Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for IBPS Clerk Mains examination so that you can practice more and more to secure your spot in the list of mains examination qualified candidates. This IBPS Clerk Mains special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination.Here we are providing you important question of reasoning ability for IBPS CLERK MAINS 2019-20 EXAM.
Q (1-5) Study the following information carefully and answer the given questions:
A, B, C, D, E, F and G are seven players of different teams viz. India, England, Australia, USA, Russia, New Zealand and Sri Lanka but not necessarily in same order. All the players are participating on different days of the week, starting from Monday ending on Sunday. B is the player of team India but participates neither on Friday nor on Monday. The Sri Lanka team will be participating on Thursday. There is a gap of one day between B and D. F will participate immediately before A and he is a player of team New Zealand. A will participate on last day of the week. C is player of team USA. Team Russia does not participate on Monday. Team England participate on the last day of the week. Team Australia participate on Tuesday. Team USA does not Participate on Friday. G is not the player of team Sri Lanka.
Q (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
सात खिलाड़ी A, B, C, D, E, F और G है। जो अलग-अलग टीमों जैसे इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, युएसए, रूस, न्यू जीलैंड और श्रीलंका टीमों से खेलते हैं। जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो। सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग दिन खेल में हिस्सा लिया शुरूआत सोमवार से और रविवार को समाप्त होता है। B, टीम इंडिया का खिलाड़ी है जो ना तो शुक्रवार को और न ही सोमवार को भाग लिया। टीम श्रीलंका ने गुरूवार के दिन खेल का भाग लिया। B और D के बीच एक दिन का अंतर है। F ने A से तुरंत पहले भाग लिया और वह टीम न्यू जीलैंड से खेलता है। A ने सप्ताह के अंतिम दिन खेल में भाग लिया। C, टीम युएसए से खेलता है। टीम रूस ने सोमवार को भाग नहीं लिया। टीम इंग्लैंड ने सप्ताह के अंतिम दिन खेल में भाग लिया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भाग लिया। टीम युएसए ने शुक्रवार को भाग नहीं लिया। G, श्री लंका के लिए नहीं खेलता है।
Q 1- Who will play on Thursday?
1) C
2) B
3) F
4) A
5) E
Q 1- गुरूवार को कौन खेलता है ?
1) C
2) B
3) F
4) A
5) E
Q 2- E is a player of which team?
1) India
2) Russia
3) USA
4) England
5) Sri Lanka
Q 2- E किस टीम से खेलता है?
1) इंडिया
2) रूस
3) युएसए
4) इंग्लैंड
5) श्रीलंका
Q 3- Which of the following team play on Friday?
1) India
2) Russia
3) England
4) Austrilia
5) None of these
Q 3- निन्मलिखित में से कौन सी टीम शुक्रवार को खेलती है ?
1) इंडिया
2) रूस
3) इंग्लैंड
4) ऑस्ट्रिलिया
5) इनमे से कोई नहीं
Q 4- Who will play on first day of the week ?
1) F
2) G
3) A
4) C
5) B
Q 4- सप्ताह का पहले दिन किसने खेल में हिस्सा लिया ?
1) F
2) G
3) A
4) C
5) B
Q 5- G is a player of which team ?
1) Australia
2) India
3) England
4) Russia
5) Sri Lanka
Q 5- G किस टीम से खेलता है?
1) ऑस्ट्रेलिया
2) इंडिया
3) इंग्लैंड
4) रूस
5) श्री लंका
Q (6-8) In each of the following questions, a statement is given followed by two courses of Action. A course of action is taken for improvement, follow up etc. Study the statement carefully and give answer
Q (6-8) नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में, एक कथन के बाद दो कार्यवाहियां दी गयी हैं। कोई भी कार्यवाही किसी सुधार या आगे की क्रिया आदि होती है। कथन का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिए -
Q 6- Statement:
Terrorists are fastly attracting youths to spread terrorism in all over the world.
Courses of Action :
(I) Govt. should conduct a meeting with terrorist not to attract youths.
(II) Govt. should make special arrangement so that youth could not get attracted toward any unsocial activity.
1) If only course of Action I follows.
2) If only course of Action II follows.
3) If either course of Action I or II follows.
4) If neither course of Action I nor II follows.
5) If both courses of Action I and II follow.
Q 6-कथनः
आतंकवादी विश्व में आतंक फैलाने के लिए तेजी से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।
कार्यवाहियाँ :
I. सरकार को चाहिए कि वह आंतकवादियों के साथ युवाओं को आकर्षित ना करने के संदर्भ में संगोष्ठी करे।
II. सरकार को युवाओं के लिए विशेष प्रबंध करने चाहिए ताकि वह किसी भी असामाजिक तत्व की ओर आकर्षित ना हो।
1) यदि केवल कार्यवाही I सही है।
2) यदि केवल कार्यवाही II सही है।
3) यदि केवल कार्यवाही I या II सही है।
4) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही नहीं है।
5) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही हैं।
Q 7- Statement:
Terrorists are adopting lastest technologies in committing crime?
Courses of Action:
(I) Police should take help of military and take a concrete decision immediately.
(II) Scientists should develop a unique techniques to trap terrorist with the help of police.
1) If only course of action I follows.
2) If only course of action II follows.
3) If either course of action I or II follows.
4) If neither course of action I nor II follows.
5) If both courses of action I and II follow.
Q 7- कथनः
आतंकवादी अपराध करने हेतु नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे है?
कार्यवाहियाँ :
I. पुलिस को मिलिट्री की सहायता ले तत्काल किसी ठोस निर्णय पर आना चाहिए।
II. वैज्ञानिकों को पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के प्रतिकार हेतु अद्वितीय तकनीक को विकसित करना चाहिए।
1) यदि केवल कार्यवाही I सही है।
2) यदि केवल कार्यवाही II सही है।
3) यदि केवल कार्यवाही I या II सही है।
4) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही नहीं है।
5) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही हैं।
Q 8- Statement:
Many facts of ancient scriptures are proved true on the measures of science.
Courses of Action:
(I) We should stock all ancient scriptures like gold.
(II) A committee should be formed in this regard, so that scientifically proved facts are known by public easily.
1) If only course of action I follows.
2) If only course of action II follows.
3) If either course of action I or II follows.
4) If neither course of action I nor II follows.
5) If both courses of action I and II follow.
Q 8- कथनः
प्राचीन शास्त्रों में भली-भांति वर्णित कई तथ्य आज विज्ञान की कसौटी पर खरे उतरे है।
कार्यवाहियाँ :
I. हमें सभी प्राचीन,प्रमाणित शास्त्रों को स्वर्ण के समान संग्रह करना चाहिए।
II. इस संदर्भ में एक कमेटी का गठन करना चाहिए ताकि विज्ञान की कसौटी पर खरे उतरे तथ्यों को जनता आसानी से समझ सके।
1) यदि केवल कार्यवाही I सही है।
2) यदि केवल कार्यवाही II सही है।
3) यदि केवल कार्यवाही I या II सही है।
4) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही नहीं है।
5) यदि दोनों कार्यवाहियां I व II सही हैं।
Q (9-10) Below in each question are given two statements (A) and (B). These statements may be either independent causes or may be effects of independent causes or a common cause. One of these statements may be the effect of the other statement. Read both the statements and decide which of the following answer choice correctly depicts the relationship between these two statements.
Q (9-10) नीचे प्रत्येक प्रश्न में (A) और (B) दो कथन दिए गए हैं। ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए की निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही संबंध दर्शाता है।
Q 9- (A) The government has framed rules to regulate the level of noise pollution in Urban areas, from various sources.
(B) Loudspeakers can be used only after obtaining permission from a competent authority.
1) If A is the effect and B is its immediate and principal cause.
2) If A is the immediate and principal cause and B is its effect.
3) If A is an effect but B is not its immediate and principal cause.
4) If B is an effect but A is not its immediate and principal cause.
5) None of these.
Q 9- (A) सरकार ने विभिन्न स्त्रोतों से शहरी क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए नियम तैयार किये हैं।
(B) सक्षम प्रधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद लाउडस्पीकरों का प्रयोग किया जा सकता हैं।
1) यदि कथन (A) प्रभाव और (B) उसका त्वरित और प्रमुख कारण है।
2) यदि कथन (A) त्वरित और प्रमुख कारण है और (B) उसका प्रभाव है।
3) यदि कथन (A) प्रभाव है लेकिन (B) उसका त्वरित और प्रमुख कारण नहीं है।
4) यदि कथन (B) प्रभाव है लेकिन (A) उसका त्वरित और प्रमुख कारण नहीं है।
5) इनमें से कोई नहीं
Q 10- (A) VHP announced its new date wise plan to build temple.
(B) People started to store essential commodities fearing curfew.
1) If A is the effect and B is its immediate and principal cause.
2) If A is the immediate and principal cause and B is its effect.
3) If A is an effect but B is not its immediate and principal cause.
4) If B is an effect but A is not its immediate and principal cause.
5) None of these
Q 10- (A) वीएचपी ने मंदिर के निर्माण के लिए तिथिकर नई योजना की घोषणा की।
(B) कर्फ्यू के भय से लोगों ने आवश्यक वस्तुओं को संघृत करना शुरू कर दिया है।
1) यदि कथन (A) प्रभाव और (B) उसका त्वरित और प्रमुख कारण है।
2) यदि कथन (A) त्वरित और प्रमुख कारण है और (B) उसका प्रभाव है।
3) यदि कथन (A) प्रभाव है लेकिन (B) उसका त्वरित और प्रमुख कारण नहीं है।
4) यदि कथन (B) प्रभाव है लेकिन (A) उसका त्वरित और प्रमुख कारण नहीं है।
5) इनमें से कोई नहीं
Answers:
Q 1) 5
Q 2) 5
Q 3) 2
Q 4) 4
Q 5) 1
Q 6) 2
Q 7) 2
Q 8) 5
Q 9) 2
Q 10) 4