mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 16-01-2020

Mahendra Guru
Daily Current Affairs | 16-01-2020

1-Senior IPS officer A P Maheshwari was appointed as Director General of the Central Reserve Police Force ( CRPF). 

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए पी माहेश्वरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।

2-Road, Transport and Highways Minister Nitin Gadkari has said that World Bank and Asian Development Bank have approved seven thousand crore rupees each to remove black spots and enhance road safety. 

सड़क परिवहन और राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विश्‍व बैंक और एशियन विकास बैंक ने सड़कों के गड्ढे भरने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चौदह हजार करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।

3-The Centre has identified 16 islands in Andaman and Nicobar Islands and 10 in Lakshadweep for holistic development by promoting tourism and offering facilities for export of seafood and coconut-based products. 

केन्‍द्र ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 16 और लक्ष्‍यद्वीप में 10 द्वीपों को पर्यटन तथा समुद्री खाद्य पदार्थ और नारियल आधारित उत्‍पादों की निर्यात सुविधाएं बढ़ाकर इनके समग्र विकास के लिए चिन्ह्ति किया है।

4-Dhaka University will soon have a Hindi chair to facilitate honours level studies for students of Bangladesh.
बांग्लादेश में ढाका विश्वविद्यालय जल्द ही देश के विधार्थियों के लिए ऑनर्स स्तर के अध्ययन की सुविधा के लिए एक हिंदी पीठ की स्‍थापना करेगा।

5-In Tamil Nadu, fresh investment proposals worth 6608 crore rupees have been approved. They have been cleared by the higher-level committee on industrial guidance and single window system, led by the state chief minister Edappadi K Palaniswamy. 

तमिलनाडु में छह हजार 608 करोड़ रुपए के नए निवेश प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है। उन प्रस्‍तावों को मुख्‍यमंत्री ई के पलनीसामी की अध्‍यक्षता वाली औद्योगिक मार्गदर्शन पर उच्‍चस्‍तरीय समिति और सिंगल विंडो सिस्‍टम के माध्‍यम से मंजूरी दी गई।

6- Daughter of late Bollywood actor-filmmaker Raj Kapoor, passed away in New Delhi. She was 71. 

रितु नंदा, एक प्रसिद्ध जीवन बीमा उद्यमी और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर की बेटी का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 71 साल की थीं।

7-Manmohan Mahapatra, renowned Odia filmmaker and winner of eight consecutive national awards, passed away. He was 69. 

प्रसिद्ध ओडिया फिल्म निर्माता और आठ राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता मनमोहन महापात्रा का निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

8-'St Louis Superman', a documentary film by two Indian-American filmmakers, Smriti Mundhra and Sami Khan, has been nominated in the Documentary Short Subject category at Oscars 2020. 

दो भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माताओं, स्मृति मूंदड़ा और सामी खान की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'सेंट लुई सुपरमैन' को ऑस्कर 2020 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

9-Retail inflation in December 2019 rose to 7.35% as against 5.54% in November and 2.19% in December 2018. 

दिसंबर 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 5.54% और दिसंबर 2018 में 2.19% के मुकाबले बढ़कर 7.35% हो गई।


For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.