As SSC CGL notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of the quizzes is based on the latest pattern of the SSC CGL examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
यदि 140!, से पुर्णतः विभाजित है तो n का अधिकतम संभावित मान क्या होगा?
- 22
- 34
- 56
- 12
Q.2 Train A travelling at 90 km/h overtake train B traveling in same direction in 10 seconds. Had train B travelled twice of its speed, than train A would have taken 25 seconds to overtake it. Find the length of train B given that its length is 60% of the length of train A (Approx).
90 किमी./घण्टे की चाल से जा रही ट्रेन A उसी दिशा में जा रही ट्रेन B को 10 सेकेण्ड में पार करती है। यदि ट्रेन B की चाल दोगुनी कर दी जाये तो अब ट्रेन A, ट्रेन B को 25 सेकेण्ड में पार करती है। ट्रेन B की लम्बाई बताइये यदि इसकी लम्बाई ट्रेन A की लम्बाई की 60 प्रतिशत है-(लगभग)
- 156 m.
- 165 m.
- 85 m.
- 59 m.
- 77 m.
(3) A work was assigned to Ramesh and allotted time was 60 days. But after working for 30 days he finds that he has done 25% less work than he needs to do to complete work on time. So he takes the help of Sumit who work only for half day and now total work gets completed on time. Find the ratio of efficiency of Suresh to Ramesh.
एक कार्य रमेश को दिया गया तथा पूरा करने के लिये 60 दिनों का समय दिया गया। लेकिन 30 दिनों तक काम करने के बाद उसने पाया कि काम समय पर पूरा करने के लिये जितना काम उसे करना था उसने उससे 25% कम कार्य किया। अतः उसने सुमित की सहायता ली जो केवल आधे दिन कार्य करता है और अब कुल कार्य समय पर पूरा हो जाता है। सुरेश तथा रमेश की कार्य क्षमता का अनुपात ज्ञात कीजिए।
- 1:2
- 2:3
- 3:2
- 3:4
Q.4 Suresh deposited Rs. 3072 In his ICICI bank account which offers 6.25% compound interest compounded annually for a time period of 2 years and 8 months. Find the interest he will get.
सुरेश ने अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते में 3072 रुपये 2 वर्ष और 8 माह के लिए जमा किये जो कि 6.25% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज देती है तथा ब्याज सालाना नियोजित होता है। वह कुल कितना ब्याज प्राप्त करेगा ज्ञात कीजिये।
- 540.50
- 480.95
- 522.75
- 612.25
- None of these / इनमे से कोई नहीं
Q.5:-A cricket team of 15 players is to be selected by the selection board consisting 7 bowlers; and 2 wicketkeepers and the remaining batsmen out of 20 players consisting 10 bowlers, 3 wicketkeepers and remaining batsman. In how many ways the selection board can select the team of 15 players?
चयन समीति द्वारा 15 खिलाडियों की एक क्रिकेट टीम का चयन करना है जिसमे 7 गेंदबाज, 2 विकेटकीपर तथा शेष बल्लेबाज़ हो,20 खिलाडियों में से जिसमे 7 गेंदबाज,2 विकेटकीपर तथा शेष बल्लेबाज़ है। चयन समिति द्वा 15 खिलाडियों की क्रिकेट टीम कितनी तरीके से चुन सकती है?
- 5040
- 2520
- 1360
- 1244
- None of these / इनमे से कोई नही
सरिता 50,000 रू.का निवेश करके एक व्यवसाय आरम्भ करती है। 6 माह बाद अभिषेक 75,000 रू. निवेश करके व्यवसाय में सम्मिलित हो जाता है। अन्य 6 महीनें बाद निशा भी 1.25 लाख रू. निवेश करके व्यवसाय में सम्मिलित हो जाती है। 2 वर्ष के अंत में सरिता द्वारा आरम्भ किए गए व्यवसाय का लाभ सरिता,अभिषेक तथा निशा में क्रमशः किस अनुपात में वितरित किया जाएगा?
- 12:15:16
- 33:36:40
- 8:9:10
- 5:4:6
- None of these / इनमे से कोई नहीं
5 घनों का प्रत्येक भुजा 4 सेमी है, सिरों को सिरों से मिलाया जाता है। परिणामी घनाभ का कुल पृष्ठक्षेत्रफल कितना है?
(A) 352 cm2
(B) 486 cm2
(C) 720 cm2
(D) 526 cm2
Q.8. If and (a - b) = 4, then is equal to ?
यदि और (a - b) = 4,तो का मान क्या होगा?
(A) 52
(B) 38
(C) 32
(D) 42
Q.9. If the what is value of x ?(in digree)
यदि तो x का मान क्या होगा (in digree)
(A) 45
(B) 15
(C) 45/2
(D) 20
Q.10. is equal to ?
बराबर है ?
(A) 100
(B) 10.000
(C)1,000
(D) 1,00,000
ANSWER:-
1.Solution:- (1)
35 obatained when 5 multiplied by 7
So;
To find value of n we should find number of 7’s in 140!
= 20 + 2 = 22
2.Sol:-
Let speed of train B = x m/s.
Sum of length of train A and B=L
90 km/h. = 25 m./sec
.
Length of train B = 156.25 x (6/16) = 59
2. हल:-
माना ट्रेन B की चाल = x मी/से
ट्रेन A तथा B की लम्बाई का योग =L
90 किमी/घं. = 25 मी/से
ट्रेन B की लम्बाई = 156.25 x (6/16) = 59
Q.3. Sol:-
Let total work = 100
work done by Ramesh in 60 days = 75
Remaining work= 25
Suresh does 25 work in 15 days (as he work only for half day)
100 : 75 = 4 : 3
3. हल:-
माना कुल कार्य = 100
रमेश द्वारा 60 दिनों में किया गया कार्य = 75
शेष कार्य = 25
सुरेश ने 15 दिनों में 25 कार्य किया (क्यूंकि उसने केवल आधे दिन कार्य किया)
100 : 75 = 4 : 3
Q.4.Solution:-
Q.4 हल:-
5.Solution:- 35 obatained when 5 multiplied by 7
So;
To find value of n we should find number of 7’s in 140!
= 20 + 2 = 22
2.Sol:-
Let speed of train B = x m/s.
Sum of length of train A and B=L
90 km/h. = 25 m./sec
.
Length of train B = 156.25 x (6/16) = 59
2. हल:-
माना ट्रेन B की चाल = x मी/से
ट्रेन A तथा B की लम्बाई का योग =L
90 किमी/घं. = 25 मी/से
ट्रेन B की लम्बाई = 156.25 x (6/16) = 59
Q.3. Sol:-
Let total work = 100
work done by Ramesh in 60 days = 75
Remaining work= 25
Suresh does 25 work in 15 days (as he work only for half day)
100 : 75 = 4 : 3
3. हल:-
माना कुल कार्य = 100
रमेश द्वारा 60 दिनों में किया गया कार्य = 75
शेष कार्य = 25
सुरेश ने 15 दिनों में 25 कार्य किया (क्यूंकि उसने केवल आधे दिन कार्य किया)
100 : 75 = 4 : 3
Q.4.Solution:-
Q.4 हल:-
Sarita : Abhishek : Nisha
= 50000 × 24 :75,000 × 18 : 1,25,000 ×12
= 2 × 24 : 3 × 18 : 5 × 12
= 2 × 4 : 3 × 3 : 5 × 2 = 8 : 9 : 10
Q.6 हल:-
सरिता : अभिषेक : निशा
= 50000 × 24 :75,000 × 18 : 1,25,000 ×12
= 2 × 24 : 3 × 18 : 5 × 12
= 2 × 4 : 3 × 3 : 5 × 2 = 8 : 9 : 10
7. Sol. (A)
l= 5×4=20
b= 4
h= 4
TSA = 2(l×b + b×h+ h×l)
TSA = 2 (80 + 14 + 80)
TSA = 352
7.हल:-
l= 5×4=20
b= 4
h= 4
TSA = 2(l×b + b×h+ h×l)
TSA = 2 (80 + 14 + 80)
TSA = 352
कुल पृष्ठक्षेत्रफल= 2(a×b + b×c+ c×a)
8. Sol. (A)
10. Sol. (D)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU