1-India and Norway signed a total of four memorandum of understanding (MoUs) in the field of research and higher education.
भारत और नॉर्वे ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।
2-Daniel arap Moi, a former schoolteacher who became Kenya's longest-serving president and presided over years of repression and economic turmoil fueled by runaway corruption, has died. He was 95.
केन्या के पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का निधन हो गया। पूर्व में स्कूल शिक्षक रहे मोई केन्या में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे और बेलगाम भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट एवं देश में कई वर्षों तक रहे दमन के माहौल में वह सत्ता के शीर्ष पर रहे। वह 95 वर्ष के थे।
3-Olympic medal hopeful and former world champion Mirabai Chanu bettered her own national record by lifting a total of 203kg to win the 49kg gold in the National Weightlifting Championships.
पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 49 किग्रा वर्ग में 203 किग्रा वजन उठाकर अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
4-Pramod Kumar Singh has been appointed as wholetime member (law), Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA).
प्रमोद कुमार सिंह को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का पूर्णकालिक सदस्य (विधि) नियुक्त किया गया है।
5-Teen star Manu Bhaker fired her way to double gold, coming up trumps in both the women''s 25m pistol and junior 25m pistol T2 trials at the National Shooting Trials for rifle and pistol disciplines.
युवा स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइफल और पिस्टल स्पर्धा के राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में महिला 25 मीटर पिस्टल और जूनियर 25 मीटर पिस्टल टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीते।
6-Insurance cover on bank deposits has been increased to Rs 5 lakh from Rs 1 lakh effective, the Reserve Bank of India (RBI) said in a statement.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में कहा, बैंक जमाओं पर बीमा कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
7-In order to safeguard women and young women, Uttarakhand Police has taken another concrete step to start a women's WhatsApp helpline service.
महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ने एक और पुख्ता कदम उठाते हुए महिला व्हाटसएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।
8 -Sri Lanka dropped the rendering of the Tamil-version of the national anthem from its Independence Day ceremony for the first time since 2016.
श्रीलंका ने अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय गान के तमिल संस्करण के प्रस्तुतीकरण को हटा दिया है। साल 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है।
9-Congress MLA and former Assam Assembly speaker Pranab Gogoi died. He was 84 .
असम में कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रणब गोगोई का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU