18 : 5 × 12
= 2 × 4 : 3 × 3 : 5 × 2 = 8 : 9 : 10
यहाँ 10=12300
अतः 27=12300×27=33210
6.Sol:-
7.Solution:-
data inadequate /अपर्याप्त आकंडे
Q.8 SOLUTION:-
LOGIC:- (÷ 2) - 1, (÷ 2) - 2, (÷ 2) - 3, (÷ 2) - 4, (÷ 2) – 5
Q.9 SOLUTION:-
LOGIC:- + 1, + 3, + 5, + 7, + 9
Q.10: SOLUTION:-
Logic:-
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU