1-India's "high power" communication satellite GSAT-30, aimed at providing high- quality television, telecommunications and broadcasting services, was successfully launched onboard Ariane 5 rocket from French Guiana.
भारत ने ‘‘उच्च गुणवत्ता’’ वाले संचार उपग्रह जीसैट 30 का फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण किया। एरियन 5 प्रक्षेपण यान के जरिए भेजा गया यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाली टेलीविजन, दूरसंचार एवं प्रसारण सेवाएं मुहैया कराएगा।
2-China's economy grew by 6.1 per cent last year, the lowest annual growth rate in 29 years, National Bureau of Statistics said, as weak domestic demand and the bruising 18-month-long trade war with the US took their toll on the world's second-largest economic giant.
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा कि, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 6.1 प्रतिशत रही है जो पिछले 29 साल में सबसे निचला स्तर है, घरेलू मांग के कमजोर रहने और अमेरिका के साथ 18 महीने तक चले व्यापार युद्ध के कारण दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।
3-Piramal Enterprises has signed an agreement for the sale of its Decision Resources Group (DRG) business to US-based Clarivate Analytics for $950 million (over Rs 6,745 crore).
पिरामल एंटरप्राइजेज ने अपने डिसीजन रिसोर्सेस ग्रुप (डीआरजी) कारोबार को अमेरिका की क्लैरिवेट एनालिटिक्स को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने यह सौदा 95 करोड़ डॉलर (6,745 करोड़ रुपये) में किया है।
4-The Army has conducted its biggest airborne exercise, codenamed 'Winged Raider', in the north-eastern theatre on January 10.
भारतीय सेना का पूर्वोत्तर इलाके में सबसे बड़ा हवाई अभ्यास 10 जनवरी को संपन्न हुआ। इस अभ्यास को ‘‘विंग्ड राइडर’’ नाम दिया गया था।
5-Mohun Bagan will be rechristened ATK-Mohun Bagan from next season after the iconic club merged with ATK FC by selling the majority stake to the owner of the two-time Indian Super League winners.
मोहन बागान को अगले सत्र में एटीके मोहन बागान के नाम से जाना जाएगा क्योंकि इस मशहूर क्लब ने एटीके एफसी को अधिकतर हिस्सेदारी बेचकर इंडियन सुपर लीग में दो बार के विजेता क्लब में अपना विलय कर दिया।
6-Bahadurpur and Kheri Viran are set to become India’s first ‘Model Sports Villages’ as part of Institute of Management Technology (IMT) Ghaziabad’s plan to evolve a sports culture in the country.
गाजियाबाद के प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान (आईएमटी) ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ाने की योजना बनायी है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बहादरपुर और खैड़ी विरान भारत के पहले ‘आदर्श खेल गांव’ बनाये जायेंगे।
7-Pakistan appointed Maj Gen Babar Iftikhar as the new military spokesman replacing incumbent Maj Gen Asif Ghafoor.
पाकिस्तान ने मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को नया सैन्य प्रवक्ता नियुक्त किया जो मेजर जनरल आसिफ गफूर का स्थान लेंगे।
8-Researchers from the Indian Institute of Technology (IIT) Madras have developed a technology that can be used to generate hydrogen fuel from seawater, an advance that may contribute to a cleaner energy future.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने समुद्र जल से ‘स्वच्छ’ हाइड्रोजन ईंधन बनाने के लिए एक उपकरण विकसित किया है जो भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा में योगदान दे सकता है।
9-singer Suman Kalyanpur and music director Kuldeep Singh have been selected for the Madhya Pradesh government's prestigious National Lata Mangeshkar Award for 2017 and 2018, respectively, in recognition of their contribution in the field of music.
मध्यप्रदेश सरकार चर्चित पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को वर्ष 2017 और संगीत निर्देशन के क्षेत्र में नामी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को वर्ष 2018 के लिये राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान प्रदान करेगी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU