1-Indian women''s team captain Rani Rampal became the first-ever hockey player world-wide to win the prestigious ''World Games Athlete of the Year'' award.
भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल विश्व की पहली हाकी खिलाड़ी बन गयी जिन्होंने प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता।
2-Seasoned diplomat Vinay Mohan Kwatra has been appointed as India's next envoy to Nepal, the Ministry of External Affairs announced.
अनुभवी राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को नेपाल में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है, विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की।
3-Tech giant Wipro Limited has announced that Chief Executive Officer and Managing Director Abidali Z Neemuchwala has decided to step down due to family commitments.
टेक दिग्गज विप्रो लिमिटेड ने घोषणा की है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अबिदाली जेड नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पद छोड़ने का फैसला किया है।
4-The commerce ministry has rolled back duty incentives to apparel and made-ups exports due to the introduction of taxes and levies rebate scheme RoSCTL.
वाणिज्य मंत्रालय ने कर और शुल्क छूट योजना आरओएससीटीएल लागू होने के कारण कपड़ा और गद्दे, चादर जैसे सामानों (मेड अप) पर दिये जाने वाले शुल्क प्रोत्साहन को वापस ले लिया है।
5-Veteran basketball player P Mathew Satya Babu died. Babu was 79.
भारतीय बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान पी मैथ्यू सत्य बाबू का निधन हो गया। बाबू 79 वर्ष के थे।
6-Bajaj Auto’s long serving Chairman Rahul Bajaj will step down from executive role to become a non-executive director. However, he will continue as the Chairman of the company with effect from April 1, 2020.
बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज कार्यकारी भूमिका से हटकर अब गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, वह 1 अप्रैल, 2020 से चेयरमैन के अपने मौजूदा पर बने रहेंगे।
7-The International Cricket Council (ICC) appointed seasoned media professional Anurag Dahiya, who launched Star Cricket, as its Chief Commercial Officer.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अनुभवी मीडिया पेशवर अनुराग दहिया को अपना मुख्य व्यावसायिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त किया।
8-Canada's Christine Sinclair became the all-time leading scorer in international football history as Canada crushed St. Kitts and Nevis 11-0 at the CONCACAF Olympic qualifying tournament in Brownsville, Texas.
कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर टेक्सास के ब्राउन्सविले में कोनकाकाफ ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सेंट किट्स एवं नेविस के खिलाफ टीम की 11-0 की जीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबाल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं।
9-Tata Motors announced the retirement of Ralf Speth as Executive Director and Chief Executive Officer of Jaguar Land Rover (JLR) at the end of his contract term in September.
टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक राल्फ स्पेथ के सेवानिवृत्त होने की घोषणा की। वह सितंबर में कंपनी के साथ अनुबंध खत्म होने पर पद से सेवानिवृत्त होंगे।
10-Noted social activist and feminist writer Vidya Bal died. She was 84.
जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता एवं नारीवादी लेखिका विद्या बाल का निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं।
11-The UN has appointed India's Gita Sabharwal, who has over two decades of experience in peace building and social policy, as the Resident Coordinator in Thailand.
संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय मूल की गीता सभरवाल को थाईलैंड में ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है, जिनके पास शांति निर्माण और सामाजिक नीति में दो दशकों का अनुभव है।
12-Noted Urdu poet Ajmal Sultanpuri died. He was 97.
जाने-माने शायर अजमल सुलतानपुरी का निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU