mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Mains | 04-01-2020

Akhilesh Mahendras
Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Mains | 04-01-2020

Dear Readers,

Mahendras has started special quizzes for IBPS Clerk Mains examination so that you can practice more and more to secure your spot in the list of mains examination qualified candidates. This IBPS Clerk Mains special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination.Here we are providing you important question of reasoning ability for IBPS CLERK MAINS 2019-20 EXAM. 


Q (1-5)- In the following questions, the symbols @, #, %, © and $ are used with the following meaning as illustrated below:

‘A @ B’ means ‘A is not greater than B’.
‘A # B’ means ‘A is neither smaller than nor equal to B’.
‘A % B’ means ‘A is not smaller than B’.
‘A © B’ means ‘A is neither greater than nor equal to B’.
‘A $ B' means ‘A is neither smaller than nor greater than B’.
Now in each of the following questions assuming the given statements to be true, find which of the two conclusions I and II given below them is/are definitely true and give your answer accordingly.

Q (1-5) नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ चिन्हों @, #, %, © और $ का प्रयोग निम्न अर्थों के साथ किया गया हैं, जैसे नीचे दिया गया है।

'A @ B' का अर्थ है कि ‘A, B से बड़ा नहीं है।'
'A # B' का अर्थ है कि ‘A, B से न तो छोटा और न ही बराबर है।'
'A % B' का अर्थ है कि ‘A, B से छोटा नहीं है।'
'A © B' का अर्थ है कि ‘A, B से न तो बड़ा और न ही बराबर है।'
'A $ B' का अर्थ है कि ‘A, B से न तो छोटा और न ही बड़ा है।'
अब निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गये प्रत्येक कथन को सत्य मानते हुये, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिये गये दो निष्कर्ष I और II में कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है और उसी प्रकार से अपना उत्तर दें-

Q 1- Statements:

E2@S4, C3%V4, S4#C3, V4©T5

Conclusions:
I. S4#T5              II. S4%T5

1) If only conclusion I is true.
2) If only conclusion II is true.
3) If either conclusion I or II is true.
4) If neither conclusion I nor II is true.
5) If both conclusions I and II are true.

Q 1- कथनः
E2@S4, C3%V4, S4#C3, V4©T5

निष्कर्षः
I. S4#T5              II. S4%T5 

1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II सत्य है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
5) यदि निष्कर्ष I व II दोनों सत्य हैं।

Q 2- Statements:
P6%K1, L2©G7, K1#L2, G7@J8

Conclusions:

I. P6#L2                 II. J8#L2

1) If only conclusion I is true.
2) If only conclusion II is true.
3) If either conclusion I or II is true.
4) If neither conclusion I nor II is true.
5) If both conclusions I and II are true.

Q 2- कथनः
P6%K1, L2©G7, K1#L2, G7@J8

निष्कर्षः
I. P6#L2                 II. J8#L2 

1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II सत्य है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
5) यदि निष्कर्ष I व II दोनों सत्य हैं।

Q 3- Statements:
F1©M2, Q3%N4, T5@N4, M2%Q3

Conclusions:

I. M2#T5                  II. M2$T5

1) If only conclusion I is true.
2) If only conclusion II is true.
3) If either conclusion I or II is true.
4) If neither conclusion I nor II is true.
5) If both conclusions I and II are true.

Q 3- कथन:
F1©M2, Q3%N4, T5@N4, M2%Q3

निष्कर्ष:
I. M2#T5                  II. M2$T5 

1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II सत्य है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
5) यदि निष्कर्ष I व II दोनों सत्य हैं।

Q 4 Statements:
R2©Z1, T3%R2, Z1$L6, X3#T3

Conclusions:

I. X3#R2              II. X3$L6

1) If only conclusion I is true.
2) If only conclusion II is true.
3) If either conclusion I or II is true.
4) If neither conclusion I nor II is true.
5) If both conclusions I and II are true.

Q 4- कथनः
R2©Z1, T3%R2, Z1$L6, X3#T3

निष्कर्षः I. X3#R2              II. X3$L6 

1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II सत्य है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
5) यदि निष्कर्ष I व II दोनों सत्य हैं।

Q 5- Statements:
F2@U2, O2%I2, U2$O2, I2#H2

Conclusions:

I. O2$H2               II. U2#H2

1) If only conclusion I is true.
2) If only conclusion II is true
3) If either conclusion I or II is true.
4) If neither conclusion I nor II is true.
5) If both conclusions I and II are true.

Q 5- कथनः
F2@U2, O2%I2, U2$O2, I2#H2

निष्कर्षः I. O2$H2               II. U2#H2 

1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II सत्य है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
5) यदि निष्कर्ष I व II दोनों सत्य हैं।

Q 6- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements is sufficient for answering the question ? Mark answer -
How is 'important' written in a certain code language ?

I. 'Study is important' is written as @$# in that code language.
II. 'important part play' is written as ©ß@ in that code language.

1) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient.
2) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient.
3) If each statement alone (either I or II) is sufficient.
4) If statement I and II together are not sufficient.
5) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient.

Q 6- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कोड भाषा में ' important ' को कैसे लिखा जायेगा

I. 'Study is important’ को उस कोड में @$# लिखा जाता है।
II. 'Important part play' को उस कोड में ©β@ लिखा जाता है।


1) यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II पर्याप्त नहीं है।
2) यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I पर्याप्त नहीं है।
3) केवल कथन I या केवल कथन II पर्याप्त हैं।
4) यदि कथन I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
5) यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं।

Q 7- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements is sufficient for answering the question ? Mark answer -
What is T's position from the right end in a row of children facing north ?

I. There are thirty children in the row.
II. T is seventh to the right of R who is twentieth from the right end.


1) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient.
2) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient.
3) If each statement alone (either I or II) is sufficient.
4) If statement I and II together are not sufficient.
5) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient.

Q 7- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-
उत्तर की ओर मुंह किये हुए बच्चों के एक पंक्ति में दायें छोर से T की स्थिति क्या है ?

I. पंक्ति में तीस बच्चे हैं।
II. T, R के दायें सातवां है जो दायें छोर से 20वाँ है।


1) यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II पर्याप्त नहीं है।
2) यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I पर्याप्त नहीं है।
3) केवल कथन I या केवल कथन II पर्याप्त हैं।
4) यदि कथन I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
5) यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं।

Q 8- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements is sufficient for answering the question ? Mark answer –
Among A, B, C, D and E each having a different height, who is the tallest ?

I. D is the third smallest among them and E is taller than D but smaller than C.
II. C is smaller than only E among them.

1) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient.
2) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient.
3) If each statement alone (either I or II) is sufficient.
4) If statement I and II together are not sufficient.
5) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient.

Q 8- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-
A,B,C,D और E में से प्रत्येक की ऊँचाई भिन्न है तो कौन सबसे ऊँचा होगा ?

I. 'D' उसमें तीसरा सबसे छोटा है और E, D से बड़ा है लेकिन C से छोटा है।
II. 'C' उनमें केवल E से छोटा है।


1) यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II पर्याप्त नहीं है।
2) यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I पर्याप्त नहीं है।
3) केवल कथन I या केवल कथन II पर्याप्त हैं।
4) यदि कथन I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
5) यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं।

Q 9- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements is sufficient for answering the question ? Mark answer -
How is R related to P ?

I. P is son of T and T is mother-in-law of S who is the wife of R's elder brother.
II. T is mother of P who is brother of R.


1) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient.
2) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient.
3) If each statement alone (either I or II) is sufficient.
4) If statement I and II together are not sufficient.
5) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient.

Q 9- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-
R, P से कैसे संबंधित है ?

I. P, T का पुत्र है और T, S की सास है जो R के बड़े भाई की पत्नी है।
II. T, P की माता है जो R का भाई है।


1) यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II पर्याप्त नहीं है।
2) यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I पर्याप्त नहीं है।
3) केवल कथन I या केवल कथन II पर्याप्त हैं।
4) यदि कथन I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
5) यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं।

Q 10- The question given below contain two statements giving certain data. You have to decide whether the data given in the statements is sufficient for answering the question ? Mark answer -
Towards which direction was P facing when he started his Journey ?

I. P walked 10 meters after he started, took a left turn and walked 5 metres and again took a right turn and walked 10 metres and faced south.
II. P walked 10 meter after he started, took a right turn and walked 5 metres and again took a right turn and walked 10 metres.


1) If statement I alone is sufficient but statement II alone is not sufficient.
2) If statement II alone is sufficient but statement I alone is not sufficient.
3) If each statement alone (either I or II) is sufficient.
4) If statement I and II together are not sufficient.
5) If both statement together are sufficient, but neither statement alone is sufficient.

Q 10- नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथनों के माध्यम से कुछ जानकारियां दी गई हैं आपको यह निर्णय करना है कि क्या कथनो में दी गई जानकारी उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। उत्तर दीजिए-
P ने जब अपनी यात्रा की शुरूआत की थी तब उसका मुख किस दिशा की ओर था ?

I. P, यात्रा की शुरूआत करने के बाद 10 मीटर चला फिर बाये मुड़ा और 5 मीटर चला और फिर दाये मुड़ा 10 मीटर चला और उसका मुख दक्षिण की ओर था।
II. P यात्रा शुरू करने के बाद 10 मीटर चला और दायें मुड़ा और 5 मीटर चला और फिर दाये मुड़ा और 10 मीटर चला।


1) यदि केवल कथन I ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन II पर्याप्त नहीं है।
2) यदि केवल कथन II ही पर्याप्त है लेकिन केवल कथन I पर्याप्त नहीं है।
3) केवल कथन I या केवल कथन II पर्याप्त हैं।
4) यदि कथन I व II दोनों अपर्याप्त हैं।
5) यदि दोनों कथन I व II एक साथ पर्याप्त हैं लेकिन अलग-अलग नहीं।

Answers:

Q 1) 2
Q 2) 4
Q 3) 3
Q 4) 1
Q 5) 2
Q 6) 5
Q 7) 2
Q 8) 3
Q 9) 4
Q 10) 1




0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.